Toyota Taisor SUV के लिमिटेड एडिशन की दस्तक, शानदार लुक के साथ है ये जबरदस्त फीचर्स

Toyota Taisor SUV. टोयोटा ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित टोयोटा टैसर एसयूवी का का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन उन लोगों के लिए खास है, जो SUV के सेगमेंट में लक्जरी और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं। यह नई SUV न केवल अपनी खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक लुक लग रही है, बल्कि इसमें बेहतरीन तकनीकी फीचर्स और दमदार इंजन भी जोड़ा गया है। इसके अलावा, टोयोटा टैसर की परफॉर्मेंस, सुरक्षा और आरामदायक इंटीरियर्स इसे और खास बनाता हैं।

दरअसल आप को बता दें कि देश में Toyota अपने बड़े साइज की एसयूवी के लिए जानी जाती है, जिससे यहां पर कंपनी ने बड़ा चाल चलते हुए कमाल का Toyota Taser SUV लिमिटेड एडिशन उतारा है। जिसमें शानदार फीचर्स के साथ है दमदार परफॉर्मेंस वाला इंजन है।

Toyota Taisor SUV डिजाइन

Toyota Taser SUV के एक्सटीरियर में बाहरी डिजाइन बेहद स्टाइलिश है, जिसमें शार्प और एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, और क्रोम डिटेलिंग दी गई है। इसके साथ ही बड़े और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स इसे और भी प्रीमियम लुक देते हैं। कार के बॉडी पर एरोडायनामिक शेप्स और स्लीक लाइन्स दी गई हैं, जो न सिर्फ देखने में शानदार हैं, बल्कि ड्राइविंग के दौरान बेहतरीन स्टेबिलिटी भी प्रदान करती हैं।

जहां तक Toyota Taser SUV इंटीरियर की बात है, तो टैसर के इंटीरियर में लेदर सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, और प्रीमियम क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसका केबिन काफी स्पेशियस और आरामदायक है, जिसमें पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए बड़ा स्पेस मिलता है।

Toyota Taisor SUV की खासियत

टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन अपने सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस हो गई, जिससे यह Toyota Taser SUV एडवांस्ड है, बल्कि सुरक्षा, कंफर्ट और स्टाइल के मामले में भी इसे खास बनाया गया है। हम आप को यहां पर कार के खास जानकारी दे रहे है।

इसमें स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, और वॉइस कमांड फीचर शामिल हैं। तो सेफ्टी फीचर्स में मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Toyota Taisor SUV इंजन और माइलेज

टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन में दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज की पेशकश की गई है, जो इसे पावर और परफॉर्मेंस दोनों में जबरदस्त है।  इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है, जो 150-180 एचपी की पावर जेनरेट करता है।  6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है, जिससे आप अपनी जरूरत और ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से इसे चुन सकते हैं। तो वही पेट्रोल वेरिएंट में 14 kmpl का माइलेज और डीजल वेरिएंट में 18 kmpl का माइलेज मिलता है, जो इस सेगमेंट की SUV के हिसाब से काफी अच्छा है।

Toyota Taisor SUV कीमत

टोयोटा टैसर लिमिटेड एडिशन की कीमत इसकी प्रीमियम फीचर्स और लक्जरी के हिसाब से तय की गई है। यह SUV भारतीय बाजार में मिड-सेगमेंट और हाई-एंड SUV लवर्स को टारगेट कर रही है। टोयोटा की इस एसयूवी के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख 55 हजार रुपये (एक्स शोरूम) से 13 लाख 04 हजार रुपये तक (एक्स शोरूम) है