नई दिल्ली: UP Anganwadi Recruitment 2023: नौकरी की तलाश करने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में रहने वालों के ये बेहद ही काम की खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में 53000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से ये भर्तियां की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- SSC GD Constable Result 2023: जारी हो गया एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, यहां से चेक करें

बता दें कि राज्य सरकार के मिशन रोजगार ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है, जिससे पता चला है कि, निदेशालय ने भर्ती के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस महीने के आखिरी में या फिर मई के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2012 के बाद से करीब 53000 से ज्यादा पद आंगनबाड़ी में खाली हैं। इसकी वजह से काम पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर निदेशालय ने नई भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। अगर सब सही रहता है तो जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

UP Anganwadi Recruitment 2023: आवेदन के शैक्षणिक योग्यता

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना चाहिए। यानी जो उम्मीदवार 12वीं पास होंगे वही आवेदन कर सकेंगे। वहीं उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जाकर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए UP बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस, यहां देखें रिजल्ट को लेकर नया अपडेट

UP Anganwadi Recruitment 2023: नए नियमों के तहत होगी भर्ती

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती (UP Anganwadi Recruitment 2023) नए नियमों के तहत की जाएगी। बता दें कि पहले आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन 10वीं पास और 45 साल के उम्मीदवार कर सकते थे। पर अब शैक्षणिक योग्यता को 12वीं पास कर दी गई है। इसके साथ उम्र सीमा घटाकर 35 साल कर दी गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *