KEC International Limited Shares. एनर्जी सेक्टर में काम कर रही देश की इस मल्टीनेशन कंपनी को करोड़ों रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को सऊदी अरब और अमेरिका जैसे देशों से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के द्धारा दी गई शेयर बाजार को जानकारी के अनुसार विभिन्न बिजनेस के लिए ₹1,142 करोड़ का आर्डर है।
KEC International Limited Shares में आएगा उछाल
दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं कि केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के बारे में, जिसके शेयर इन दिनों उछाल आ सकती है। कंपनी ने हाल ही में क्यूआईपी के जरिए ₹870.16 करोड़ जुटाएं है। अब केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को नए काम हासिल होने से शेयर में रैली देखी जा सकती है।
BYD Seal E-Car Discount: इस ई-कार में मिल रही 2.50 लाख छूट, उठाएं लाभ
KEC International Limited Shares के बारे में
दरअसल आप को बता दें कि केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड जो Electric Power Transmission Tower के मामले में सेकंड पोजिशन वाली सबसे बड़ी निर्माता है। तो वही दुनिया KEC International को सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कंपनियों में गिना जाता है। जिसेका बिजनेस तेजी से ग्रो करता जा रहा है। तो वही KEC International को 1945 में स्थापित किया गया था। जिसका पहले नाम कमानी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन था जो बदल कर केईसी इंटरनेशनल हो गया है। यह एशिया में इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी है।
KEC International Limited Shares का प्रदर्शन
केईसी इंटर शेयर (KEC International Ltd.) का शेयर आज 24 अक्टूबर के दिन 918 के लेवल पर बंद हुआ है। केईसी इंटर शेयर के शेयर को 52 वीक लो और हाई के कीम बात करें तो 52 सप्ताह में सबसे 550.05 रुपए और 52 सप्ताह में हाई का लेवल 1068 रुपए के स्तर पर है। कंपनी का मार्केट कैप 24490.40 करोड़ का है।
ये भी पढ़ें-Potato Chips Business: सिर्फ 1000 रुपए में शुरू करें आलू चिप्स बिजनेस, कमाई से भर जाएगा बैंक खाता!
Java Developer Kaise Bane : एक सफल Java Developer कैसे बने जानिए पूरी जानकारी
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। जिससे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से जरुर सलाए लें।