Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024
Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024. भारत में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना एक अच्छा कदम माना जाता है। अधितकर युवा बैकिंग सेक्टर में जानें नौकरी की तैयारी करते रहते है। यहां पर जो नौकरी पा जाता हैं, तो बड़े शान शौकत के नजरिए से देखा जाता है। ऐसे कई कैंडिडेट है जो बैंक में जॉब पाने के लिए भारती प्रोग्राम पर नजर रखते हैं।

अगर आप भी इन दोनों बैंक में अधिकारी बनने की सोच रहे हैं, तो आपको इंडियन बैंक (Indian Bank) लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer) स्केल 1 के तहत बड़ा मौका दे रहा है। आप को यहां पर आवेदन से संबधित पूरी जानकारी दी जा रही है।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 पदों की संख्या

इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (स्केल- I) के पदों के लिए भर्तियां कर रहा है। जिससे बैंक के द्धारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में 300 पद भरे जानें है। जिससे जो भी इच्छुक कैडिडेंट हैं, तो यहां पर 2 सितंबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 में खास डेट

इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (स्केल- I) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे कैडिडेंट बैंक का अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ कर  2 सितंबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते है।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 आयु सीमा

इंडियन बैंक के द्धारा आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है,कि कोई भी इंडियन बैंक भर्ती 2024 अप्लाई करना चाह रहा है, तो आयुसीमा के तौर पर न्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष होने वाले कैडिडेंट आवेदन कर सकते हैं।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 में योग्यता

यहां पर इस भर्ती के लिए जो आवेदन करना चाह रहे हैं, तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। जिससे वैध मार्क-शीट / डिग्री सर्टिफिकेट धारक आवेदन कर पाएगें।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 में शुल्क

इंडियन बैंक भर्ती 2024 में आवेदन की सोच रहे कैडिडेंट को यहां पर शुल्क भी अदा कहना होगा। जिससे यहां पर जनरल ओबीसी आवेदक कैडि़डेंट को आवेदन शुल्क जीएसटी सहित 1000 रुपये शुल्क देय है। तो वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के आवेदन करने वाले कैडिडेंट 175 रुपये शुल्क/सूचना शुल्क देना होगा।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 में सेलेक्शन

इंडियन बैंक इस भर्ती के लिए लिखित और ऑनलाइन टेस्ट में आयोजित कर चयन करेगा है, जिससे कैडिडेट के परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा, जिससे चयन के बाद आप का बैंक में सेलक्शन हो जाएगा। जहां तक सैलरी की बात है, तो यहां पर सेलेक्ट होने वाले कैडि़डेंट को 85920 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

Indian Bank Local Bank Officer Bharti 2024 में आवेदन

यहां पर आप ने सभी जानकारी को पढ़ लिया हैं, तो आवेदन के लिए आप बैंक के आधिकारिक लिंक दिए जा रहे है। जिस पर क्लिक करके आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।

Indian Bank Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Indian Bank Recruitment 2024 में अप्लाई करने का लिंक