Term Life Insurance: इन कारण में मिलता है डेथ कवर, बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जरुर जानें

Term Life Insurance: आज की इस आधुनिक दौर में व्यक्तियों के लिए नहीं बल्कि हर चीज पर इंश्योरेंस प्लान मिलना शुरू हो गया है। लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात है कि किसी भी अनिश्चिता के स्थिति में अपने और परिवार की भलाई के लिए बीमा लेना एक सुरक्षित तरीका होता है। अगर आप भी इन दोनों कोई बीमा खरीदने की प्लान कर रहे हैं। तो आपके यहां पर टर्म इंश्योरेंस के बारे में बता रहे हैं।

टर्म इंश्योरेंस आज के समय में लोगों के द्वारा खरीदे जाने वाली बीमा पॉलिसी में से एक है। हालांकि इस तरह का बीमा खरीदने से पहले आपको ध्यान देने वाली बात है, कि टर्म इंश्योरेंस द्वारा कवर की गई और नहीं कर की गई डेथ के प्रकार के बारे में जरूर जानना चाहिए नहीं तो आपको भारी परेशानी हो सकती है।

टर्म इंश्योरेंस में इन वजह से नहीं मिलता है डेथ कवर

नशीली दवाओं या एल्कोहल के प्रभाव में ड्राइविंग में डेथ कवर- अगर किसी ने इस तरह का पॉलिसी खरीदा है। तो ध्यान रहें कि नशे या नशीली दवाओं वजह से गाड़ी चलाने से एक्सीडेंटल डेथ होती है। तो बीमा कंपनियों के द्वारा यह क्लेम खारिज हो जाता है।

क्योंकि टर्म प्लान में पॉलसी खरीदने वाले धारक को नशीली दवा और भरी शराब जैसे डेथ के मामले में बेनिफिट नहीं मिलता है। इसके पीछे की वजह है कि बीमा खरीदने के समय में अपने सभी आदतों के बार में जिक्र करना होता है।

आत्महत्या के मामले डेथ कवर-  देश में कई कंपनियां टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को बेच रही है। लेकिन मार्केट में इस तरह की कंपनियां पहले साल में ही सुसाइड से हुई डेथ कवर नहीं करती है। ऐसे में आपके यहां पर प्लान खरीदते समय योजना संबंधी जरूरी जानकारी जरुर पढ़ लें।

खुद से लगे चोट पर बीमा कवर- यदि पॉलिसी धारक की डेथ खुद से लगे किसी इंजरी या फिर खतरनाक एक्टिविटी से होती है तो कंपनियां आपका क्लेम खारिज कर देंगी।

पहले से नहीं किया बीमारियों का खुलासा तो नहीं मिलेगा कवर- अगर किसी पॉलिसी धारक ने पॉलिसी खरीदते समय अपने मौजूदा बीमारियों का बारे में नहीं बताया। तो कंपनियां आपके क्लेम को खारिज कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें-डेली के सेव करें 250 रुपये बन जाएगें करोड़पति, जानिए Post office Scheme में ये खास फॉर्मुला!

Police Constable New Bharthi 2024: पुलिस कांस्टेबल 5600 पदों बड़ी भर्ती, योग्यता सिर्फ 12वीं पास 

टर्म इंश्योरेंस में इन कारण में मिलता है डेथ कवर

नेचुरल और हेल्थ रिलेटेड डेट में कवर- पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बातें हैं, कि कंपनियां प्राकृतिक डेथ को टर्म इंश्योरेंस प्लान द्वारा कवर किया जाता है। जिससे अगर पॉलिसी खरीदने वाले धारक की किसी गंभीर बीमारी या चिकित्सीय स्थिति के कारण डेथ हो जाती है, तो पॉलिसी के लाभार्थी को कवर में बताई गई बीमित राशि मिलेगी।

आकस्मिक निधन पर कवर- कंपनी अपने प्लान में तरह-तरह के डेथ कवर करती है, जिससे यहां पर जैसे कई वजह में मोटर वाहन दुर्घटना, आग लगने, बिजली के झटके, नदी में डूबने आदि जैसी दुर्घटना के मामले में डेथ होने की स्थिति में टर्म प्लान भी कवरेज  मिलते है, हालांकि यहां पर आप को योजना के बारे में पढ़ना होगा।

नोट- किसी भी ग्राहकों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय उसे कंपनी के पॉलिसी दस्तावेज नियम व शर्तें और छोटी-छोटी बातें जो स्टार के रूप में छिपी होती है। उनका जरूर गहन अध्ययन करें तभी जाकर पॉलिसी को खरीदे नहीं तो आपको भी में कर बीमा कवर क्लेम करने में परेशानी आ सकती है। आपका दावा रद्द हो सकता है।

नोट- हालांकि कंपनियों के पॉलिसी में दिए गए नियम व शर्तें जरूर पढ़ें, जैसे # सकेंत में कंपनियां जानकारी छिपा देती है।