Territorial Army Recruitment 2024: UP, MP सहित इन राज्यों में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली, तुरंत जानें खास डिटेल्स

Territorial Army Recruitment 2024. देश में सेना और पुलिस में भर्ती होने का कैंडिडेट में अलग ही लेवल का जज्बा होता है। अगर आप भी इन दिनों आर्मी में नौकरी करने का कोई भर्ती प्रक्रिया देख रहे हैं। तो आपको बड़ा मौका मिला है। क्योंकि टेरिटोरियल आर्मी में जुड़ने का खास मौका है। आपको बता दें कि प्रादेशिक सेवा में विभिन्न यूनिट में जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन सैनिक की बंपर भर्ती होने वाली है यहां पर आपको आगे बता रहे हैं कि देश के कई राज्यों में होने वाली टेरिटोरियल आर्मी में रैली भर्ती ( Territorial Army Bharti 2024) के लिए कौन सी डेट को किस राज्य में आर्मी रैली में भाग ले सकते हैं और इसके लिए योग्यता आदि जैसी जानकारी के बारे में

दरअसल आप को बता दें कि जो कैडिडेंट टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन करने को सोच रहे है तो आप को अपने राज्य के अनुसार Territorial Army Recruitment 2024 में मौका मिल रहा है। जिसे गंवाना नहीं चाहिए। यहां पर  जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन सैनिक की बंपर भर्ती निकली हैं। जिसमें भर्ती के लिए रैली प्रक्रिया होगी। बता दें कि12 नवंबर 2024 से स्टेटवाइज होने जा रही है। जिसमें ओडिशा, छत्तीसगढ़ , बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड रैली होने जा रही है।

Territorial Army Recruitment 2024 की जरुरी डेट्स

राज्य तारीख
ओडिशा 12 से 13 नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ 14 से 15 नवंबर
बिहार 16 से 17 नवंबर
मध्य प्रदेश 18 से 19 नवंबर
उत्तर प्रदेश 20 से 21 नवंबर
उत्तराखंड 22 से 23 नवंबर
झारखंड 24 से 25 नवंबर
उपरोक्त सभी राज्य 26 से 27 नवंबर

Territorial Army Recruitment 2024 में पदों की जानकारी

Indian Army Territorial Army Bharti 2024 के तहत प्रादेशिक सेना में कई पद भरे जाने है, जिससे भर्ती सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क, सैनिक कुक, सैनिक स्पेशल कुक,  सैनिक कारपेंटर, सैनिक मसाल्ची,सैनिक नाई, सैनिक सफाईवाला जैसे पदों के लिए है।

Territorial Army Recruitment 2024 में फिजिकल टेस्ट

इस आर्मी भर्ती के लिए आपके पास बताए गए नियमानुसार फिजिकल टेस्ट में पास होना होगा। जिसके लिए फिजिकल में होने वाली एक्टिविटी के बारे में बात करें त उम्मीदवारों का चयन एक मील की दौड़, पुल अप्स, असंतुलन चाल, 9 फीट गढ़ा होगा, जिसमें पास होना जरुरी है।

Territorial Army Recruitment 2024 योग्यता

Indian Army Territorial Army Bharti 2024 में आवेदन करने की सोच रहे कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं में काम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा हर एक विषय में 33% अंक भी होना जरूरी है। तो वही यहां पर रैली भर्ती में क्लर्क के लिए 12वीं पास और हाउस कीपर और मेस कीपर के लिए 8वीं पास योग्यता होनी चाहिए।

Territorial Army Recruitment 2024 एज लिमिट

अभ्यर्थी रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि पदों के लिए आयुसीमा और शैक्षिक योग्यता के अलग-अलग हो सकती है। तो वही पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 160 सेमी और छाती 82 सेमी होनी चाहिए। आप को बता दें कि यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली होना वाली है, जिससे आवेदन जल्द ही शुरु हो सकते हैं।