Fund Manager Kaise Bane: फंड मैनेजर बनकर हर महीने कमाएं लाखों, जानिए - Careerpedia

Fund Manager Kaise Bane: फंड मैनेजर बनकर हर महीने कमाएं लाखों, जानिए

Fund Manager Kaise Bane. क्या आप को फ़ंड के बारे में जानना पढ़ना अच्छा लगता है क्या आप ने 12वीं में कॉमर्स, फाइनेंस, इकोनॉमी की पढ़ाई की है तो आप के लिए fund manager kaise bane  करियर ऑप्सन अच्छा साबित हो सकता है। म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में फंड मैनेजर (fund manager kaise bane) का रोल बहुत ही अहम होता है। फंड मैनेजर ही किसी भी फंड हाउस का चेहरा होता है। आप को बता दें कि फंड मैनेजर की साख पर ही निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई निवेश करता है।

आज के इस लेख fund manager kaise bane के तहत आप को fund manager kaise bane, What is fund manager , How to become a fund manager,  Education Qualification, work profile, required skills, career scope, main institute and university, Top recruiters, salary  के बारे में जानकारी दे रहे है उम्मीद करते है की ये पोस्ट आप को जरुर पंसद आने वाली है।

Fund Manager Kaise Bane

शेयर बाजार का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनियों या फिर फंड हाउस में कई प्रोफेशनल काम करते है। इन्हीं में से फंड मेंनेजर की एक पोस्ट होती है। म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में फंड मैनेजर का रोल बहुत ही अहम होता है। वह ही किसी भी फंड हाउस fund manager kaise bane का चेहरा होता है। फंड मैनेजर की साख पर ही निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई निवेश करता है। जोकि एक जिम्मेदारी की पोस्ट होती है।

What is fund manager

फंड मैनेजर वह शख्स होता है, जिस पर म्यूचुअल फंड स्कीमों के पैसे लगाने की जिम्मेदारी होती है। फंड मैनेजर पर फंड के मकसद के हिसाब से इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर अमल करने की जिम्मेदारी होती है। फंड मैनेजर निवेश करने से पहले बाजार और अर्थव्यवस्था के ट्रेंड्स पर नजर रखता है। फंड मैनेजर ही किसी भी निवेश के पोर्टफोलियो की दिशा तय करता है। कोई भी निवेशक फंड मैनेजर्स के प्रदर्शन को कई तरह से आंकता है। इनमें निवेश का तरीका, फंड मैनेजमेंट का इतिहास और पुराना रिटर्न देखते हैं। इसके साथ ही मैनेजमेंट टीम का साइज और उसकी क्वॉलिटी भी चेक करते है।

Education Qualification

मैनेजर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता कम से कम कॉमर्स, फाइनेंस, इकोनॉमी में स्नातक की डिग्री है। हालांकि एक सफल फंड मैनेजर बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को एमबीए जैसे स्पेलाइजेशन ग्रेजुएट डिग्री लेनी चाहिए।  मैजेंजमेंट के प्रतिष्ठित संस्थानों से फाइनेंस, में विशेषज्ञता या प्रमुख विश्वविद्यालयों के व्यवसाय प्रशासन के विभागों से, या चार्टर्ड अकाउंटेंट के इंस्टीट्यूट से करना चाहिए। आप को बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज जैसे संगठन द्वारा संचालित विभिन्न निवेश मेनेजमेंट कोर्स भी नौकरी पाने के लिए आसान हो सकते हैं।

How to become a fund manager

निवेश मेनेजमेंट अपने आप में एक बड़ी टर्म fund manager kaise bane है। ऐसे में इस फील्ड में जाने के लिए कैडिडेट के को कॉमर्स, फाइनेंस, इकोनॉमी में स्ट्रॉग बैकग्राउट होना चाहिए। आइए जान लेते है कि एक fund manager के लिए स्टेप क्या है।

स्टेप-1

12वीं क्लास को कॉमर्स या फाइनेंस सब्जेक्ट्स से क्लियर करने के बाद इच्छुक फंड मैनेजर्स इस फील्ड से संबंधित डिप्लोमा/अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं । कुछ स्नातक पाठ्यक्रम जो उम्मीदवार फंड मैनेजर बनने fund manager kaise bane के लिए आगे बढ़ा सकते हैं:

  • डिप्लोमा इन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट Diploma in Investment Management
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट/Advanced Diploma in Investment Management
  • B.Com (वित्त और निवेश विश्लेषण)/B.Com. (Finance and Investment Analysis)
  • B.B.M .(वित्त प्रबंधन)/B.B.M. (Finance Management)

स्टेप-2

वित्त या निवेश प्रबंधन में अपनी स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद कैडिडेट विभिन्न एएमसी में नौकरी की तलाश कर सकते हैं या इस क्षेत्र में हॉयर एजुकेशन के लिए  स्नातकोत्तर डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रमों fund manager kaise bane के लिए जा सकते हैं । क्षेत्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में से कुछ हैं:

  • M.B.A. (Investment Management)
  • M.B.A. (Finance)

कैडिडेट को देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थानों में संचालित किए जा रहे कोर्स में प्रवेश पाने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थानों और दिल्ली विश्वविद्यालय एफएमएस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कैट परीक्षा जैसे किसी तरह की प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना पड़ सकता है ।

 Required skills

  • Ambition and confidence
  • determination and motivation
  • Strong time management skills
  • Work effectively under pressure
  • Good IT skills
  • Analytical skills and team-working skills.
  • numerical skills
  • problem-solving skills and good communication skills. Career scope
  • Main institute and university

Career scope

फंड मैनेजर के लिए fund manager kaise bane रोजगार के अवसर बहुत अधिक हैं, विशेष रूप से निजी क्षेत्र में कई वित्त और निवेश कंपनियां हैं जो नए स्नातकों और क्षेत्र के अनुभवी दिग्गजों को नौकरी के पदों की एक श्रृंखला प्रदान करते हैं। यहां क्षेत्र के स्नातकों और उम्मीदवारों के लिए कुछ फंड मैनेजर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। एक ऑकड़ें के मुताबिक, पूरे भारत में लगभग 33 म्यूचुअल फंड कंपनियां 470.04 बिलियन रुपये तक फंड का मेंनेजमेंट कर रही हैं। इन तथ्यों के अनुसार यह आसानी से माना जा सकता है कि निकट भविष्य में फंड प्रबंधकों के लिए संभावनाएं काफी उज्ज्वल हैं। जिससे की नए कैडिडेट के लिए यह करियर फील्ड अच्छा साबित हो सकता है।

Top recruiters

  • ABN AMRO Mutual Fund
  • State Bank of India Mutual Fund
  • Birla Sun Life Mutual Fund
  • Bank of Baroda Mutual Fund (BOB Mutual Fund)
  • HDFC Mutual Fund
  • HSBC Mutual Fund
  • ING Vysya Mutual Fund
  • Prudential ICICI Mutual Fund
  • Sahara Mutual Fund
  • Tata Mutual Fund
  • Kotak Mahindra Mutual Fund
  • Unit Trust of India Mutual Fund
  • Reliance Mutual Fund
  • Standard Chartered Mutual Fund
  • Franklin Templeton India Mutual Fund
  • Escorts Mutual Fund
  • Alliance Capital Mutual Fund
  • Chola Mutual Fund
  • LIC Mutual Fund
  • GIC Mutual Fund salary

Salary

फंड मैनेजर fund manager kaise bane के जहां तक सैलरी का सवाल है तो फंड मेंनेजर की सैलरी 3 लाख से शुरु का सालान पैकेज मिल सकता है। इसके बाद में अनुभव होने पर यह सैलरी 5 से 12 लाख के सालाना पैकेज मिल सकता है। यह भी निर्भर करता है, कि कंपनी, पोस्ट कौन सी है।  हालाकिं शुरुआत के बाद में आप को अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है।