Tata Sumo 2024: लो बजट आधुनिक फीचर्स में इस टाटा 8-सीटर कार की दस्तक, देखते ही हो जाएगा प्यार! - Careerpedia

Tata Sumo 2024: लो बजट आधुनिक फीचर्स में इस टाटा 8-सीटर कार की दस्तक, देखते ही हो जाएगा प्यार!

Tata Sumo 2024. देश में जब भी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बात आती है। तो टाटा मोटर्स का ही नाम आता है। टाटा मोटर्स भारतीय ग्राहकों का काफी ख्याल रखती है। टाटा मोटर्स की योजना है कि भारतीय बाजार में पूरी तरह से छा जाने की यही वजह है। कोई ना कोई गाड़ी लॉन्च करती रहती है। अब ग्राहकों का टाटा सुमो को लांच होने का इंतजार खत्म हो रहा है। कंपनी जल्दी नए मॉडल में इस गाड़ी को लांच कर सकती है।

भारतीय ग्राहक के हितों की ध्यान में रखते हुए कंपनी एक बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य कर रही है। जिससे बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर 8 सीटर कार टाटा सुमो 2024 को नए और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ रीलॉन्च करने जा रही है। जिससे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों में खलबली सी मच गई है। क्योंकि यह गाड़ी शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण के क्षेत्र में लोगों की पहली पसंद हो रही है।

Tata Sumo 2024 की दस्तक

देशी कंपनी टाटा मोटर्स जब भी कुछ काम करती हैं, तो धमाल ही करती है, जिससे टाटा मोटर्स अब नए विजन से 8 सीटर कार टाटा सुमो को ला रही है, जिसमें ना केवल फीचर्स खास होगें बल्कि इंजन और माइलेज के मामल में जबरदस्त होगी।

Tata Sumo 2024 लुक और डिजाइन

जहां तक 8 सीटर कार टाटा सूमो के लुक और डिजाइन की बात हैं तो यहां पर कंपनी ने इस और एसयूवी से अलग बनाया है, जिससे देखने में खास कर रही है, आगे के ओर बड़ी साइज की गाड़ी जो फॉर्च्यूनर को फेल कर रही है।

ये भी पढ़ें-Bioinformatics Mai Kaise Career Banaye: Best Career Option in 2025

TRAI New Rule On SIM Card: TRAI का ये नया नियम सिम युजर्स को कर देगा खुश!

जिससे एसयूवी को पहले से ज्यादा बोल्ड फ्रेंड ग्रिल एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट्स के साथ-साथ शानदार फोग लैंप्स लगाए गए हैं इस नए लुक में डिजाइन किए गए हैं और नई टेक्नोलॉजी के साथी से पेश किया जा रहा है कंपनी की ये एसयूवी मजबूत और स्टाइलिश की बेजोड़ होगी।

Tata Sumo 2024 सूमो इंजन कैपेसिटी

जब भी कंपनी के कार की इंजन के बात आती हैं, तो यहां पर दमदार और लेटेस्ट किस्म का इंजन होता है, जिससे टाटा सूमो में भी पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट इंजन लगा रही है। जो 2.0 टर्बोचजर्ड लीटर डीजल इंजन होगा। गया है। माइलेज को भी इस गाड़ी में ध्यान दिया गया है 18 से 20 किलोमीटर तक माइलेज दे सकता है।

ये भी पढ़ें-Gold silver 28 Sep Price: सोने, चांदी के कीमतों बड़ी हलचल! जानिए ताजा रेट

Corn Flakes Business: डेली करें 4000 हजार कमाई! 2025 में चलने वाला गजब का बिजनेस आइडिया

Tata Sumo 2024 सूमो के फीचर्स

हर फीचर्स होगें जो इस समय लेटेस्ट गाड़ियों में आ रहे है। 8 सीटर कार टाटा सुमो 2024 में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के कनेक्टिविटी होगी, जिसमें ब्लूटूथ यूएसबी सपोर्ट्स शामिल है। इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोलर पावर स्टीयरिंग और एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।