सिर्फ 1 साल 600% का रिटर्न! अब हो गया मल्टीबैगर शेयर के लिए बड़ा ऐलान, जानिए PC Jeweller Share Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PC Jeweller Share Update. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए ऐसे जबरदस्त स्टॉक मिल जाते हैं। जो काफी कम समय में ही मोटा रिटर्न दे देते हैं। जिससे यहां पर आपको शेयर बाजार से जानकारी से अपडेट रहना चाहिए। आपको बता दे कि ऐसे कई स्टॉक है। जो मल्टीबैगर बन निवेशकों को मालामाल कर रहे है।

जिसमें से ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वैलर के शेयर अच्छे खासे उड़ान पर है। कंपनी का शेयर मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को 5% के अपर सर्किट के साथ 186.8 रुपए के के स्तर पर पहुंचा। जिससे आज यानी कि मंगलवार को कंपनी का शेयर ने 52 हफ्ते का एक नया हाई भी बन गया है।

कंपनी के शेयर उछाल के पीछे ये है बड़ी वजह

ध्यान देने वाली बात है कि पिछले 1 महीने में पीसी ज्वेलर्स का स्टॉक खरीद 73 परसेंट से तेजी देखने को मिली है। तो वही कंपनी के शेयर उछाल के पीछे बड़ी वजह है। इस कड़ी में निवेशकों को मालामाल करने में करने के लिए कंपनी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें-Google Winter Internship January 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप अवसर, मिलेगी 16.8 लाख तक सैलरी, करें अप्लाई

Top Futuristic Business Ideas for 2025: भविष्य के ये बिजनेस जो आप को बनाएगें अमीर, जानें

जो हर निवेशक को जरूर जानना चाहिए। ऐसे निवेशक जो ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स में अपना निवेश किए हैं। तो आपके लिए बहुत ही जबरदस्त अपडेट आ गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि पीसी ज्वेलर्स स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

पीसी ज्वेलर्स ने किया बड़ा ऐलान

ध्यान देने वाली बात है, कि कंपनी अब 1:10 के रेशियो में शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। जिससे कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान करते रहते हैं। तो लेटेस्ट अपडेट के बारे में जरूर जानकारी रखें

तो वहीं पीसी ज्वेलर्स के मामले में स्टॉक स्प्लिट करने की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं  हुई है। कंपनी ने शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि जल्दी रिकॉर्ड डेट की अनाउंसमेंट की जाएगी।

पीसी ज्वेलर्स शेयर का हाल

हम यहां पर पीसी ज्वेलर्स शेयर का हाल की बात करें तो पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयरों में पिछले एक साल में 613 पर्सेंट से उछाल देखा गया है।

  • पीसी ज्वेलर्स शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 26.19 रुपये पर था
  • कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 186.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
  • जिससे पीसी ज्वैलर के शेयरों में 271 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
  • 6 महीने में ज्वैलरी कंपनी के शेयर 231 पर्सेंट उछल गए हैं।

हम यहां पर 52 हफ्ते हाई लेवल और लो लेवल की बात करें, तो पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 186.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.45 रुपये है।

ये भी पढ़ें-Mutual Fund Agent kaise bane: How to become a Mutual Fund Agent

Gold silver 28 Sep Price: सोने, चांदी के कीमतों बड़ी हलचल! जानिए ताजा रेट

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। जिससे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से बात करें।