RRC NR Bharti 2024: आजादी के समय से ही भारतीय रेलवे में लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है। जिससे यहां पर युवाओं को रेलवे में नौकरी की बड़ी आस होती है। अब रेलवे में बंपर पदों पर भर्ती हो रही है। जिससे इच्छुक कैडिडेंट को यहां पर आवेदन करने के लिए जरुरी जानकारी को पढ़ कर लास्ट डेट से पहले बिना किसी अवरोध के आवेदन कर लेना चाहिए।
मौजूदा समय इंडियन रेलवे में बंपर पदों पर भर्ती हो रही है। जिससे यहां पर फिर से रेलवे में भर्ती होने का मौका मिा रहा है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नार्दर्न रीजन (RRC) ने 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होने का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिससे यहां पर आवेदन से संवधित जानकारी दी जा रही है। जिससे पढ़ कर आप आवेदन कर सकते हैं।
RRC NR Bharti 2024 में पद का नाम और संख्या
अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का ख्बाव देख रहे हैं, तो आप को बड़ा मौका मिल रहा है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नार्दर्न रीजन (RRC) आधिकारिक नोटिफिकेशन rrcnr.org पर जारी किया है। जिसमें बताया गया है, कि नार्दर्न रीजन (RRC) इस समय 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती करने जा रहा है।
आप को बता दें कि इस समय बोर्ड ने कारपेंटर, फिटर, मकैनिक, टर्नर, ट्रिमर, मशीनिस्ट,वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन और अन्य ट्रेड्स के लिए भर्ती निकाली है, जिससे यहां पर आप को क्लस्टर वाइज पदों की संख्या बताई जा रही है।
क्लस्टर वैकेंसी
- लखनऊ (LKO) 1607
- C&W POH W/S जगधारी यमुना नगर 420
- दिल्ली DLI 919
- अंबाला (UMB) 494
- फिरोजपुर 459
- NHRQ/NDLS P Branch 134
- WM/ASR 125
- मुरादाबाद MB 16
कुल 4096
RRC NR Bharti 2024 में आवेदन की खास डेट
आवेदन करने वाले कैडिडेंट के लिए ध्यान देने वाली बात यह है,कि रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो रही है। यहां पर आवेदन की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है। जिससे आप को यहां पर आवेदन करने का बड़ा समय मिल रहा है।
RRC NR Bharti 2024 शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
अगर यहां पर इस भर्ती के लिए आवेदन की सोच रहे हैं, तो मांगी गई शैक्षिक योग्यता को पूरा करना होगा। जिससे मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कैडिडेंट यहां पर आवेदन के पात्र है। हालांकि बोर्ड ने अन्य जरुरी योग्यता में जिस संबंधिट पद में आवेदन करने जा रहे हैं। तो इस ट्रेड में आईटीआई (ITI)/NCVT सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
अगर जानना चाहते हैं,कि मांगी गई शैक्षिक योग्यता के बारे में ,तो आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। जिससे यहां पर क्लिक कर सकते हैं। तो वही आयुसीमा के तौर पर न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि बोर्ड यहां पर एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को छूट दे रहा है।
RRC NR Bharti 2024 में लग रहा इतना शुल्क
आप को ध्यान में रखना है, कि आवेदन करना निशुल्क नहीं है, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क लग रहा है। हालांकि एससी/एसटी और महिला अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन के पात्र है।
RRC NR Bharti 2024 में कैसे मिलेगी नौकरी
दरअसल आप को बता दें कि अगर कैडिडेंट जो आवेदन करना चाह रहे हैं, तो यहां पर परीक्षा देने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि जारी किए चयन स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के जरिए होगी। जिससे किसी तरह की लिखित परीक्षा इसमें नहीं ली जाएगी।नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती की मेरिट लिस्ट नवंबर 2024 में आस सकती है।
RRC NR Bharti 2024 Apply
आप यहां पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन सकते हैं।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।