डेली के सेव करें 250 रुपये बन जाएगें करोड़पति, जानिए Post office Scheme में ये खास फॉर्मुला!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post office Scheme. देश में बैंक नहीं अब पोस्ट ऑफिस जबरदस्त सर्विस देने लगा है। यहां पर सरकार के द्वारा संचालित हो रही सेविंग स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज मिलता है। जिसके वजह से लोग पोस्ट ऑफिस के स्कीम में निवेश करना पंसद कर रहे हैं, हम यहां पर आप को ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे रोजाना 250 रुपये का निवेश भी करोड़पति बन सकते हैं। आप को बता दें कि ऐसी खास योजनाओं के बारे में लोगों को कम जानकारी होती है, जिससे आप के लिए यह लेख खास होगा।

दरअसल पहली बार में आप ने सुना और पढ़ा होगी कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम भी करोड़पति बना सकती है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस बचत योजना के बारे में जो लोगों का करोड़पति बनाने का दम रखती है। हालांकि यह योजना में आप को बताए गए समय के अनुसार निवेश करना होगा।

जानिए Post office Scheme

इस समय पोस्ट ऑफिस ऐसी कई योजनाओं को संचालित कर रहा है। जो छोटे कमाई वाले लोगों के लिए बड़ी लाभकारी साबित हो रही है। ऐसे में लोग पोस्ट ऑफिस के स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं जिसमें समय के साथ पैसा बड़े तो यह स्कीम खास हो सकती है, हम पीपीएफ के बारे में जानकारी दे रहे है।

पीपीएफ में 500 रुपये से शुरु करें निवेश

जो ग्राहक अपने निवेश पर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं पोस्ट ऑफिस बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस में भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें से लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड जबरदस्त है। पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम  पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

यहां पर लोग सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। लोग चाहें तो इस स्कीम के जरिए अच्छी रकम जोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम पर टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं।

पीपीएफ में ऐसे बन रहे लाखों का फंड

अगर कोई छोटी-छोटी सेविंग करना चाहता हैं, तो यहां पर लाखों का फंड बना सकता है। जिससे कोई हर दिन 250 रुपये बचा कर जो हर महीने 7500 रुपये निवेश करते हैं। तो पीपीएफ स्कीम में सालाना 90,000 रुपये निवेश हो जाएगें। ध्यान रहे किपीपीएफ 15 साल की स्कीम है।

जिससे 90,000 रुपये के हिसाब से आप 15 साल में कुल 13,50,000 रुपये निवेश बनेगा, हम यहां पर मान लेते हैं कि आपको 7.1 फीसदी की दर से 10,90,926 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे और 15 साल में आपको 24,40,926 रुपये का फंड तैयार होगा, जो आप किसी खास काम में लगा सकते हैं।

पीपीएफ में ये तरीका बनाएगा करोड़पित

अगर कोई पीपीएफ में सालाना डेढ़ लाख का न‍िवेश करते है, जिससे 15 साल की मैच्‍योर‍िटी के बाद इसे 5-5 साल के ल‍िए दो बार आगे बढ़ा दें तो मोटी रकम हो जाएगी। इस निवेश पर 7.1 प्रत‍िशत सालाना के ह‍िसाब से र‍िटर्न म‍िल रहा है। तो 25 साल में आपको 1.03 करोड़ रुपये मोटा फंड मिल जाएगा, जिससे आप अपनी जरुरतें पूरी कर सकते हैं।

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है।