प्लैटिना को सबक सिखाने आ गई New Hero Dawn 125 Bike, कीमत माइलेज जान उड़ जाएंगे होश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Hero Dawn 125 Bike. अगर आप हीरो कंपनी की बाइक खरीदने की चाहत रखते हैं। तो आपके लिए यह जबरदस्त बाइक मार्केट में एंट्री करने वाली है। जिसकी हम यहां पर बात कर रहे हैं। हीरो डॉन 125 (New Hero Dawn 125 Bike)विंटेज बाइक की बारे में। जो नए अवतार में फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही है। भारतीय बाजार में बाइकों का जमावड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिससे हीरो कंपनी भी पीछे नहीं है यहां पर आपको बताते हैं आने वाले बाइक के कुछ विशेष विशेषताओं और कीमत के बारे में…

New Hero Dawn 125 Bike का लुक और डिजाइन

हीरो कंपनी पुराने डिजाइन में इस बाइक को अपडेट कर ग्राहकों को लुभाने का काम करने वाली है। जिससे हम यहां पर हीरो डॉन 125cc (New Hero Dawn 125cc Bike) में गोल हेडलैंप है जिसके दोनों तरफ काउल नहीं है, लगेज कैरियर और एलॉय व्हील्स हैं।

ये भी पढ़ें-सिर्फ 1 साल 600% का रिटर्न! अब हो गया मल्टीबैगर शेयर के लिए बड़ा ऐलान, जानिए PC Jeweller Share Update

आप को बता दें कि देश में टेल-पीस और साइड काउल सुपर स्प्लेंडर के समान हैं। अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर, बाइक में बॉडी ग्राफिक्स और ब्लैक एलॉय व्हील्स की बदौलत स्टाइल के साथ एक सरल और खास है। इसमें फुल क्रोम फ्रंट मडगार्ड और क्रोम एग्जॉस्ट पाइप है।

New Hero Dawn 125 Bike के खास फीचर्स

 इस बाइक में फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडियो मीटर और हैलोजन हेडलाइट मिलती है। बाइक में एलईडी ब्रेक लाइट के साथ-साथ एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम में एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस फीचर्स दे सकती है।

New Hero Dawn 125 Bike का ऐसा ऐसा है माइलेज

हीरो कंपनी हीरो डॉन 125cc के इंजन और माइलेज की बात करें तो अभी शुरुआती दौर में कम जानकारी सामने आ रही है जिससे लग रहा है कि कंपनी 125 सीसी सेगमेंट में इस बाइक का इंजन लाने वाली है जो 14 एचपी की पावर जो 3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, इसके साथ ही कंपनी इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दे सकती है।

बाइक में 11 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक हुआ जो आराम से 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम होगा। यह बाइक छोटे-मोटे बिजनेस और घर ऑफिस के कामकाज के लिए बढ़िया बाइक साबित होने वाली है।

New Hero Dawn 125 Bike कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो अभी इस बाइक को जो भी खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 80000 से 90000 के बीच में हो सकती है। वही कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजारों में ग्राहकों के लिए स्टाइलिश डिजाइन और आरामदायक सीट के तौर पर पेश करेगी।