Product Manager Kaise Bane

Product manager kaise bane:  आप ने अब तक कई प्रोडक्ट यूज किए होगें और अपने एक्पीरियन्स भी शेयर किए होंगें और यहां तक आप को कई ब्रांड्स के तो स्लोगन भी आपको याद होंगे। एक प्रोडक्ट को मार्केट में लाने से पहले टीम को कड़ी मेहनत करती पड़ती है। इस टीम में प्रोडक्ट मैनेजमेंट की बड़ी भूमिका है। अगर आप क्रिएटिव और इनोवेटिव सोच रखते हैं, आपकी प्लानिंग स्किल कमाल की है, तो आप के लिए प्रोडक्‍ट मैनेजर्स करियर ऑप्सन अच्छा साबित हो सकता है।

सबसे पहले आप को बतातें इस ब्लॉग में Product Manager Kaise Bane / प्रोडक्ट मैनेजर कैसे बने, के तहत What is Product Management, how to make career in Product Management, Product Management course, career scope in Product Management, job profile in Product Management, आदि के बारे में हम जानने वालें है।

How to make career in Product Management?

बाजार में कई न्यू प्रोडक्ट आते ही लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। यहां तक की कई ब्रांड्स के तो स्लोगन भी आपको याद होंगे। दरअसल, इस सबके पीछे प्रोडक्ट मैनेजमेंट की बड़ी भूमिका है। एक प्रॉडक्ट के बनाने से लेकर ग्राहक तक पहुंचने तक में एक प्रॉडक्ट मैनेजर का अहम भूमिका होता है।

एक प्रोडक्ट मैनेजर प्रोफेशनल कस्टमर का मूड बहुत अच्छी तरह समझते हैं। उनमें प्रोडक्ट की ब्रांडिंग स्किल कमाल की होती है। यूं कहें कि इनकी देखरेख में ही नए-नए प्रोडक्ट बनते और लॉन्च होते हैं। यही वजह है कि कंपनियों के ब्रांड डेवलपमेंट विंग में इन दिनों यह जॉब ‘इन डिमांड” है। अगर आप को लगता है इस फील्ड में कुछ कर सकते है। तो आप भी इस फील्ड में जानें की  सोच सकते है।

प्रोडक्ट मैनेजमेंट में अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिसमें कड़ी मेहनत करती है। ये भी जरुरी नहीं है आप के तैयार किया गया मार्केट में प्रोडक्ट सक्सेस हो ही जाएगा। एक बार में आप प्रोडक्ट सक्सेस हो जानें के बाद समय-समय पर उसमें कस्टमर फीडबैक, आदि तरीके से बदलाव और अपडेट किया जा सकता है।

What is Product Management

प्रोडक्ट मार्केट में आने से पहले कई प्रक्रिया (Product Manager Kaise Bane) से गुजरता है। किसी भी प्रोडक्ट के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट एक बिजनेस के लिए एक आवश्यक  function है जो एक प्रोडक्ट को आगे ले जानें के लिए और प्रॉफिटेबल प़्रोडक्ट या सर्विस के प्रोडक्शन के लिए जिम्मेदार product life cycle (PLM) के सभी स्टेप से संबंधित है। Product lifecycle management (PLM) में लोगों, डेटा, प्रोसेस और Business systems को एकीकृत करने के लिए जिम्मेदार है।

प्रोडक्ट मैनेजमेंट मुख्य रूप से प्रोडक्शन और ब्रांडिंग से जुड़ी फील्ड है। प्रोडक्ट मैनेजर का काम प्रोडक्ट प्लानिंग, रिसर्च, क्रिएशन, डिजाइनिंग,  प्रोडक्ट लॉन्चिंग, मैन्युफेक्चरिंग, पैकेजिंग, लेवलिंग सेल्स और मार्केटटिंग संबंधी प्रक्रियाओं को देखना होता है। इनका मुख्य काम होता है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में बनाए रखने के लिए या नए प्रोडक्ट के लिए होता है।

ये भी पढ़ें-

Career in food technology: फूड टेक्नोलॉजी में कैसे बनाए करियर?

