Hyundai Inster EV: लग्जरी फीचर्स के साथ में रेंज 300 km

Hyundai Inster EV. भारतीय कार मार्केट में दूसरे नंबर पर पोजीशन रखने वाली हुंडई मोटर इंडिया ने इन दोनों कमाल ही कर दिया है। कंपनी एक के बाद एक ऐसी गाड़ियों को लांच कर रही है। जो ग्राहकों के लिए जबरदस्त साबित हो रही है। इस कड़ी में Hyundai Inster EV को लेकर खुलासा कर दिया है। जिसमें  10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच पर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेगें।

देश की इलेक्ट्रिक मार्केट में Hyundai कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग तेजी से हो रही है। जिसकी वजह से ग्राहकों के लिए यहां पर एक इलेक्ट्रिक कारें खरीदने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के बाद आप हुंडई मोटर इंडिया भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर अच्छा खास फोकस कर रही है। अबप कंपनी ने Hyundai Inster EV को पेश कर दिया है

आ रही Hyundai Inster EV

देश में हुंडई की कारों को अच्छे खासे तरीके से पसंद किया जाता है। कंपनी की एसयूवी सेगमेंट में क्रेट जैसी पॉपुलर गाड़ी है। जिससे अब Hyundai Inster  इलेक्ट्रिक कार जाने वालों के लिए आ रही है। कम कीमत में खास कार को खरीदने का मौका मिलेगा। जो लॉन्च होती मार्केट में छा जाएगी। नई Inster  इलेक्ट्रिक कार डिजाइन भी बेहद शानदार होगी जो ग्राहकों को एक मॉडर्न लुक के साथ धांसू स्पोर्टी फीलिंग भी देगी।

Hyundai Inster EV के फीचर्स

कंपनी की यह Hyundai Inster EV  कैस्पर एसयूवी पर बेस्ड बनाई है, जिसमें पॉवरफुल बैटरी कैर के साथ में 300 किलोमीटर तक की रेंज होगी। तो वही फीचर्स के मामलें हुंडई इंस्टर EV को खास बनाया जा रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक खासियतें होगीं। कंपनी इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा रही है, जिसके साथ ही 10.25-इंच पर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

कंपनी सेफ्टी को लेकर तगड़ा इंतजाम कर रही है, जिससे यहां पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) , 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स होगें।

Hyundai Inster EV की रेंज

ईवी चाहने वाले के लिए यहां पर नई Hyundai Inster EV  के बैटर पैक की जानकारी भी सामने आ गई है, जिससे नई  Inster EV को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन में लॉन्काच किया जाएगा, जिसमें पहले 42kWh बैट्री पैक के साथ ग्राहकों को 300 किलोमीटर के तक की रेंज जबकि दुसरे  49kWh बैट्री पैक के साथ 350 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज हो सकती है।

कंपनी इस बजट में लॉन्च कर सकती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद पाएं। स्पीड के मामलें हुंडई इंस्टर EV 10.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है, जिसकी  टॉप-स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।