नई दिल्ली: UP Board Result 2023: अगर आप 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स हैं तो आपके लिए नया अपडेट आया है। वैसे बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करेगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और कुछ अन्य जानकारी की जरूरत पड़ेगी। वहीं आपको बता दें कि इसी बीच बोर्ड की तरफ से जरूरी नोटिस भी जारी किया गया है। यह नोटिस खासतौर पर स्टूडेंट्स और अभिभावकों के लिए जारी हुआ है।
इसे भी पढ़ें- MPPSC PCS Prelims Scorecard 2021: जारी हो चुका है मध्य प्रदेश स्टेट सर्विसेज प्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
बता दें कि जो ये नोटिस जारी हुआ है, उसमें सीधे तौर पर कहा गया है कि स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता ऐसे लोगों से सावधान रहें, जो पैसे लेकर नंबर बढ़ाने का झांसा दे रहे हों। दरअसल बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ समय से कुछ लोग ऐसी कॉल करके बोर्ड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल भी ठगों ने ऐसा काम किया था, जिसके बाद कई FIR भी दर्ज कराई गई थीं। अब ठग इस बार भी ऐसा कर रहे हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता सावधान रहें।
जानकारी के लिए बता दें कि, कक्षा 10 की यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक हुईं। वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक हुईं। वहीं बोर्ड ने अबतक कॉपियों का भी मूल्यांकन कर लिया है। वैसे अभी रिजल्ट को लेकर तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
हालांकि मिडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड जल्द रिजल्ट की तारीख का ऐलान करेगा। वैसे कहा जा रहा है कि 27 अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अब ये भी कहा जा रहा है कि अगर बोर्ड ने 27 अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर दिया तो रिकॉर्ड कायम हो जाएगा। दरअसल पिछले 10 सालों में बोर्ड ने अप्रैल में रिजल्ट जारी नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें- NPCIL Recruitment 2023: NPCIL ने निकाली बंपर पदों भर्ती, गेट स्कोर के आधार होगा चयन, इतनी होगी सैलरी
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 58 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को हर विषय में 33 फीसदी अंक लाने होंगे। वहीं इससे कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा।