Mazagon Dock Shipbuilders stocks अब भरेगा दम, कंपनी करने जा रही ये ऐलान!

Mazagon Dock Shipbuilders stocks. शेयर मार्केट में लिस्टेड यह चर्चित कंपनी निवेशकों के लिए बड़ा काम करने जा रही है। जिससे यह शेयर डिफेंस सेक्टर का है। दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders)  शेयर बारे में। कंपनी का शेयर इन दिनों फोकस में है, तो वही कंपनी एक बड़ी खबर निवेशकों देने जा रही है।

डिफेंस सेक्टर चर्चित कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड शेयर ने आज 21 अक्टूबर के दिन 4850 रुपये का हाई लगाया है। जिससे इंट्रा-डे 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी और दो कारोबारी दिन में 14 फीसदी तेजी आई है। कंपनी के शेयर के उछाल की पीछे एक बड़ी खबर है।

Mazagon Dock Shipbuilders stocks
Mazagon Dock Shipbuilders stocks

कंपनी देने जा रही डिविडेंड

दरअअसल आप को बता दें कि शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड की मीटिंग में होने जा रही है, जिससे अब डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट को लेकर फैसला हो सकता है, जिससे निवेशकों के लिए यह खास अपडेट है। कंपनी बोर्ड मीटिंग 22 अक्टूबर को है। इस मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:-मार्केट में Ather Rizta E-scooter का नहीं है कोई तोड़, इतने लो बजट में धांसू रेंज औऱ फीचर्स

Hydrologist Kaise Bane/ Become a Hydrologist 2025/ हाइड्रोलॉजिस्ट कैसे बनें?

Mazagon Dock Shipbuilders stocks का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर 4,655.00 रुपए पर ट्रेड जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन ₹91,392 Cr तक का है। 52 वीक में लो में 1847 रुपए का स्तर है। और 52 हफ्तों हाई में 5860 रुपए का स्तर है। कंपनी अब तक 0.59 प्रतिशत का डिविडेंड दे चुकी है। फिर से अब इससाल भी डिविडेंड कंपनी देने जा रही है।

Mazagon Dock Shipbuilders stocks होल्डिंग पैटर्न

Mazagon Dock Shipbuilders stocks कंपनी के निवेशकों की  होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 84.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है।डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर  की 1.01% हिस्सेदारी, फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर की 1.45 प्रतिशत और रिटेल इन्वेस्टर की 12.72 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें-ETF Kya Hai: जानिए Exchange Traded Funds के बारें में फुल जानकारी

IPO Glossary: जानिए आईपीओ में संबंधित इन खास शब्दों का अर्थ

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। जिससे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से बात करें।