नई दिल्ली:  UP Board 10th-12th Result 2023: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स को जिस पल का इंतजार था वो पल आ गया। इस परीक्षा में करीब 58 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। रिजल्ट आने के बाद सामने आया कि 10वीं-12वीं में कई छात्रों ने टॉप किया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का ये रहा डायरेक्ट लिंक

UP Board 10th-12th Toppers List 2023

आपको बता दें कि 10वीं में इस बार प्रियांशी ने टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर के टॉपर कुशाग्र हैं, जिन्होंने 600 में से 587 अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर मिस्खत नूर हैं, जिन्होंने 600 में से 587 अंक हासिल किए हैं। वहीं 12वीं में शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। वहीं 12वीं में सेकेंड टॉपर सौरभ गंगवार रहे, जिन्होंने 486 अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर अनामिका रहीं, जिन्होंने 486 अंक हासिल किए।

बता दें कि जो स्टूडेंट्स एक विषय या दो विषय में फेल हुए हैं, वो कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। वहीं जो स्टूडेंट्स अपने नंबर को लेकर संतुष्ट नहीं हैं, वो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://upresults.nic.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की जानकारी वेबसाइट पर बताई गई है।

इस साल 12वीं की परीक्षा में टॉप 5 की लिस्ट में 30 छात्रों ने जगह बनाई है। वहीं 10वीं में 18 छात्रों ने टॉप-5 की लिस्ट में जगह बनाई है। यूपी बोर्ड 10वीं का इस साल का पासिंग परसेंटेज 89.78 फीसदी है। वहीं 12वीं में 75.52 फीसदी है। देखा जाए तो 10वीं का पासिंग परसेंटेज पिछले साल की तुलना में 88.18 फीसदी से बढ़कर 89.78 फीसदी हो गया है। जबकि 12वीं में पासिंग परसेंटेज 85.33 फीसदी से गिरकर 75.52 फीसदी हो गया।

ये हैं यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स

प्रियांशी सोनी-590 अंक

कुशाग्र पांडेय-587 अंक

मिश्कत नूर-587 अंक

कृष्णा झाा-586 अंक

अर्पित गंगवार-586 अंक

श्रेयांशी सिंह-586 अंक

आंशिक दुबे-585 अंक

सक्षम तिवारी-585 अंक

पियूष सिंह-585 अंक

ये हैं यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

रैंक 1 – शुभ छाबड़ा, महोबा

रैंक 2 – सौरव गंगवार, पीलीभीत

रैंक 3 -अनामिका, इटावा

रैंक 3 – प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर

खुशी – फतेहपुर, सुप्रिया, सिद्धार्थनगर

इसे भी पढ़ें- CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में हो रही है 9212 पदों पर भर्ती, आवेदन तारीख बढ़ाने के साथ बढ़ी उम्र सीमा, जल्दी देखें डिटेल

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं का इस साल का पासिंग परसेंटेज 89.78 फीसदी रहा, जिसमें 86.64 फीसदी लड़के पास हुए और 93.34 फीसदी लड़कियां पास हुईं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *