Anesthesiologist Kaise Bane: जानिए फुल जानकारी

इस आट्रिकल Anesthesiologist kaise bane के तहत आप को what is anesthesiologist, career in anesthesiology, How to become a anesthesiologist,  Education Qualification, work profile, entrance exam for anesthesiologist course, required skills, career scope, main institute and university, Top recruiters, salary  आदि के बारे में जानकारी दे रहे है। कई स्टुडेट को मेडिकल और हेल्थकेयर में जानें का इट्रेस्ट होता है। ये जानकारी उन कैंडिडेट के लिए अच्छी साबित हो सकती है जिन्हें इस करियर में के सपने संजोए है। उम्मीद करते है ये जानकारी आप को जरुर पंसद आएगी।

Anesthesiologist kaise bane

किसी भी ऑपरेशन या सर्जरी की प्रक्रिया जटिल होती है। जिसमें कई मेडिकल पेशेवर काम करते है । अनस्थीजिया (anesthesia) ग्रीक के दो शब्दों an और es-thesis से मिलकर बना है। an का मतलब ‘बगैर’ और es-thesis का मतलब ‘अहसास’ होता है यानी इसका मतलब हुआ कुछ महसूस नहीं होना। यह मेडिकल कोर्स की एक ब्रांच है जिसका इस्तेमाल मरीज के किसी अंग को सुन्न करने या उसे बेहोश करने के लिए किया जाता है।

बता दें कि एनेस्थेसियोलॉजिस्ट करियर ऑप्सन हाईडिमांड और सबसे ज्यादा भुगतान वाले पेशेवर में शुमार है। एनेस्थेसियोलॉजिस्ट सर्जरी की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट बनने (Anesthesiologist kaise bane) के लिए कई वर्षों की शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

What is anesthesiologist/ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट क्या है?

एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट एक मेडिकल डॉक्टर है जो एनेस्थिसियोलॉजी के मेडिकल फील्ड में माहिर है। ऑपरेशन थियेटर में मरीज का इलाज करने के लिए डॉक्टर की एक बड़ी टीम मौजूद होती है। लेकिन डॉक्टर्स की यह टीम तब तक अपना काम शुरू नहीं कर सकती, जब तक ऐनेस्थियोलॉजिस्ट (Anesthesiologist kaise bane) वहां पर मौजूद न हो।

ऐसे में ऑपरेशन या सर्जरी करते समय ऐनेस्थियोलॉजिस्ट के काम की शुरूआत तो ऑपरेशन से पहले ही शुरू हो जाती है। दरअसल, एक ऐनेस्थियोलॉजिस्ट मरीज को सही तरह से एनेस्थीसिया देता है ताकि बिना किसी दर्द से मरीज का इलाज हो सके। यह काम देखने में भले ही आसान लगे, लेकिन वास्तव में यह काफी कठिन होता है। एक छोटी सी चूक से मरीज के अंग प्रभावित हो सकते हैं और यही कारण है कि अलग से ऐनेस्थियोलॉजिस्ट की जरूरत पड़ती है।

एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉक्टर ओस्टियोपैथिक मेडिसिन (डीओ) की डिग्री या एक डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) करनी होती है। इन मेडिकल प्रोफेशनल को विशेष रूप से विभिन्न medical procedures और सर्जरी से पहले और दौरान पेशेन्ट को होने वाली मेडिकल ट्रीटमेंट  के दौरान प्रशिक्षित किया गया है।

एनेस्थेसियोलॉजिस्ट Anesthesiologist kaise bane जो एनेस्थेसियोलॉजिस्ट का उपयोग करता है, उसमें काफी अंतर होता है और इसमें सामान्य एनेस्थेसिया के लिए हल्के सुन्न करने वाले एजेंट शामिल हो सकते हैं। एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर, सर्जन, सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट और नर्स सहित अन्य चिकित्सा पेशेवरों के साथ एक टीम के रूप में काम करते हैं।

आप भी अगर मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं तो बतौर ऐनेस्थियोलॉजिस्ट ऐसा कर सकते हैं। जिसके लिए आप को इस लेख में इस महत्वपूर्ण करियर जानकारी मिल जाएगी।एनेस्थीसियोलॉजिस्ट को न केवल एनेस्थेटिक्स बल्कि फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी और अन्य क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित किया जाता है। जो सीधे रोगियों में एनेस्थेसिया को नियंत्रित करने और पूरे सर्जरी में उनकी निगरानी करने से संबंधित हैं।

Anesthesiologist work profile

एक ऐनेस्थियोलॉजिस्ट पेशेवर (Anesthesiologist kaise bane) का मुख्य काम मरीज को एनेस्थीसिया यानी बेहोश करने वाली मेडिसिन ठीक तरह से देना होता है। उसे इस बात का ध्यान रखना होता है कि मरीज को एनेस्थीसिया देते समय उसे किसी तरह का दर्द न हो, साथ ही वह ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया भी बिना दर्द के पूरी कर ले और उस दौरान उसके सभी अंग ठीक तरह से काम करे। इतना ही नहीं, एक ऐनेस्थियोलॉजिस्ट सर्जरी से पहले, उस दौरान व बाद में मरीज की ब्रीदिंग, हार्टरेट आदि की मॉनिटरिंग भी करता है।

How to become a anesthesiologist

अनस्थीजियोलॉजिस्ट बनने के लिए मेडिकल के सभी अहम विषयों पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी होती है। अनस्थीजियोलॉजी में व्यापक स्टडी और प्रैक्टिकल वर्क भी जरूरी है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम जैसे नीट या देश में राज्य स्तर पर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने होते है। जिससे की आप को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में कोर्स कर सकते है।

Education Qualification

  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
  • 12वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री करनी होती है।
  • एमबीबीएस डिग्री के बाद अनस्थीजिया में पोस्टग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Course

  • अनस्थीजिया में डिप्लोमा/ Diploma in Anesthesia
  • अनस्थीजिया में बैचलर ऑफ साइंस/Bachelor of Science in Anesthesia
  • बीएससी अनस्थीजिया टेक्नॉलजी/ Bachelor of Science in Anesthesia
  • बीएससी ऑपरेशन थिएटर एंड अनस्थीजिया टेक्नॉलजी/ BSC Anasthejia and Operation Theater Technique
  • बीएससी अनस्थीजिया एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्निक/ BSC Anasthejia and Operation Theater Technique
  • बीएससी मेडिकल टेक्नॉलजी/ BSC Medical Technology
  • अनस्थीजिया में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन/ Doctor of Medicine in Anesthesia
  • अनस्थीजियोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन/Doctor of Medicine in Anesthesiology
  • अनस्थीजिया में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा/Post Graduate Diploma in Anesthesia

यह भी पढ़ें:-MSc IT Kaise Kare: एमएससी आईटी कोर्स क्या है, जानिए पूरी जानकारी?

Mycology me career kaise banaye | माइकोलॉजी में करियर कैसे बनाएं | Make a Career in mycology

Required Skills

यह एक ऐसा करियर फील्ड है जो आप को कई तरह के स्कि होनी चाहिए।  चूंकि एक ऐनेस्थियोलॉजिस्ट को टीम के साथ मिलकर काम करना होता है, इसलिए आपको बतौर टीमवर्क काम करना आना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको अपने कार्य की सटीक जानकारी होनी चाहिए। आपकी एक छोटी सी भूल मरीज के जीवन पर भी भारी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त आपको हमेशा खुद को अपडेट रखने के लिए सेमिनार आदि भी जरूर अटेंड करने चाहिए। इसके आलावा यहां नीचे दी गई स्किल भी होनी चाहिए।

  • Communication skills
  • Compassion
  • Detail oriented
  • Dexterity
  • Leadership skill
  • Organizational skills
  • Patience
  • Physical stamina
  • Problem-solving skills

Main institute and university

  • अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला/ Agartala Government Medical College, Agartala
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यूपी/ Aligarh Muslim University, U.P
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली/ All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
  • अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, कोच्चि/ Amrita Institute of Medical Sciences and Research Center, Kochi
  • आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे/Armed Forces Medical College, Pune

Career scope 

अनस्थीजियोलॉजिस्ट (Anesthesiologist kaise bane) के लिए करियर के काफी अवसर हैं। उनको मेडिकल यूनिवर्सिटी या स्कूल, पब्लिक सेक्टर, स्पेशलिटी हॉस्पिटल या किसी फिजिशियन के ऑफिस में जॉब मिल सकती है। सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर हेल्थ क्लीनिक, ग्रामीण हेल्थ केयर सेंटर आदि में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। ऑपरेशन के दौरान उनका रोल काफी अहम होता है। इसके अवाला एक प्रोफेशनल ऐनेस्थियोलॉजिस्ट  मेडिकल शिक्षण संस्थानों में भी बतौर लेक्चरर भी आप काम कर सकते हैं।

Job Profile

  • अनस्थीजियोलॉजिस्ट असिस्टेंट/Anesthesiologist assistant
  • सर्टिफाइड रजिस्टर्ड नर्स अनस्थीटिस्ट/Certified Registered Nurse Unstatist
  • अनस्थीजिया टेक्निशियन/Anesthesia technician
  • मेडिकल कंसल्टेंट/Medical consultant
  • सर्जन/The surgeon
  • क्लिनिकल असोसिएट/Clinical associate
  • अनस्थीटिस्ट/पीडिएट्रिशियन/Anesthetist / Pediatrician
  • असोसिएट कंसल्टेंट/Associate Consultant

Salary

खासकर इस करियर ऑप्सन में आप को बेहतर सैलरी मिल सकती है। सैलरी कई फैक्टर पर डिपेंड करती है। इस फील्ड में काफी आकर्षक सैलरी मिलती है। भारत में शुरुआती सैलरी 20 से 30 हजार रुपये हर महीने मिलती है। अनुभव के बाद काफी कमा सकते हैं।