CGPA kya hai: Convert CGPA to Percentage in hindi

Lexicographer Kaise Bane; How to become Lexicographer?

CBI Officer Kaise Bane : How to Become a CBI Officer ?

कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager Kaise Bane) आम तौर पर दो तरह की जिम्मेदारियां निभाते हैं। पहला, कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बाजार में बनाए रखना और दूसरा, नए प्रोडक्ट या सर्विसेज विकसित करना। ऐसे प्रोफेशनल्स को कंज्यूमर रिसर्च और मार्केट रिसर्च की भी अच्छी समझ होती है।कैडिडेंट प्रोडक्ट मैनेजर  के तौर पर अपनी शुरुआत करके अनुभव प्राप्त करने के बाद Product Management Director की पोस्ट तक पहुंच सकते है।

 Skills / स्किल

कंपनियों में (Product Manager Kaise Bane) यह एक जिम्मेदारी भरा पद है। आइडिएशन और प्लानिंग इनके करियर का अहम हिस्सा होते हैं। इसलिए कैडिडेंट को क्रिएटिव और इनोवेटिव सोच का होना जरूरी है। वे मैथ्स और फाइनेंस की अच्छी स्किल रखते हों। इंफॉर्मेशन फिल्टरिंग के लिए एनालिटिकल एबिलिटी होनी चाहिए। टीमवर्क, लीडरशिप, कम्युनिकेशन स्किल और मार्केट ट्रैंड की समझ भी जरूरी है।

Product Manager Kaise Bane

प्रोडक्ट मैनेजमेंट काफी डिमांडिंग करियर (Product Manager Kaise Bane) ऑप्शन है। इस फील्ड में 12 वीं या ग्रेजुएशन के बाद करियर बनाया जा सकता है। इसमें आप एमबीए से लेकर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स कर Product Manager बन सकते हैं। एमबीए की अवधि 2 बर्ष और डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा 1 से 2 साल तक के होते हैं। जिनको किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट कर सकते हैं। एमबीए और पीजी डिप्लोमा के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

प्रोडक्ट मैनेजमेंट में यूपी और पीजी प्रोग्राम के लिए कोर्स  में विभिन्न संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए, कैडिडेंट को कुछ पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है।

P.G- इस कोर्स में विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।

U.G- Science, Arts, Commerce, Business Administration या अन्य किसी बेंकग्राउड के कैडिडेंट इस पीजी पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए पात्र हैं। हालांकि, उन्हें Entrance Exam देने की आवश्यकता हो सकती है।

Course in Product Management

MBA in Product Management
MBA in Brand Management
PG Diploma in product Management
PG Diploma in Brand Management
Diploma in Product Management
PG Diploma in Product and Operations Management
PG Diploma in Product and Material Management
BTech in Production and Industrial Engineering
BE in Production Engineering
BTech in Production Engineering

Top Institute and university

  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई, हैदराबाद,
  • मुम्बई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली
  • नेसनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई
  • यूनिवर्सिटी ऑफ अन्ना, चेन्नई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट उड़ीसा
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनिंग, पुणे
  • बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी, उड़ीसा

Salary

प्रोडक्ट मैनेजमेंट (Product Manager Kaise Bane) एक हाई पेइंग फील्ड है। एंट्री लेवल पर असिस्टेंट मैनेजर जैसे पदों के लिए 30 हजार से 40 हजार रुपए की सैलरी प्रति माह आसानी से मिल जाती है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद बतौर प्रोडक्ट मैनेजर इनकी सैलरी 1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाती है।

Career Pedia को उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई  जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई भी सवाल, सुझाव या इस लेख में कोई त्रुटि रह गई है तो हमे कॉमेंट और Email कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page Linkdin page, Instragram और  Telegram channel पर जुड़ सकते है। वहां से करियर जानकारी के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पा सकते है। धन्यवाद !!