SBI Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank FD Rates. कोई भी व्यक्ति अपने निवेश की जर्नी की शुरुआत पारंपरिक तौर पर फिक्सिड डिपॉजिट से ही करता है। बैंकों और पोस्ट ऑफिस के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट संचालित स्कीम संचालित की जा रही है। जहां आपको विभिन्न तरह से ब्याज मिलती है। हालांकि आप बेहतर कमाई करना चाहते हैं। तो आपके मन में जरूर सवाल होगा कि कहां पर मोटा ब्याज दर मिलेगा।
हम आपके लिए यहां पर देश की सबसे बड़ी बैंकों में से कुछ बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर की बात करेंगे। जिसमें एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है। अगर आप यहां पर एफडी करने की सोच रहे हैं। तो आपको यह फिक्स्ड डिपॉजिट करें जरूर जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें-सिर्फ 1 साल 600% का रिटर्न! अब हो गया मल्टीबैगर शेयर के लिए बड़ा ऐलान, जानिए PC Jeweller Share Update
SBI Amrit Kalash Yojna FD Scheme 2025: एसबीआई घर बैठे दे रहा 5,916 रुपये, इस योजना में करें निवेश!
SBI बैंक के एफडी रेट्स
- अगर कोई 7 दिन से 45 दिन के अवधि एफडी कराता हैं, तो आम नागरिक के लिए – 3.50 प्रतिशत तो वही सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 प्रतिशत दे रहा है।
- तो वही बैंक 46 दिन से 179 दिन के अवधि में आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।
- एसबीआई 180 दिन से 210 दिन के एफपी पर आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत के दर से ब्याद दे रहा है। तो वही सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत से कमाई का ऑप्सन दे रहा है।
- इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम में आम नागरिकों 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है।
HDFC Bank बैंक के एफडी रेट्स
अगर कोई ग्राहक यहां पर एडीएफसी बैंक में एफडी कराने को सोच रहा हैं, तो इस प्रकार से कमाई होगी।
- यह बैंक 7 दिन से 14 दिन के एफडी पर आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के FD पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
- एडीएफसी बैंक 15 दिन से 29 दिन के FD में आम नागरिक को 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत की एफडी रेट्स रखे हैं।
- अगर कोई 30 दिन से 45 दिन के लिए एडीएफसी बैंक एफडी कराता हैं, तो आम नागरिक को 3.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 प्रतिशत के दर से ब्याज मिलेगा।
- तो वही 6 दिन से 60 दिन के एफडी पर आम जनता के लिए ब्याज दर 4.50 प्रतिशत तक है, और सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 प्रतिशत है।
- इस प्रकार से 61 दिन से 89 दिन क एफडी पर आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 % ब्याज मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-Canara Bank Recruitment 2024: Canara Bank में हो रहीं भर्ती, खाते में आएगी 100000 महीने सैलरी, करें अप्लाई
Mobile App Developer Kaise Bane: ऐप डेवलपर बन घर बैठे लाखों कमाएं
ICICI Bank बैंक के एफडी रेट्स
अगर कोई ICICI Bank बैंक में एफडी रेट्स लेना चाह रहे हैं, तो यहां पर कुछ समय अवधि पर मिल रही ब्याज दरें बता रहे हैं।
- यह बैंक 7 दिन से 29 दिन एफडी पर आम जनता के लिए 3.00 % की ब्याज दे रहा है। तो वही सीनियर सिटीजन को 3.50 % ब्याज मिल रहा है।
- ICICI Bank 30 दिन से 45 दिन के एफडी में आम जनता 3.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के एफडी पर 4.00 % ब्याज दे रहा है।
- ऐसे अगर कोई इस बैंक में 46 दिन से 60 दिन के एफडी कराता हैं, तो आम जनता को 4.25 % ब्याज और सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 % ब्याज मिल रहा है।
- तो वही 61 दिन से 90 दिन के एफडी पर ब्याज दरें आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत % और सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 % तक है।