CBI Officer Kaise Bane: How to Become a CBI Officer ?

आज के इस लेख में करियर पीडिया आप के लिए लाया है, How to Become a CBI Officer ? इस करियर ऑप्सन के तहत, What is CBI, Who is CBI Officer, आदि के बारें में…….सीबीआई (CBI) कैसे बनें इसके बारे में जाननें के लिए इस लेख को पढ़ते रहें।

CBI Officer Kaise Bane : Become a CBI Officer ?

सीबीआई भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है यह उन मामलों को सुलझाती जाती है जो काफी अपर लेवल के होते हैं। देश में ऐसे स्टुडेंट होते है, जो  सीबीआई अधिकारी बनने में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें विस्तृत जानकारी ना होने की वजह से सीबीआई अधिकारी बनने से वंचित रह जाते हैं अगर आप एक सीबीआई अधिकारी बनना चाहते हैं यह जानकारी आपको जरूर मदद कर सकती है।

सीबीआई अधिकारी बनना आसान नहीं है, हालाकि इतना मुश्किल नहीं है अगर आप कड़ी मेहनत से काम करते हैं, समय पर कदम बढ़ाते है। तो जरुर आप सीबीआई अधिकारी बन सकतें है।

What is CBI

यह भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है। यह जांच एजेंसी का काम आपराधिक और राष्ट्रीय तरह से संबंधित जुड़े हुए कई प्रकार के मामलों को सुलझाती है। सीबीआई के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार, अपराध, घोटाले, हत्या आदि जैसे बड़े मामलों को अपने स्तर से जांच करना और सच सामने लाना होता है। इसके काम से जाहिए होता है यह एक जांच एजेंसी है।

CBI full form – सीबीआई  का फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation होता है, और इसे हिन्दी में केंद्रीय जाँच ब्यूरो कहा जाता है। वैसे तो यह द्वितीय विश्वयुद्ध के समय से ही काम कर रही है पर इसका नाम सीबीआई 1 अप्रैल 1963 को दिया गया। यह देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी है जो अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से जुड़ी जाँच पड़ताल करती है। सीबीआई का मुख्यालय (हेड ऑफिस) नई दिल्ली में है।

CBI officer kaise bane

अब हम आपको बताएंगे CBI ऑफिसर कैसे बनें (CBI officer kaise bane) CBI ऑफिसर बनने के दो तरीके हैं।

CBI ऑफिसर की भर्ती की होने वाले एग्जाम

 पद/ Post                                                 भर्ती एजेंसी का नाम
ग्रुप ए ऑफिसर                             यूपीएससी (सिविल सर्विस परीक्षा)
सब-इंसपेक्टर                                      एसएससी सीजीएल

Path- 1 सीबीआई में रिक्तियों को भरने के लिए दो अलग-अलग एजेंसियां परीक्षाओं का आयोजन करती हैं। यह हैं यूपीएससी (UPSC) और एसएससी (SSC) सीबीआई में ग्रुप-ए ऑफिसर बनने के लिए, आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनना होगा।

Path- 2  सीबीआई में सब-इंसपेक्टर बनने के लिए, आपको SSC CGL परीक्षा देनी होगी। सीबीआई में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए SSC GCL एग्जाम देना होता है। इसमें चार स्टेज होती हैं।

SSC CGL Exam  TIER

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए, आपको एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा पास करनी होगी।  सीबीआई में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए SSC GCL एग्जाम देना होता है। इसमें चार स्टेज होती हैं।  जानतें हैं सीबीआई में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए SSC GCL एग्जाम के बारे में…

 TIER 1

  • यह 2 घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है।
  • इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 200 नंबर निर्धारित होते हैं।
  • इसमें रीजनिंग (तर्क), जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान), गणित और अंग्रेजी के प्रश्न होते हैं।
  • यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होता है।

