नई दिल्ली: UPPSC PCS Main Exam 2023: जो स्टूडेंट्स की पीसीएस (PCS) की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए काम की खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो स्टूडेंट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हो चुके हैं, वो 7 जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बारे में स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी मिल जाएगी। स्टूडेंट्स के लिए सलाह है कि, वो uppsc.up.nic.in पर दिए गए नोटिस को देखकर ही आवेदन करें, क्योंकि अगर फॉर्म गलत भरा होगा तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किया गया अकादमिक कैलेंडर, देखें कक्षा और एग्जाम का शेड्यूल
UPPSC PCS Main Exam 2023
आयोग ने जानकारी दी कि स्टूडेंट्स को फॉर्म में गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 7 जुलाई से 28 जुलाई तक करेक्शन समय मिलेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 4047 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मेंस एग्जाम का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद जो स्टूडेंट्स मेंस में सफल हो जाएंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- अब मेडिकल में PhD के लिए नहीं कराया जाएगा इंटरव्यू, AIIMS दिल्ली ने दिया प्रस्ताव
यूपीपीएससी पीसीएस मेंस के लिए ऐसे करें अप्लाई
इसके लिए सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब आप आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करनी होगी ताकि भविष्य में काम आ सके।
बता दें कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा को राज्य सेवा के लिए सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है। यह परीक्षा देने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। पर इसमें कुछ ही स्टूडेंट्स का सिलेक्शन होता है।