नई दिल्ली: UPSC CDS, NDA II: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) II और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) II परीक्षा को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अब जिन स्टूडेंट्स को UPSC CDS/NDA 2023 की परीक्षा देनी है, वो आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CUET UG Admit Card 2023: लाखों परीक्षार्थियों ध्यान दें! ऐसे डाउनलोड करें CUET एक्जाम एडमिट कार्ड
बता दें कि स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन 6 जून को शाम 6 बजे तक कर सकते हैं। वहीं अगर आवेदन में सुधार करना हो तो इसके लिए 7 जून से लेकर 13 जून तक का समय दिया गया है। नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी सीडीएस/एनडीए की परीक्षा 3 सितंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी।
योग्यता (Eligibility)
नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स की उम्र 20 से 24 साल के बीच है, वो आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ सीडीएस और एनडीए दोनों स्टूडेंट्स शादीशुदा नहीं होने चाहिए। यानी जिन स्टूडेंट्स की शादी हो चुकी है, वो आवेदन करने योग्य नहीं होंगे।
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)
सीडीएस के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। वहीं एनडीए के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं पास होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
स्टूडेंट्स को इसमें 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला स्टूडेंट्स को शुल्क में छूट दी गई है। ज्यादा जानकरी के लिए स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- WBBSE Madhyamik Result 2023 Direct Link: यहां पर आसान स्टेप में जानें WBBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट
ऐसे करें आवेदन
इसके लिए सबसे पहले यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर यूपीएससी सीडीएस 2023 या यूपीएससी एनडीए 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी पर्सनल जानकारी ईमेल पता और पासवर्ड या मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके लॉगिन करें।
इसके बाद यूपीएससी सीडीएस/एनडीए 2023 आवेदन पत्र भरें।
अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और अपने हिसाब से परीक्षा केंद्र चुनें।
सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें।