Veterinary Doctor Kaise Bane

Veterinary Doctor Kaise Bane: आज के समय हर कोई एक पालतू जानवर रखता है। शहरों में तो पालतू जानवर को परिवार का हिस्सा माना जाता है। यही नहीं लोग अपने पालतू जानवरों का खास ख्याल रखते हैं। अब जैसे पालतू जानवर के लिए खान-पान अलग होता है वैसे ही जानवरों के अलग डॉक्टर भी होता है। ऐसे कैडिटेंड जो जानवरों से प्यार करते है, और जानवर के दुख-दर्द को बांटना चाहते है तो आप के लिए ये करियर अच्छा साबित हो सकता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको पशु चिकित्सक कैसे बनें (Veterinary Doctor Kaise Bane) इस करियर के बारे में जानेगें। Veterinary doctor बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना होगा, इसकी फीस क्या होती है, इस कोर्स में आपको एडमिशन कैसे मिलेगा, कोर्स करने के बाद इस फील्ड मे जॉब के क्या अवसर और करियर स्कोप क्या, और सैलरी आदि के बारे में …. आइए आज हम आपको बताते हैं कि पशु चिकित्सक ( (Veterinary Doctor Kaise Bane) बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा।

Veterinary doctor kaise bane

पशु चिकित्सक  (Veterinary Doctor Kaise Bane) बनने के लिए कैंडिडेट को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट के साथ 12वीं कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए। इसके बाद आप Veterinary Course कर सकते हैं।

Veterinary Course

पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor Kaise Bane) बनने के लिए आप को कई करने के लिए कई कोर्स मिल जाएगें। जिसमें डिप्लोमा कोर्स, अडंर ग्रेजूएट कोर्स और पोस्ट ग्रेजूएट कोर्स कर सकते है। तो चलिए यहां बात करतें है इन कोर्सों के बारे में और इनमें कैसे एडमिशन लिए जा सकता है।

Diploma Course

अब अगर दोस्तों आपको 10वीं के बाद पशु चिकित्सक बनने की सोच रहे हैं तो आप पशु चिकित्सा में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। 10वीं के बाद पशु चिकित्सक ये डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

  • Diploma in Veterinary Pharmacy
  • Diploma in Veterinary Lab Technician
  • Diploma in Animal Husbandry and Dairying
  • Diploma in Veterinary Assistant

Undergraduate Level Veterinary Courses

यहां पर कुछ बैचलर डिग्री लेवल ( bachelor’s level) के कोर्स दिए जा रहे हैं। जिनकी अवधि 1-6 साल के बीच भिन्न हो सकती है।

  • Bachelor of Veterinary Science
  • Bachelor in Veterinary Medicine
  • Bachelors of Sciences in Bioveterinary Science
  • Veterinary Nursing
  • Bachelor of Science in Animal Health
  • Bachelor in Bio-Veterinary Science (Hons)
  • Bachelor of Science in Pre-Veterinary Medicine

Post Graduation Level Veterinary Courses

अगर आप इस फील्ड में ज्यादा तरक्की करना चाहते हैं तो आप मास्टर डिग्री लेवल (Post Graduation Level) के ये कोर्स कर सकते हैं। मास्टर डिग्री कोर्स की अवधि 1-3 साल हो सकती है।

  • Masters in Veterinary Studies and Research in Food Science and Technology
  • Masters in Veterinary Science (Research)
  • Masters of Veterinary Studies in Conservation Medicine
  • Masters in Veterinary Diagnostic Pathology

इसके आलावा भी कुछ अन्य कोर्स हैं जिन्हें करके आप अपने करियर को अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं।

  • Diploma in Technology (Veterinary Technology)
  • Diploma in Veterinary Technician
  • Associate of Arts in Veterinary Medicine
  • Certificate in Veterinary Aid
  • Certificate in Veterinary Technology

Veterinary Course Entrance exam

देश कॉलेज में पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको All India Pre Veterinary Test (AIPVT) परीक्षा पास करनी होगी। जिसके बाद में कैडिडेंट का बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिला हो सकता है। जिसमें अपने कोर्स चुन सकते है।  आप को बता दें कि डिप्लोमा करने के बाद आपको बैचलर डिग्री करनी हैं तो एन्ट्रेंस एक्जाम दे सकते है।

 इसके अलावा कैडिडेंट नीट एग्जाम के माध्यम से भी Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandary (BVSc AH) में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही बहुत सी यूनिवर्सिटी अपने यंहा एडमिशन के लिए अलग एंट्रेन्स एग्जाम का आयोजन करती हैं। आप इनमें भी अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- All Divas List in Hindi 2022 : साल 2022 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों की लिस्ट

Important Days in May 2022 in Hindi : मई 2022 में महत्वपूर्ण दिन, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, तिथियां

Gaming Me Career : Gaming में Career कैसे बनायें, जानिए फुल जानकारी?

Animator Kaise Bane: Become a Animator/ एनिमेटर कैसे बनें जानिए फुल जानकारी?

Sports Journalist Kaise Bane: How to Become a Sport Journalist?