 Tier 2

  • इसमें 200 नंबर का एक पेपर quantitative aptitude (मात्रात्मक योग्यता जिसमें प्रोबेबिलिटी, परम्यूटेशन कांबिनेशन, डेटा एनालिसिस जैसे प्रश्न होते हैं) और
  • 200 नंबर का पेपर अंग्रेजी का होता है।
  • इनके लिए भी 2-2 घंटे मिलते हैं।
  • यह एग्जाम भी कंप्यूटर से लिया जाता है।

 Tier 3

  • यह निबंधात्मक लिखित परीक्षा होती है।

Tier 4

  • इसमें कंप्यूटर स्किल, इंटरव्यू और डॉक्युमेंट्स की जाँच होती है।
  • जो उम्मीदवार चुन लिए जाते हैं उनको ट्रेनिंग के बाद जॉइनिंग मिलती है।

Eligibility Criteria for CBI Sub-Inspector

एसएससी सीजीएल परीक्षा द्वारा सीबीआई अधिकारी बनने के लिए, आपको निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी।

Education Qualification

एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में सब-इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 20-30 वर्ष है। इससे पहले सीबीआई में एसआई पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैडिडेंट की ऊपरी आयु सीमा 27 थी, लेकिन अब इसे संशोधित कर 30 साल कर दिया गया है। ओबीसी श्रेणी में, उच्च निरीक्षक 33 और एससी / एसटी श्रेणी में सीबीआई में शामिल होने की ऊपरी आयु सीमा 35 साल है।

कैटेगरी Age Limit
जनरल कैटेगरी 20-30 वर्ष
ओबीसी कैटेगरी 20-33 वर्ष
एससी / एसटी कैटेगरी 20-35 वर्ष

सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए आवश्यक फिजिकल स्टैंडर्ड

पुरुष कैडिडेंट के लिए:
हाइट: 165 सेमी
हिल्समेन और आदिवासियों के लिए ऊँचाई छूट योग्य: 5 सेमी
चेस्ट: 76 सेमी विस्तार के साथ
वजनः हाइट और आयु के अनुपात में और प्रति बल में निर्दिष्ट मेडिकल मानक के अनुसार

दृष्टि
नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)
दूर की दृष्टि: एक में 6/6 और एक दूसरे में 6/ 9
एक आँख में दृष्टि 0.6 और दूसरी आंखों में 0.8 के पास

महिला कैडिडेंट के लिए:
हाइट: 150 सेमी
वज़न: हाइट और आयु के अनुपात में और निर्दिष्ट मेडिकल मानक के अनुसार

दृष्टि
नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)
दूर की दृष्टि: दूसरे में 6/6 और एक दूसरे में 6/ 9
एक आँख में दृष्टि 0.6 और दूसरी आंख में 0.8 के पास

Salary

Pay Level 7वां
वेतनमान   44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए
ग्रेड पेय 4600 रुपए
प्रारंभिक वेतन Rs. 44900
In-Hand Salary लगभग 61,000 रुपए से 63,000 रुपए (including old HRA, SIA, DA, TA)

CBI ka kya kaam hota hai –

  1. एंटी करप्शन डिवीजन सरकारी कर्मचारियों, पीएसयू, सरकारी संष्थाओं, लोक प्रतिनिधियों द्वारा किए गए आर्थिक अपराध और घोटालों की जांच करता है।
  2. इकोनॉमिक ऑफेंस डिवीजन फॉरेन करेंसी (विदेशी मुद्रा), ऐतिहासिक महत्व की चीजों की तस्करी, एक्सपोर्ट इम्पोर्ट, नारकोटिक्स (नशीले पदार्थ), वन्य जीवों और उनके अंगों को खरीदने-बेचने से जुड़े मामले देखता है।
  3. स्पेशल क्राइम डिवीजन हत्या, आतंकवाद, बम विस्फोट, अपहरण, अंतर्राष्ट्रीय अपराध जैसे मामलों की जांच करता है।
  4. सीबीआई से जुड़े मामलों को विशेष अदालत में रखा जाता है।