Duplicate Pan Card Application 2024

Duplicate Pan Card Application 2024. भारत में ऐसे जरूरी दस्तावेज है, जो सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए जारी किए जाते हैं। जिसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पैन कार्ड है। जिसमें से फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करने के लिए पैन कार्ड (Pan Card) एक अहम दस्तावेज होता है।

लोगों को अक्सर अपने दस्तावेज के खो जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे कई जरुरी काम को अटक ही जाते हैं, और सरकारी स्कीम का लाभ से वंचित होना पड़ता है। अगर आप का भी पैन कार्ड खो या गुम हो गया हैं, तो परेशान ना यहां पर ऐसे तरीका बता रहे है, जिससे डुप्लिकेट पैन कार्ड का (Duplicate Pan Card Application 2024) आवेदन घर बैठे किया जा सकता है।

यहां पर जरुरी है पैन कार्ड (Pan Card)

पैन कार्ड देश में कोई मामूली दस्तावेज नहीं है, जिससे सरकारी से लेकर प्राइवेट काम किए जा सकते हैं। पैन कार्ड का प्रयोग बैंक में खाता खोलने, इनकम टैक्स भरने, बैंक में 50, 000 से ज्यादा लेनदेन करने, सरकारी योजना का लाभ लेने,बिजनेस के लिए लोन लेने, जैसे आदि काम में जरूरी होता है।

पैन कार्ड (Pan Card) ना होने पर बढ़ जाती है परेशानी

अगर पैन कार्ड आपका नहीं है या फिर खो जाता है। तो आपको वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है। लोगों को परेशानी जब आती है जब किसी कारण बस पैन कार्ड कहीं गिर या गुम हो जाता है। जिससे आप परेशान मत हो हालांकि यहां पर आप को पैन कार्ड की दूसरी प्रति आवेदन का मौका मिलता है।

यहां पर बताएंगे कैसे आप दोबारा अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड को आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए यहां पर बताया प्रोसेस फॉलो करना होगा। हालांकि इस काम के लिए आप के पास में एक पीसी और तेजी इंटरनेट होना जरुरी है।

15 दिन में घर आ जाएगा पैन कार्ड (Pan Card)

लोगों को पता नहीं होता है कि एक बार पैन कार्ड खो जाने या फिर चोरी होने के बाद नए आवेदन कैसे कर सकते हैं, जिससे आप को कहीं जाने की जरुरत नहीं है। घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। 15 दिन में डाक द्धारा पैन कार्ड बनकर घर आ जाएगा।

करें Duplicate Pan Card Application 2024 आवेदन

  • आप अपने पीसी पर एनएसडीएल की वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाएं।
  • यहां पर मांगी गई आप की पर्सनल डिटेल्स में नाम, पता, आधार नंबर, पैन कार्ड भरें।
  • अब बाद पैन की सारी जानकारी आपके सामने होगी।जिसे चेक करें
  • अब आप डुप्लीकेट पैन कार्ड का विकल्प चुनें एड्रेस भरें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भऱें।
  • अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद में बाद आपको डुप्लीकेट पैन के लिए फीस भरें।
  • जिसके लिए 50 रुपये की फीस पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • यहां पर सफलता पूर्वक आवेदन हो जाने पर पैन कार्ड आप को 15 दिन में मिल जाएगा।