अगर आपको सर्टिफाइड पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor Kaise Bane) बनना है तो इसके लिए आपको पशु चिकित्सा विज्ञान में MD या स्पेशलाइजेशन करना पड़ेगा।

इसके बाद आपको Teaching Services Clinical Complex (TSCC) में तीन महीने की क्लीनिकल ट्रेनिंग करनी होगी। इसके बाद आप इंडिया में वेटरनरी डॉक्टर की नौकरी पाने के काबिल हो जाएंगे। यानी इसके बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में Animal Doctor के तौर पर कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।

Veterinary Science Course Fees

इस कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 1लाख सालाना के बीच हो सकती है। हालांकि अलग-अलग कॉलेज में फीस का क्राइटेरिया अलग-अलग होता है।

Veterinary Doctor Work

एक वेटरिनरी डॉक्टर को पशु और पक्षियों की पूरी देखभाल करनी होती है। पशु चिकित्सक जानवरों को बीमारी और संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण करते हैं। जानवरों की सर्जरी करना और उनकी बीमारियों का इलाज करना, दवा देना। ये काम पशु चिकित्सक को करने होते हैं।

Veterinary Doctor करियर स्कोप

वेटनरी डॉक्टर भी एक तरह से हेल्थ सेक्टर से जुड़ा है तो इस तरह से देखा जाए तो इस फील्ड में करियर को लेकर किसी भी तरह की कठिनाई या असमंजस की स्थिति नही है। वैसे आज के समय वेटनरी डॉक्टर की संख्या बढ़ी चुकी है, लेकिन आज भी इनकी जरूरत है। ऐसे में अगर आप Veterinary Course करते हैं तो आपको आसानी से जॉब मिल सकती है।

अगर इस फील्ड में आपको गवर्नमेंट जॉब नही मिलती है तो आप खुद का Animal Hospital (जानवरों का अस्पताल) शुरू कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो पशु चिकित्सक के तौर पर प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनो सेक्टरों में जॉब के अवसर हैं।

गवर्नमेंट और प्राइवेट पशु चिकित्सालय के अलावा आप एनिमल रिसर्च सेक्टर, फार्मास्यूटिकल कंपनियों, डेरी फार्म में भी जॉब कर सकते हैं। यही नहीं वन्य जीवों के इलाज और सुरक्षा, उनको संक्रमण से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की जरूरत होती है। इस तरह से देखा जाए तो इस फील्ड में जॉब के अवसरों की कमी नहीं है।

पशु चिकित्सक बनने के लिए स्किल्स:

अगर आप पशु चिकित्सक बनना चाहते हैं, तो आप के पास में कुछ जरुरी स्किल्स होना चाहिए, तो यहां नीचे कुछ जरुरी स्किल्स के बारे में आप को बतातें है।

  • आपके पास excellent communication skills का होना जरूरी है।
  • आपका रवैया जानवरो के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
  • आपके पास Efficient time management और organizational personality की स्किल होनी चाहिए।
  • घायल और बीमार जानवरों के सटीक इलाज के लिए technical machinery और lab equipment को संभालने की technical ability होनी चाहिए।
  • पशु कल्याण और भलाई के लिए एक जुनून होना चाहिए।

Types of Veterinarians

  • पालतू जानवरों के पशु चिकित्सक जो निजी अस्पतालों में अपनी सेवाए देते है, और बिल्लियों, कुत्तों, पक्षियों आदि को उपचार देते हैं।
  • Cattle animals के पशु चिकित्सक भेड़, बकरी जैसे जानवरो की बीमारी का उपचार करते हैं। साथ ही पशुपालकों को पशुओं के भोजन और अन्य स्वास्थ्य तरीकों के बारे में बताते हैं।
  • Food Security और inspection veterinarian आम तौर पर जानवरों और मनुष्यों के बीच संचारित होने वाले पशु रोगों की रोकथाम खोजने के लिए शोध करते हैं।
  • Equine पशुचिकित्सक घोड़ों के उपचार की सुविधा देते हैं।
  • रिसर्चर पशुचिकित्सक नए उपचारों की जानकारी के लिए रिसर्च करते हैं।

Top Indian Colleges

पशु चिकित्सक के लिए बनने के लिए एंन्टेंस एक्जाम आप को देने पड़ेगें जिसमें बाद में इन कॉलेज में एडमिशन हो सकता है।

  • Indian Veterinary Research Institute (IVRI), Bareilly
  • National Dairy Research Institute (NDRI), Col.
  • Govind Ballabhpant University of Agriculture and Technology, Pant Nagar
  • Veterinary College and Research Institute (VCRI), Chennai
  • College of Veterinary and Animal Sciences (CVAS), Bikaner
  • Mumbai University (MU)
  • Annamalai University (AU), Chidambaram
  • Banaras Hindu University (BHU)
  • Junagadh Agricultural University, Junagadh
  • Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology
  • Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Agricultural University

पशु चिकित्सक की सैलरी

इस फील्ड में आपको 30 से 40 हजार रूपये महीना सैलरी आसानी से मिल जाती है। अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं, तो वंहा पर तो सैलरी काफी आकर्षक होती है। वहीं अगर आपकी जॉब नहीं लगती है या आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना वेटेरिनरी क्लिनिक खोल सकते हैं। यानी कि आप इस क्षेत्र में बेरोजगार नहीं रहेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *