Sahara India Payment. देश में ऐसी कई कंपनियां है जो निवेशकों का पैसा लेकर बैठी है। जिसमें से प्रमुख नाम सहारा इंडिया का आता है। सहारा इंडिया में निवेशकों का पैसा करोड़ की रकम है। मामला कोर्ट में जानें के बाद में अब निवेशकों का पैसा मिल रहा है। अगर आप भी सहारा निदेशक है। तो यहां पर कंपनी ने लोगों के पैसे लौटाने शुरु कर दिए है। जिससे आप के लिए बड़ा मौका है।
हाल ही में कंपनी के द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण अपडेट में अब सहारा निवेशकों को 10000 रुपए के जगह उनके हर किस्त में ₹50000 दिए जाएंगे यानी कि अब देखा जाए तो सहारा निवेशकों को आप ₹50000 मिलने लगेंगे। अगर आप भी सहारा निवेशक है। तो 50000 रुपए तक का रिफंड आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Cotton Buds Business Kaise Kare: नौकरी के साथ शुरू करें ये धाकड़ बिजनेस, पहले दिन से हजारों में कमाईElectricity Bill Zero Tips: सरकारी योजना से करें बिजली बिल जीरो! हर महीने होगी तगड़ी सेविंग, जानिए कैसे
हालांकि आपके यहां पर कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा तभी आपका पैसा निकल पाएगा।दरअसल आपको बता दें कि सहारा इंडिया में लाखों लोगों का करोड़ों पैसा जमा है। जिसे निकालने के लिए आपको बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
ऐसे मिलेगा सहारा इंडिया में 50000 तक का रिफंड
सबसे पहले आप कंपनी के द्वारा बताए गए फॉर्म को भरना होगा या फिर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर बताए गए ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन तरीकों में आप अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी के द्वारा आवेदन पत्र की जांच की गई। अगर दस्तावेज सही पाए जाते हैं। तो आपको ₹50000 तक का रिफंड आपका मिल जाएगा।
इन कोऑपरेटिव सोसाइटी से मिल ₹50000 रिफंड
आपको बता दें कि सहारा समूह की चार कोऑपरेटिव सोसाइटी को पैसा लौटाया जा रहा है। जिन की निम्नलिखित नाम है। अगर आपने भी इन कोऑपरेटिव समिति के जरिए निवेश किया है। तो आपका पैसा बैंक खाते में मिलने में देरी नहीं होगी। कंपनी अभी इस समय 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को पैसा लौटाने का काम कर रही है। जिसमें राज्य के निवेशकों में उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश के है। हालांकि आपको रिफंड करने रिफंड पाने के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए ही आवेदन करना होगा।
इन नंबरों से भी संपर्क
ऐसे लाखों लोग हैं सहारा इंडिया में पैसा लगाया है। जिसे पाने के लिए आपको किसी भी तरह की असुविधा हो रही है। तो सहारा इंडिया का हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। कंपनी में विभिन्न तरीके से लोगों को अपनी समस्या को समाधान के लिए ऑनलाइन तरीका भी बताए हैं। हालांकि आप 0522 6937100 / 0522 3108400 / 0522 6931000 / 08069208210 )इन नंबरों से भी संपर्क कर सकते हैं। कंपनी से अपने पैसा का क्लेम कर सकते हैं। कंपनी आपके लोगों के पैसे 30 दिन से लेकर 45 दिन में भेजेगी। जब आपका दस्तावेज इसका सत्यापन हो जाता है तो आपके बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Corn Flakes Business: डेली करें 4000 हजार कमाई! 2025 में चलने वाला गजब का बिजनेस आइडियाGold silver 28 Sep Price: सोने, चांदी के कीमतों बड़ी हलचल! जानिए ताजा रेट
सहारा इंडिया में ऐसे करें पैसा क्लेम
सहारा इंडिया में आपका पैसा जमा है और आप उसे निकालना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले crcs sahara refund portal पर यह काम कर सकते हैं।. सबसे पहले आपको crcs sahara refund portal पर आपको लॉग इन करें अब जब. वेबसाइट खुल जाएं तो होम पेज पर Depositor Registration कर लें। अब यहां पर बताई गए प्रोसेस से आगे का आवेदन करें।
उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो हमे कॉमेंट कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page, Linkdin page और Instragram पर जुड़ सकते है। वहां से करियर पीडिया के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर सकते है।