Bioinformatics Mai Kaise Career Banaye: Best Career Option in 2025 - Careerpedia

Bioinformatics Mai Kaise Career Banaye: Best Career Option in 2025

Bioinformatics Mai Kaise Career Banaye. मेडिकल फील्ड के अंतर्गत कई ब्रांच है जिनमें करियर बनाया जा सकता है। इस लेख में आप को ऐसे करियर ऑप्सन के बारे में जानकारी दे रहें है जो आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्या आप मेडिकल के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। क्या आप को बायो से संबधित आपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते है। क्या आप बायोइंफॉर्मेटिक्स में करियर कैसे बनाए इस करियर ऑस्पन पर जानकारी चाहते है। तो सही लेख पढ़े रहें।

इस लेख में आप को ऐसे करियर ऑप्सन के बारे में जानकारी दे रहा हुं जो मेडिकल फील्ड से जुड़ा हुआ है। career in bioinformatics के तहत आप को career in bioinformatics, What is bioinformatics, How to make career in bioinformatics, Education Qualification, career profile in bioinformatics, required skills in bioinformatics, career scope in bioinformatics, main institute and university for bioinformatics, Top recruiters for bioinformatics, salary in bioinformatics, के बारे में जानकारी दे रहे है उम्मीद करते है की ये पोस्ट आप को जरुर पंसद आने वाली है।

Career in bioinformatics

आज के दौर में हर काम डिजिटली हो रहा है। इसमें मेडिकल सेक्टर भी पीछे नहीं है। बढ़ते तकनीक के वजह से मेडिकल फील्ड में भी इनोवेशन हो रहे है। आप को बता दें कि बायोइंफॉर्मेटिक्स जिसे कंप्यूटेशनल बायोलॉजी  भी कहा जाता है।

बायोइंफॉर्मेटिक्स मेडिकल फील्ड में एक अहम ब्रांच है । जैव सूचना विज्ञान या कम्प्यूटेशनल जीव विज्ञान विज्ञान का एक कंबाइड फील्ड है जो बायोइंफॉर्मेटिक्स जानकारी को समझने और व्याख्या करने के लिए कंप्यूटर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और स्टेटिक्स को जोड़ती है”। यह जैविक डेटा के प्रबंधन के लिए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का एप्लिकशन है।

 

इसमें कंप्यूटिंग तकनीक का उपयोग करके बायोलॉजिकल डाटा एकत्र करना, संरक्षित करना और उसका विश्लेषण करना होता है। 3डी तकनीक और कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री (3D Technology and Computational chamistry ) के इस्तेमाल के जरिए ड्रग डिजाइन करना, जीवों के बीच जेनेटिक डेटा की तुलना करना आदि भी करना होता है।

बायोइंफोमेटिक्स में करियर बनाने के लिए आप के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आप को नीट जैसे परीक्षा को पास करने की जरुरत नहीं पढ़ती है।

क्या है बायोइन्फॉर्मेटिक्स / bioinformatics kya hai?

दरअसल हमारी दैनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में साइन्स का असर दिखाई देता है। दुनिया के देशो का इन दिनों विज्ञान और टेक्नोलॉजी के डेवलमेंट पर जोरदार फोकस कर बड़े कदम बढ़ा रही है। बायोइन्फॉर्मेटिक्स कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का एक एप्लीकेशन है। यह इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी से मिलकर बना है। यह एक स्पेशलाइज्ड एरिया है। इसका इस्तेमाल खासतौर पर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में होता है।

आप को बता दें कि बायोइंफॉर्मेटिक्स एक ऐसा इंटर-डिसिप्लिनरी फील्ड है। जिसमें बड़े स्तर बायोलॉजिकल डाटा के गणना के लिए कई तरह के काम किए जाते है, जिससे यहां पर जैसे मैथमेटिकल मॉडलिंग, स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग और एनालिटिकल विधि  का उपयोग किया जाता है।

जिससे बायोइंफॉर्मेटिक्स दवाई और हेल्थ केयर के सेक्टर में असरदार प्रोडक्ट्स तैयार करने में अपना महत्त्वपूर्ण भुमिका निभाता है।

career in bioinformatics/ बायोइंफॉर्मेटिक्स में करियर कैसे बनाए?

 Education Qualification

बायोइंफॉर्मेटिक्स की फील्ड में जाने के लिए पीसीएम और पीसीबी दोनों ही स्ट्रीम से बाहरवीं पास छात्र इसके बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बायोइंफॉर्मेटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स इस फील्ड में एमफिल में एडमिशन ले सकते हैं। एमफिल पूरी करने के बाद कैडिडेंड को जो फेवरेट सब्जेक्ट हो तो यहां पर पीएचडी कर सकते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम्स

अगर आप इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम्स हैं जिसमें बैठना होगा। यह परीक्षाएं  गेट, सीएसआईआर/ यूजीसी नेट, जेआरएफ, डीबीटी – जेआरएफ, आईसीएमआर – जेआरएफ आदि है। जहां पास करके इन विवि से बायोइंफॉर्मेटिक्स में बैचलर डिग्री हासिल करके आगे मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेकर पढाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- MSc IT Kaise Kare: एमएससी आईटी कोर्स क्या है, जानिए पूरी जानकारी?

