Google Winter Internship January 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप अवसर, मिलेगी 16.8 लाख तक सैलरी, करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Winter Internship January 2025. कैसा लगे की जिस माध्यम से आप इस लेख को पढ़ रहे हैं। यानी कि जिस सर्च इंजन से इस लेख पर आए हैं तो उसे कंपनी में इंटर्नशिप का करने का खास मौका मिल जाए। जी हां गूगल इन दिनों इंटर्नशिप अवसर प्रदान कर रहा है। जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट के लिए बड़ा मौका है।

अगर आप भी ऐसे स्टूडेंट के लिस्ट में शामिल है। जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और कहीं इंटर्नशिप की तलाश में है। तो आपको गूगल इंटर्नशिप  का खास अवसर दे रहा है। हम आपको गूगल में इंटर्नशिप करने से संबंधित जबरदस्त जानकारी दे रहे हैं। जिससे आप यह मौका बिल्कुल ना गवाएं।

गूगल में इंटर्नशिप करने का मौका (Google Winter Internship January 2025)

आप को दुनिया की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का बेहतर मौका मिल सकता है। ऐसे स्टूडेंट जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और इंटर्नशिप के अवसर देख रहे हैं। तो गूगल आपको मौका दे रहा है। गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है।

जिससे यहां पर गूगल विंटर इंटर्नशिप जनवरी 2025 (Google Winter Internship January 2025)शुरू होने वाली है। जो यहां पर Google Winter Internship January 2025 के बारे में जरूरी डिटेल्स बताई गई है।  यह इंटर्नशिप 22 से 24 वीक के लिए होगी। जिससे Google Winter Internship January 2025 में आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

Google Winter Internship January 2025 में पात्रता शर्तें

गूगल इंटर्नशिप के आवेदन करने के लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता है। क्योंकि यहां पर कुछ पात्रता शर्तें रखी गई है। जिसे पूरा करते हैं तभी आप आवेदन कर सकते हैं। गूगल इंटर्नशिप के लिए आप अक्टूबर में अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर कुछ शैक्षिक योग्यता की मांग की गई है। जो इस प्रकार है।

ये भी पढ़ें-Corn Flakes Business: डेली करें 4000 हजार कमाई! 2025 में चलने वाला गजब का बिजनेस आइडिया

Electricity Bill Zero Tips: सरकारी योजना से करें बिजली बिल जीरो! हर महीने होगी तगड़ी सेविंग, जानिए

कैंडिडेट एसोसिएट बैचलर या मास्टर डिग्री प्रोग्राम में पढ़ रहा हूं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट को पास सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित तकनीक फील्ड में ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस हो।

स्टूडेंट को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आता हो। इसके अलावा कुछ इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोडिंग का अनुभव का एक्सपीरियंस भी जरुरी है। जिसमें C, C++, Java, JavaScript, Python है।

Google Winter Internship January 2025 में सैलरी

ध्यान रहे की दुनिया इंटरनेट के मामले में गूगल एक बड़ी कंपनी है। जिससे इंटर्नशिप में सिलेक्टेड कैंडिडेट को अच्छी खासी सैलरी मिलती है। अगर आप मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करने की इच्छा रखते हैं तो आपको गूगल के साथ अच्छा अनुभव मिल सकता है। क्योंकि कंपनी में वर्क कल्चर काफी बेहतर रहता है और इंटर्नशिप करने वाले कैडिडेंट को को अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है।

गूगल में इंटर्नशिप करने वाले कैंडिडेट को महीने में 60,000 से 70,000 रुपए ऑफर किए जाते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है। कि गूगल में सैलरी आपका पद और विभाग पर निर्भर करती है। तो वही ऑनलाइन ग्लासडोर पर दी गई जानकारी के अनुसार गूगल में इंटर्नशिप करने वाले कैंडिडेट का  पैकेज 10.6 लाख-16.8 लाख  के बीच होता है।

Google Winter Internship January 2025 आवेदन

गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए आपको पहले से ही कुछ जरूरी चीजों को ध्यान में रखना है। इसमें सीवी रिज्यूम को अपडेट करें। पहले से ही कवर लेटर तैयार रखें जो इंग्लिश लैंग्वेज में होना चाहिए। इसके साथी अन्य कोई दस्तावेज की मांग की जा सकती है। आवेदन के लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा।

  • सबसे पहले इस लिंक से गूगल करियर के रिज्यूम क्षेत्र में से भी अपलोड करें।
  • अगर आपसे आपके पास कोई जरूरी और भी सर्टिफिकेट है जो कोडिंग से संबंधित है तो भी अपलोड या फिर उसकी जानकारी दें।
  • जरूरी उच्च शिक्षा के बारे में डिटेल्स भरें।
  • अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो सभी डिग्री के बारे में जानकारी दें।
  • इसके बाद आपको और भी जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी ।

गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करने पर आपको भारत में ही गूगल ऑफिस में किसी में काम करने का मौका मिल सकता है। बता दे की बेंगलुरु हैदराबाद में कंपनी के ऑफिस है। जहां आपको सिलेक्शन होने पर बुलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Cotton Buds Business Kaise Kare: नौकरी के साथ शुरू करें ये धाकड़ बिजनेस, पहले दिन से हजारों में कमाईTRAI New Rule On SIM Card: TRAI का ये नया नियम सिम युजर्स को कर देगा खुश!