Gaming Me Career
आज के समय में गेमिंग इंडस्ट्री बूम (Gaming Me Career) पर है। शायद आप ने कुछ सालों पहले नहीं सोचा होगा की गेमिंग इंडस्ट्री में इतना तेजी से उछाल आएगा। एक गेम को लॉन्च करने से पहले कई प्रक्रिया से गुजरता है। तभी ये लाखों, करोड़ों यूजर पर अपने छाप छोड़ता है। अगर आप गेमिंग enthusiast हैं तो आप भी कई गेम के नाम जरुर जानतें है।
ये भी पढ़ें-Fund Manager Kaise Bane: फंड मैनेजर बनकर हर महीने कमाएं लाखों, जानिए
Dermatologist Kaise Bane: जानिए डर्माटोलॉजिस्ट कैसे बनें? फुल जानकारी
अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है और दिन-रात आप गेम खेलने में लगे रहते है तो क्यों ना आप अपनी इस हॉबी को करियर के रूप में अपना लें, गेमिंग इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में पेशेवरों का काफी मांग बढ़ी है। आज के समय चीजे हाइटेक हो रही है। टेक्नोलॉजी के वजह से हर सेक्टर में बदलाव आ रहें है। जिससे लोग आउटडोर गेम की बजाए इंडोर गेम खेलना पसंद कर रहे है।
वीडियो गेम आधुनिक समय में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रमुख साधन बन गया है। जिससे गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है । क्या आप के अंदर गेम (Gaming Me Career) के प्रति कुछ करने की ललक और जुनून है, तो बेशक इस फील्ड में जा सकतें है। अगर आप Gaming में Career बनाने काम मन बना चुकें है। इस बारें में जानिए फुल जानकारी के लिए इस ब्लॉग को लास्ट तक जरुर पढ़ें।
Gaming में Career कैसे बनायें, जानिए फुल जानकारी?
गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Me Career) एक तरीके से यह टेक्नॉलॉजी और क्रिएटिविटी का एक अद्भुत मिश्रण है। जिससे इस फील्ड में यानि की एक गेम को तैयार करने में बड़ी टीम का हाथ होता है। तब जाके फाइनल प्रोडक्ट यानि की कोई गेम तैयार होता है। खास बात यह है कि गेमिंग सेक्टर में आप को कई करियर प्रोफाइल मिलतें है। जिसमें आप का मन हो उसमें जा सकते है।
जैसे- गेम एनिमेटर, गेम प्रोड्यूसर, ऑडियो इंजीनियर, क्रिएटिव डायरेक्टर, गेम डिजाइनर, गेम प्रोग्रामर, आदि है। हालांकि इसससे पहले आप को गेमिंग में कोर्स करना पड़ेगा। और आप के अंदर एक अच्छी स्किल सेट होनी चाहिए।
गेमिंग Entertainment इंडस्ट्री का सबसे बड़ा (Gaming Me Career) वर्ग है। देश में गेमिंग बिजनेस वर्तमान में लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। चीन के बाद में भारत सबसे बड़ी आबादी देश में है। ऐसे में भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है। इसके चलते देश में गेमिंग इंडस्ट्री के अच्छा स्कोप है।
भारत में वर्तमान में 430 मिलियन से (Gaming Me Career) अधिक मोबाइल गेमर्स हैं और इस संख्या में साल 2025 तक 650 मिलियन तक का उछाल आने की उम्मीद है। वर्तमान में गेमिंग सेक्टर में मोबाइल गेमिंग का दबदबा है। मोबाइल गेमिंग देश में मौजूदा 1.6 बिलियन डॉलर के गेमिंग मार्केट में 90 फीसदी से अधिक का योगदान देता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 400 से अधिक गेमिंग कंपनियां हैं जिनमें इंफोसिस लिमिटेड, हाइपरलिंक इंफोसिस्टम, एफजीफैक्टरी, जेनसर टेक्नोलॉजीज, सोनी कंप्यूटर एंटरटेनमेंट, गेमलोफ्ट, यूबीसॉफ्ट, रॉकस्टार गेम्स, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स गेम्स आदि भारत और विदेशों में शीर्ष गेम डिजाइनिंग कंपनियां हैं।
Gaming में Career कैसे बनायें, जानिए स्टेप बाई स्टेप
ऐसे कई विवि, प्राइवेट संस्थान हैं जो गेमिंग पर आधारित कोर्स करवाते है। आप 12वीं पास करने के बाद इसके सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
Courses in Gaming
ऐसे स्टूडेंट तो गेमिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहतें तो इस फील्ड में जाने के लिए 10वीं या 12वीं पास करने के बाद Diploma and Certificate Courses कर सकतें है। इसके आलावा यूजी, पीजी से लेकर पीएचडी कर सकतें है। तो चलिए आप को बतातें Courses in Gaming के बारे में…
Diploma Courses in Game Designing
गेमिंग के फील्ड में करियर बनाने के लिए आप 12वीं पास करने के बाद Diploma and Certificate Courses कर सकतें है।
- Certificate course in Game Art & Design
- Diploma in Production Gaming
- Diploma in Game Design and Integration
- Diploma in Game Programming
- Diploma in Animation, Gaming and Special Effect
