ऐसे लोग जो हाल फिलहाल में Fixed Deposit Scheme में निवेश करने का प्लान कर रहे है, तो आप के लिए बैंक ऑफ बडौदा की बॉब उत्सव एफडी ( BOB Utsav FD) खास है। जिसमें बैंक हाल ही में ब्याज दरों को अपडेट कर ग्राहकों के लिए कमाई का मौका दे दिया है। जिससे यहां पर बैंक ऑफ बडौदा अपने ग्राहाकों को आकर्षित करने के लिए नई Fixed Deposit Scheme लॉन्च की है।
BOB Utsav FD Scheme में ब्याज दरें
बैंक ऑफ बडौदा नई Fixed Deposit Scheme पर उंची ब्याज दे रहा है। जिससे बॉब उत्सव एफडी ( BOB Utsav FD) में आम लोगों को 7.30 फीसदी का ब्याज दिया मिल रहा है। तो वही सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी का ब्याज दर से कमाई होगी। इसके साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। आप को बता दें कि यह एफडी स्कीम 400 दिन तक निवेश का मौका दे रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की अन्य स्कीम में ब्याज दरें
- आप बैंक ऑफ बड़ौदा में एक साल की एफडी पर 6.85 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
- 2 साल से 3 साल की अवधि पर 7.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
- जो वही 3-5 साल की अवधि पर 6.8 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
- अगर कोई 5-10 साल की एफडी करता है, तो पर 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा
- अगर आप 10 साल से ज्यादा की एफडी कराते हैं तो आपको 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
Related posts:
IBPS Clerk Prelims scorecard 2024: ibps.in या ibpsonline.ibps.in पर ऐसे देखें
Digital Rupee Kya Hai: जानिए सीबीडीसी या डिजिटल रुपया के बारे में सबकुछ
SSC Stenographer Bharti 2024: स्टेनोग्राफर के 2006 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास करें आवेदन
Google Winter Internship January 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप अवसर, मिलेगी 16.8 लाख तक सैलरी, करें अप...