Royal Enfield के Bike से भी धाकड़ Zontes GK 350, डिजाएन फीचर्स ऐसे देखते ही हो जाएगा प्यार!

Zontes GK 350. अगर आप रॉयल इनफील्ड या केटीएम के बाइक से उब गए हैं। तो यहां पर इन कंपनियों से एक जबरदस्त बाइक है। जो ऑफरोडिंग के लिए बेहतरीन बाइक्स में नाम आता है। हम यहां पर पर बात कर रहे हैं, ज़ोंटेस जीके 350 (Zontes GK 350) के बारे में जो 350cc इंजन सेगमेंट अपने दबदबा कायम किए हुए है। इस बाइक के लिए ज्यादा बजट की भी जरुरत नहीं है, हालांकि खरीदने का मन बनाने से पहले इसकी खुबियां जान लें आप खुद बोलगें कि रॉयल इनफील्ड से बाइक्स से यह धाकड़ बाइक है।

मार्केट में लोग एक दुसरे को देखकर बाइक खरीदने का प्लान करते है, जिससे कभी-कभी बेहतरीन बाइक को खरीदने से रह जाते है। लुक, डिजाएन और फीचर्स के मामले में Zontes GK 350 जबरदस्त बाइक है, राइडर जब इसे सड़कों पर लेकर निकलते हैं, तो लोग देखते ही रह जाते है। क्योंकि इसकी रोड प्रेजेंस काफी अच्छी है।

Zontes GK 350 स्पेशिफिकेशन 

स्पेशिफिकेशन जानकारी
कीमत ₹ 3,86,964
इंजन क्षमता 348cc
ट्रांसमिशन 6 Speed Manual
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 liters
माइलेज 26.7 kmpl (ARAI)

लुक डिजाइन में काफी अलग है Zontes GK 350

बता दें कि ज़ोंटेस एक चीनी ब्रांड है, जिसे आदिश्वर ऑटो राइड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भारत में लाया गया। यहां पर 5 बाइक को मार्केट में लॉन्च किया गया। जिसमें से ज़ोंटेस जीके 350 की हम बात कर रहे है। जो आधुनिक होने के साथ-साथ और रेट्रो डिजाइन देखने को मिल रहा है। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं की आकर्षक रूप से डिज़ाइन की गई मोटरसाइकिल जो मार्केट में औरों से काफी अलग दिखती है।

Zontes GK 350 बाइक को गजब डिजाइन में बताया गया है, जिसमें गोल LED हेडलाइट है जिसके चारों ओर डेटाइम रनिंग लाइट लगी हैं। इसमें फ्लैट हैंडलबार स्पोर्टिंग बार-एंड मिरर और लीवर गार्ड को एक बेहतरीन ढंग से बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025: एसबीआई घर बैठे दे रहा 5,916 रुपये, इस योजना में करें निवेश!रिक्शा के दाम में आई गई New Maruti Alto 800, खरीदने से होगा ढेर पैसा सेव

बाइक के फ्यूल-टैंक और पीछे की ओर पतली होती सिंगल-पीस सीट है। जो एक आराम दायर सीट का अहसास कराती है। Zontes GK 350 17-इंच ट्यूबलेस स्पोक व्हील और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप का इस्तेमाल। फ्रंट डिस्क ब्रेक के चारों ओर प्लास्टिक कवर डिजाएन है।

परफॉर्मेंस के मामले में बेजोड़ है Zontes GK 350

परफॉर्मेंस के मामले में Zontes GK 350 बेजोड़ है, इसके इंजन कैपेसिटी से लगता है। इसमें 348cc एक दमदार इंजन मिलता है। जो लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 9,500 आरपीएम पर 38.8 एचपी और 7,500 आरपीएम पर 32.8 एनएम का पीक टॉर्क देता है।जबकि इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Zontes GK 350 में मिलते है ऐसे भरपूर फीचर्स

Zontes GK 350 में भरपूर फीचर्स मिलते है, जिसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन के साथ बनाया गया है। जिसमें TFT डैश, बैकलिट स्विचगियर, कीलेस इग्निशन, राइड मोड्स और बहुत कुछ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। बाइक TFT डैशबोर्ड दिया गया है, जो राइडर को बाइक की जानकारी दिखाता है। इसके अलावा फ्यूल-टैंक का ढक्कन और पीछे की सीट खोलने के लिए बटन हैं।

ये भी पढ़ें-Mobile App Developer Kaise Bane: ऐप डेवलपर बन घर बैठे लाखों कमाएं

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024: राजस्थान में बिना पढ़ें लिखें 23000 से अधिक पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

Zontes GK 350 के लिए चाहिए इतना सा बजट

देश में ज़ोंटेस जीके 350 कई रंग विकल्प खरीदने के लिए मिल रही है, जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपये से 3.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कीमत जानकर चौकिए मत बाइक बेहद खास डिज़ाइन से बनाई गई जो कई खूबियों से भरपूर है। जिससे यह फुल पैसा वसूल बाइक है।