Mycology me career kaise banaye | माइकोलॉजी में करियर कैसे बनाएं | Make a Career in mycology

बायोइंफोमेटिक्स  से संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्री वाले एमएससी के बाद रिसर्च और इंडस्ट्री में जॉब मिलती है। रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में काम करने के मौके मिलते हैं। रिसर्च आधारित कोर्स होने के कारण छात्रों के पास पीएचडी का विकल्प होता है।

Bachelor’s degree course

  • B.Sc in Bioinformatics
  • B.Tech in Bioinformatics
  • B.Sc (Hons.) in Bioinformatics
  • BE in Bioinformatics
  • Certificate in Bioinformatics
  • Advanced Diploma in Bioinformatics

Master Degree Courses:

  • M.Sc in Bioinformatics
  • M.Tech in Bioinformatics
  • PG Diploma in Bioinformatics
  • M.Sc (Hons.) in Bioinformatics
  • MS in Bioinformatics
  • ME in Bioinformatics

Doctoral Courses:

  • PhD – Bioinformatics

 Bioinformatics Job Profiles

1. बायोइंफॉर्मेटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर
2. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर/ एनालिस्ट
3. कंप्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट
4. बायो एनालिस्ट
5. कंटेंट एडिटर
6. जूनियर रिसर्च फेलो
7. रिसर्च साइंटिस्ट/ एसोसिएट
8. डाटाबेस प्रोग्रामर
9. साइंस टेक्नीशियन
10. रिसर्चर/रिसर्च असिस्टेंट
11. सीक्वेंस एनालिसिस
12. बायोइंफॉर्मेटिशियन
13. प्रोफेसर साइंस
14. बायोइंफॉर्मेटिक्स साइंटिस्ट
15. बायोइंफॉर्मेटिक्स एनालिस्ट
16. फार्माकोलॉजी
17. कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्स

Career scope in bioinformatics

Bioinformaticsएक तेजी से बढ़ता हुआ करियर क्षेत्र  है जो कि यह फील्ड वैज्ञानिक अनुशासन से संबधित है। इस कोर्स में मौजूदा जैव सूचना विज्ञान संसाधनों – मुख्य रूप से वेब-आधारित कार्यक्रमों और डेटाबेसों को नियोजित करने पर केंद्रित है । विभिन्न स्ट्रीम के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर उपलब्ध हैं,

  • साइंटिफिक क्यूरेटर
  • जीन एनालिस्ट
  • प्रोटीन एनालिस्ट
  • फेलोजेनिटिस्ट
  • रिसर्च साइंटिस्ट / एसोसिएट
  • डेटा बेस प्रोग्रामर
  • बायोइनफॉरमैटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • कम्प्यूटेशनल ऐनालिस्ट
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर / एनालिस्ट
  • स्ट्रक्चरल एनालिस्ट
  • मॉलिकुलर मॉडलर
  • जैव-सांख्यिकीविद
  • जैव-यांत्रिकी
  • डेटाबेस प्रोग्रामर
  • केमाइनफॉर्मेटिशियन
  • फार्माकोजेनेटिशियन
  • फार्माकोजेनोमिक्स
  • रिसर्च साइंटिस्ट

आज के समय में जैविक और चिकित्सा प्रयोगशाला ऐसे तरीकों का उपयोग करती हैं जो बहुत बड़े डेटा सेट का उत्पादन करते हैं, जिसका विश्लेषण हाथ से नहीं किया जा सकता है। इस लिए इसमें तकनीक का उपयोग किया जाता है। आधुनिक जैविक ,चिकित्सा अनुसंधान जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा और कृषि में भविष्य के अनुप्रयोग, और विकास जैव में सूचना विज्ञान के बिना नहीं किया जा सकता है।

इसके अलावा, जैव सूचना विज्ञान जैव चिकित्सा अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आनुवंशिक रोगों और चिकित्सा जीनोमिक्स के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य तेजी से बढ़ रहा है। जिससे कोर्स करने वाले कैडिडेंट का यहां पर जैव सूचना विज्ञान दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। जिसमें वह काम करना चाहता है।

