Hindustan Unilever Dividend. अगर आप हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के निवेशक हैं, तो आपके लिए कंपनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिससे अब आप की बंपर कमाई होने वाली है। कंपनी के हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे सामने आए गए हैं। जिसके बाद हिंदुस्तान युनिलीवर ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जो डिविडेंड देने को लेकर है। कंपनी ने घोषणा की है ₹29 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी डिविडेंड देगी। खास बात यह है कि कंपनी यहां पर कंपनी का 2001 के बाद से सबसे ज्यादा डिविडेंड देने जा रही है।
पहली बार मिलेगा ज्यादा डिविडेंड Hindustan Unilever Dividend
दरअसल आप को बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है। तो वही निवेशकों के लिए यह बड़ा मौका होगा। क्योंकि एक्सचेंज BSE के पर उपलब्ध आंकड़ों में 2001 के बाद तिमाही में जारी होने वाला सबसे ज्यादा डिविडेंड होगा।
ये भी पढ़ें-Investment Banker Kaise Bane; How to become Investment Banker
Waaree Energies IPO: होगी 100% लिस्टिंग गेन, जानिए वारी एनर्जीज़ IPO पर एक्सपर्ट्स की राय
Hindustan Unilever Dividend रिकॉर्ड डेट
अब आप को बताते हैं, कंपनी के डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट के बारे में। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बताया है कि कि शेयर धारकों को यहां पर 29 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा, जिससे में 19 रुपए प्रति शेयर का रेगुलर अंतरिम डिविडेंड है और मार्च 2025 को खत्म होने वाले फाइनेंसियल ईयर के लिए 10रुपए प्रति शेयर का खास डिविडेंड है। तो वही यहां पर कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 6 नवंबर 2024 रखी है। जिससे यहां पर योग्य शेयर धारकों को डिविडेंड खाते 21 नवंबर 2024 को भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें-Waaree Energies IPO: होगी 100% लिस्टिंग गेन, जानिए वारी एनर्जीज़ IPO पर एक्सपर्ट्स की राय
Punjab and Sindh Bank Bharti 2024: बैंक नौकरी पाने सुनहरा मौका, करें आवेदन
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का शेयर
हिंदुस्तान युनिलीवर का शेयर आज के दिन24 अक्टूबर 2024 को 2460 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन है। कंपनी ने शेयर 52 वीक में हाई का स्तर 3,035 रुपए है और लो 2,172 रुपए के स्तर का है। दिग्गज एफएमसीजी कंपनी HUL ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए है, जिसमें कंपनी का मुनाफा 2.3% घट गया है। वही पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,657 करोड़ का था। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने हाल ही में अपने आइसक्रीम कारोबार को अलग कर रही है। जिसका ऐलान कर दिया गया है।
निष्कर्ष (Conclusion)
ऐसे निवेशक जो शेयर मार्केट में लिस्डेट कंपनियों में डिविडेंड की आस रखते हैं, तो आप के लिए यहां कंपनी में डिविडेंड का बड़ा मौका मिल सकता है। हालांकि डिविडेंड पाने के लिए कंपनी के योग्यता निवेशक होने चाहिए। जिससे कंपनी के रिकार्ड डेट के समय में आप के खाते में शेयर होने चाहिए