Waaree Energies IPO. अगर आप ऐसे निवेशकों में से एक हैं, तो इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) यानि की आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं, तो आप को सोलर एनर्जी सेक्टर में काम कर रही इस कंपनी के आईपीओ में बड़ा मौका मिल रहा है। जिससे यहां पर Waaree Energies IPO के डेट खुल गई हैं, हम यहां पर कंपनी की IPO जानकारी दे रहे है, जिससे एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के आईपीजो जबरदस्त मुनाफा करा सकता है।
वारी एनर्जीज (Waaree Energies IPO) अब शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है, जिससे कंपनी का आईपीओ खुल गया है। ऐसे में निवेशको को बड़ा दांव लगाने को मिल रहा है। आप को बता दें कि कंपनी का Waaree Energies IPO के जरिए 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाना का लक्ष्य है, कंपनी सोलन पैनल बनाने का काम करती है। जो जोरदार लिस्टिंग में मुनाफा करा सकती है।
Waaree Energies IPO की लिस्टिंग डेट
दरअसल आप को बता दें कि Waaree Energies IPO में 23 अक्टूबर तक मौका मिल रहा है। यह IPO बंद होने के बाद में BSE, NSE एक्सचेंज पर पर 28 अक्टूबर को होगी। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है।
Waaree Energies IPO पर एक्सपर्ट्स की राय
इसमें कोई दोराय नहीं कि वारी एनर्जीज के आईपीओ में बड़ा मौका है। तो वही वारी एनर्जीज आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं को इसके बारे में एक्सपर्ट्स की राय व्यक्त की है। तो वही हेनसेक्स सिक्योरिटीज के महेश एमांज ने कहा कि कंपनी में निवेश करना अच्छा मौका हो सकता है। जिसे सब्सक्राइब करना चाहिए तो कहा इसमें शॉर्ड टर्म के बजाए लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए इस कढ़ी में लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट एंड ईसाइज अंसल जैन ने भी इसमें दाव लगाने की बात कही है।
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। जिससे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से बात करें।