Gold silver 28 Sep Price: सोने, चांदी के कीमतों बड़ी हलचल! जानिए ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold silver 28 Sep Price.देश के सराफा बाजार में इन दिनों काफी बड़ी हलचल चल रही है। क्योंकि गोल्ड और सिल्वर अपने रेट में बदलाव करते जा रहे हैं। जिससे लोगों के लिए सोने और चांदी के नए रेट के बारे में जरूर अपडेट रहना चाहिए नहीं तो बड़ी परेशानी हो सकती है। सोने तो सर्राफा बाजार अपने रिकॉर्ड रेट पर चल रहा है।

सर्राफा बाजारमें पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना ₹50 से तेजी के साथ नया रिकॉर्ड बन गया है। आपको बता दें कि लगातार तीसरे बिजनेस के दिन सोने में यह तेजी देखने को मिली। सोने की ताजा रेट की बात करें तो सोने का दाम ₹50 से बढ़कर 78300 प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा है। तो वहीं पिछले दिन गुरुवार को सोना 78 000 तो प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

देश में अक्सर सोने चांदी की खरीदारी लोग त्योहार और शादियों के मौसम में करते हैं। हालांकि ऐसे भी लोग हैं जो निवेश के परपज से सोना चांदी की खरीदारी करते रहते हैं। तो आपको ताजा रेट जरूर जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों को सरकार ऐसे दे रही 65 लाख, निवेश कर उठांए बंपर लाभ

PM KISAN 18th Installment Date: पीएम किसान लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपए जारी! जानिए कैसे करें चेक

सोने के रेट (Gold 28 Sep Price)

22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,116 प्रति ग्राम है। 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,761 प्रति ग्राम है। तो वही आप को यहां पर यूपी के शहरों में सोने और चांदी के रेट (Gold silver 28 Sep Price) बताते हैं।

कानपुर में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 
71,160  रुपये  (22 कैरट)
77,610  रुपये (24 कैरट)

आगरा में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 
71,160 रुपये (22 कैरट)
77,610 रुपये (24 कैरट)

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 
लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम  71,160 रुपये और 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 77,610  रुपये है।

चांदी के रेट (Silver 28 Sep Price)

चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में एक किलो चांदी का रेट 96,100 है. वहीं, कल चांदी के दाम 96,000  थे, जिससे चांदी के कीमतें बढ़ी है।

ये भी पढ़ें-Whole Life Insurance Policy: 100 साल का बीमा कवर, कम प्रीमियम का भुगतान, लोन लेने की सुविधा

Term Life Insurance: इन कारण में मिलता है डेथ कवर, बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जरुर जानें

हालांकि ध्यान रहे कि सोने की दरें सांकेतिक हैं और यहां पर जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं, जिससे यह जोड़ कर कीमत बढ़ जाती है।

देश में सोने की परख हर क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए सरकार कई तरह से ग्राहकों को जागरूक करती है। यही वजह है कि ग्राहक ध्यान रखें कि सोने और चांदी की खरीदारी करते समय आपका पैसा डुबे नहीं तो उसकी क्वालिटी को लेकर ऐसे हॉलमार्क की जरूर जानकारी देखें। आप हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बीआईएस हॉलमार्क का निर्धारण करती है।