- Diploma in Game Development
- Diploma in Game Design (DGD)
- Advanced Diploma in Game Art & 3D Game Content Creation
- Advance Diploma in Game Programming
- Advance Diploma in Game Design and Development Application
Undergraduate Courses
गेमिंग के सेक्टर में करियर बनाने के लिए आप Undergraduate Courses कर सकतें है।
- B.Sc. Animation & Gaming
- Bachelor of Science in Animation Game Design and Development
- Bachelor of Arts (BA) in Animation & Computer Graphics
- Bachelor of Arts (BA) in Digital Filmmaking & Animation
- Bachelor of Science (B.Sc.) in Graphics, Animation & Gaming
- Associate of Applied Arts and Sciences- Game Art and Design
- BSc (Hons) Games Development
- BA (Hons) Games Designing
- Bachelor of Creative Media Production (Game Development)
- Bachelors in Media Animation & Design (BMAD)
- B.Tech in Computer Science and Game Development
- BA in Animation & Computer Graphics
- BA in Digital Filmmaking & Animation
- BSc. in Graphics, Animation & Gaming
UG Game Design Courses: Admission Process
यूजी गेम डिजाइन कोर्स में (Gaming Me Career) प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो बैचलर गेम डिज़ाइन कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया मेरिट बेस पर होती है। कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
Master’s Courses in Game Designing
- Master’s in Computer Graphics and Game Technology
- MFA in Game Design
- MA in Interactive Design and Game Development
- Master of Science (M.Sc.) in Multimedia and Animation
- Integrated M.Sc. in Multimedia & Animation with Game Art & Design
- M.Sc (Animation & Gaming)
ये भी पढ़ेंCloud Computing Kya Hai: जानिए क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग के बारें में सबकुछ?
Dermatologist Kaise Bane: जानिए डर्माटोलॉजिस्ट कैसे बनें? फुल जानकारी
Gaming में Top 10 Career Options
गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) का कोई कोर्स करने के बाद आप प्रमुख तौर पर इन क्षेत्रों में नौकरी हासिल कर सकते हैं इन दिनों इस इंडस्ट्री के ये करियर ऑप्शंस (Career Options) काफी डिमांड में हैं-
- गेम एनिमेटर (Game Animator)
- गेम प्रोड्यूसर (Game Producer)
- ऑडियो इंजीनियर (Audio Engineer)
- क्रिएटिव डायरेक्टर (Creative Director)
- गेम डिजाइनर (Game Designer)
- गेम प्रोग्रामर (Game Programmer)
- गेम आर्टिस्ट (Game Artist)
- लीड आर्टिस्ट (Lead Artist)
- गेमिंग राइटर (Gaming Writer)
- गेम टेस्टर (Game Tester)
Top Universities
डिजिटल चॉकलेट, बैंगलोर
इंडिया गेम्स, मुंबई
माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक्स
क्रियेटिव मेंटर्स एनिमेशन एंड गेम्स कॉलेज, हैदराबाद
भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे
आईपिक्सियो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर
एनिमास्टर अकादमी – एनिमेशन में उत्कृष्टता के लिए कॉलेज, बैंगलोर
एनिमेशन और गेमिंग अकादमी, नोएडा
माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक (एमएएसी), मुंबई
एरिना एनिमेशन, नई दिल्ली
ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स, बैंगलोर
एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गेमिंग एंड एनिमेशन, बैंगलोर
गेमिंग और एनिमेशन का वैश्विक संस्थान – GIGA
ईडन एनिमेशन एंड गेमिंग एकेडमी, बीकानेर
Gaming Top recruiters
- RV Technologies Software Pvt. Ltd
- Cappermint Technologies Software Pvt. Ltd
- GameAnax Studio Pvt. Ltd
- CreatioSoft
- BrillMindz Technologies
- BuildBox Developer
- Rockstar
- Gameloft
- Dx Minds
- Ingenuity gaming
- Hyperlink InfoSystem
- TIMUZ
- Scientific Games
- Logic Simplified
- Next Big Technology
- Nimbllechapps Pvt. Ltd.
सैलरी
देश में कई इंटरनेशनल गेम कंपनियां (Gaming Me Career) अपने सेटअप लगा रही है। ऐसे में आप को जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही भारत में गेमिंग इंडस्ट्री में जॉब की कमी नही है। देश में, एक वीडियो गेम डिजाइनर का औसतन सैलरी लगभग 4.5 लाख रुपये सालाना है। कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद आपको बढ़ने लगती है।