SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025: एसबीआई घर बैठे दे रहा 5,916 रुपये, इस योजना में करें निवेश!

SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025. देश में इन दिनों सुरक्षित और शानदार रिटर्न पानी के लिए लोग फिक्स डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाते हैं। खास तौर पर राष्ट्रीयकृत और सरकारी बैंकों में लोग निवेश करने की ऑप्शन सर्च कर रहे हैं। जिससे भारतीय स्टेट बैंक में कभी सोचा भी नहीं होगा. कि ₹400 वाली स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम जबरदस्त पॉपुलर हो जाएगी। क्योंकि एसबीआई ने नौकरी कम समय में इसमें निवेश करने का ऑप्शन दिया था। लेकिन स्कीम में लोगों को पैसा लगाने की पापुलैरिटी देखते हुए इसकी डेट अब 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है।

यहां पर बात कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक की 400 दिनों (SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025) वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट  स्कीम अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojna FD Scheme) के बारे में जो डेट लाइन खत्म होने से पहले ही बैंक में उसे और भी आगे बढ़ा दिया है। जिससे आप निवेशक 31 मार्च 2025 तक इसमें पैसा लगा सकते हैं।

SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025 में ब्याज

याद दिला दें कि कोरोना काल में महंगाई चरम होने पर आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार इजाफा करते हुए लोगों पर बोझ बढ़ाया था। हालांकि देश के बैंकों ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर की बढ़ोतरी कर ग्राहकों को राहत दी। एसबीआई अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025) के तहत 400 दिनों में इस स्पेशल एफडी पर आप ग्राहकों को  ग्राहकों को 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। जबकि सीनियर सिटीजंस को7.60 फीसदी से फायदा होता है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 साल 600% का रिटर्न! अब हो गया मल्टीबैगर शेयर के लिए बड़ा ऐलान, जानिए PC Jeweller Share UpdateGoogle Winter Internship January 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप अवसर, मिलेगी 16.8 लाख तक सैलरी, करें अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक की स्कीम शुरू से ही पॉपुलर रही है। इसमें निवेश की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके पीछे की वजह है कि सिर्फ 400 दिनों में ब्याज मिलना। जो अब ग्राहक 31 मार्च 2025 तक लाभ उठा सकते हैं। आपके यहां पर बता रहे हैं कैसे आप ₹100000 पर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। जिससे आपको कहीं भटकना न पड़े क्योंकि लोग शेयर बाजार में जोखिम वाली निवेश की ओर बढ़ रहे हैं और यहां पर नुकसान उठाकर अपने पैसे को नुकसान कर रहे है। इससे बढ़िया है कि आप ता फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025 में हो जाएगें मालामाल

अगर आम नागरिक Amrit Kalash Yojna FD Scheme में एक लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 7,100 रुपये  ब्याज के रुप में मिलेगें, तो यहां पर वरिष्ठ नागरिक एगर 1 लाख निवेश करते हैं, तो 7,600 रुपये मिलेगा। बैंक की यह स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा. अमृत कलश स्पेशल FD में दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रिक्शा के दाम में आई गई New Maruti Alto 800, खरीदने से होगा ढेर पैसा सेवप्लैटिना को सबक सिखाने आ गई New Hero Dawn 125 Bike, कीमत माइलेज जान उड़ जाएंगे होश!

ऐसे हर महीने होगी 5,916 रुपये की कमाई

अगर कोई योजना में 10 लाख रुपये का इन्वेस्ट करता है, तो सालाना उसे ब्याज से 71,000 रुपये की कमाई होगी। जिससे महीने की कमाई देखो तो 5,916 रुपये की इनकम होगी, तो वही सीनियर सिटीजंस को और भी हर महीने 6,333 रुपये मिल सकते हैं।