Required skills in bioinformatics

बायोइंफॉर्मेटिक्स की फील्ड में विभिन्न डिग्री कोर्सेज पूरे कर लेने के बावजूद कैंडिडेट्स के पास कुछ जरुरी प्रोफेशनल स्किल्स होने चाहिए तभी वे इस फील्ड में अपना सफल करियर बना सकते हैं। जिसमें सबसे पहले आप को  सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग स्किल्स आनी चाहिए जिसमें  सी, सी++, जावा, आर, मैटलैब, पर्ल बश, पाइथन, गैलेक्सी सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग स्किल्स सीख लें।

तो वही यहां पर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और जेनेटिक्स की अच्छी जानकारी के साथ-साथ स्टेटिस्टिक्स में आर के साथ अन्य बायो-स्टेटिस्टिकल सॉफ्टवेयर जानकारी होनी जरुरी है।

अगर आप को इसमें करियर बनाना है, तो डाटा माइनिंग और डाटा विजूअलाइजेशन स्किल्स पर ध्यान देना होगा। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए टूल्स में ब्लास्ट, बीलैट, बायोएडिट, अल्गोरिथ्म्स और अन्य संबद्ध क्लस्टरिंग टूल्स पर काम करें तो अच्छा रहेगा।

Job Profiles in Bioinformatics

  • बायोइंफॉर्मेटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर(Bioinformatics Software Developer )
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर/ एनालिस्ट(Network Administrator / Analyst)
  • कंप्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट (Computational biologist)
  • डाटाबेस प्रोग्रामर (Database programmer)
  • साइंस टेक्नीशियन(Science technician)
  • रिसर्चर(Researcher)
  • सीक्वेंस एनालिसिस(Sequence analysis)
  • फार्माकोलॉजी (Sequence analysis)
  • कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्स (Computational chemists)
  • फार्माकोजीनोमिक्स
  • बायोइंफॉर्मेटिक्स साइंटिस्ट
  • बायोइंफॉर्मेटिक्स एनालिस्ट (Bioinformatics analyst)
  • जूनियर रिसर्च फेलो(Junior Research Fellow)
  • बायो एनालिस्ट(Bio analyst)
  • बायोइंफॉर्मेटिशियन(Bioinformatician)
  • प्रोफेसर साइंस/टेक्नीशियन(Professor Science / Technician)
  • रिसर्च असिस्टेंट (Bioinformatics analyst)
  • रिसर्च साइंटिस्ट/ एसोसिएट (Research Scientist / Associate)

Top recruiters Job Providers for Bioinformatics

  • रनबैक्सी
  • डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज
  • बायोइमेजिन इंडिया, पुणे
  • बिगटेक, बैंगलोर
  • जीनोटाइपिक टेक्नोलोजी, बैंगलोर
  • एप्टिट्यूइंफॉर्मेटिक्स, बैंगलोर
  • जीवीके बायोसाइंसेज
  • टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स
  • एस्ट्राज़ेनेका रिसर्च सेंटर
  • जुबिलेंट बायोस, बैंगलोर
  • बिस्कॉन
  • क्यूराजेन
  • सेलेरा जीनोमिक्स
  • थर्मो फिशर साइंटिफिक
  • रॉश
  • कैबेज
  • क्यूआईएजीईएन
  • जीवीके बायोसाइंसेज
  • डीआरएल

Research and Training Institutes of Bioinformatics

  • इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइंफॉर्मेटिक्स, बैंगलोर
  • इंस्टिट्यूट ऑफ बायोइंफॉर्मेटिक्स एंड एप्लाइड बायोटेक्नोलॉजी, बेंगलोर
  • बायोइंफॉर्मेटिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नोएडा
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

ये भी पढ़ें- CBI Officer Kaise Bane: How to Become a CBI Officer ?

Anesthesiologist Kaise Bane: जानिए फुल जानकारी

Top Colleges / Universities for Bioinformatics

  • इंस्टिट्यूट ऑफ बायोइनफॉरमैटिक्स एंड एप्लाइड बायोटेक्नोलॉजी, बेंगलोर
  • बायोइनफॉरमैटिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नोएडा
  • भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी  मणिपाल
  • सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय पुणे
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, केरल
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय, कलकत्ता
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • भारतीय विद्यापीठ, पुणे
  • IIT दिल्ली
  • IIT हैदराबाद
  • पीएचडी जैव सूचना विज्ञान
  • पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी

Top Colleges / Universities in abroad

  • कोपेनहेगन विश्वविद्यालय
  • क्वींसलैंड विश्वविद्यालय
  • न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

Salary

सैलरी के मामले में ये योग्यता और संस्थान के अनुसार वेतन अलग हो सकता है। शुरुआत में 20-25 हजार रुपए से हो सकती है। अनुभव एवं योग्यता के आधार पर बाद में धीरे-धीरे सैलरी में इजाफा होता जाता है। खासकर आप को बड़ी रिसर्च कंपनियों में आकर्षक पैकेज मिल जाते हैं।