UP Primary School Anudeshak Bharti: तकनीकी अनुदेशक के 5083 पदों पर भर्ती, बैंक खाते में आएगें 15000 रुपये

UP Primary School Anudeshak Bharti. अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते हैं और सरकारी नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रियाएं देख रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में सरकार जल्दी बंपर पदों पर नौकरी का भर्ती विज्ञापन जारी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग जल्दी हजारों पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। अगर आप शिक्षा विभाग में नौकरी करने के आप अवसर देख रहे हैं। तो आपके ध्यान में रखना है। कि इन भर्ती प्रक्रियाओं के लिए तैयार रहें और आवेदन समय से कर पाए।

 5083 पदों पर अनुदेशक भर्तियां (UP Primary School Anudeshak Bharti)

दरअसल सामने आई रिपोर्ट में जानकारी की बात करे, तो उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग जल्दी बंपर पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में 5083 पदों पर तकनीकी अनुदेशक भर्तियां होगी तो वहीं यहां पर सेलेक्ट हुए आप कैंडिडेट को ₹15000 तक का वेतन दिया जाएगा।

मिलेगा 15000 तक का मानदेय (UP Primary School Anudeshak Bharti)

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों भर्ती बंपर भर्ती होने के आसार हैं। जिससे शिक्षा विभाग में 6 से 8 कक्षा के अपर प्राइमरी स्तर के स्कूलों में तकनीक अनुदेशकों पद भरे जा सकता है। यह भर्ती संविदा पर होगी। तो वही आगे  अगर कामर संतोष जनक पाया जाता है तो उन्हें सेवा काल में नवीनीकरण होगा। सामने निकल कर जानकारी आ रही है कि चयनित भारतीयों को 15000 तक का मानदेय मिलेगा।

यहां पर करना होगा काम (UP Primary School Anudeshak Bharti)

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित किया जा रहे अपर प्राइमरी स्कूलों के अवाला पीएम श्री विद्यालय,अटल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में में भी अनुदेशक पद भरे जाएंगे। जिससे सरकारी नौकरी पाने का खास मौका है।

भर्ती के लिए योग्यता (UP Primary School Anudeshak Bharti)

उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में होने वाली तकनीक अनुदेशक के यहां पर मांगी गई जरूरी योग्यता की बात करें तो भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल रखी गई है। साथ आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियम के अनुसार छूट मिल सकती है।

तो वही चयनित कैंडिडेट को अनुदेशक बनने पर बच्चों को इंजीनियरिंग वर्कशॉप एनर्जी एनवायरमेंट नर्सरी एंड गाइडिंग एग्रीकल्चर होम एंड हेल्थ जैसे आदि के सेक्टर में तकनीककियां सिखाएंगे।