TATA TIFR Recruitment 2024: टाटा के इस कंपनी नौकरी का सुनहरा मौका 1,10,097 रुपये तक सैलरी करें तुरंत आवेदन

TATA TIFR Recruitment 2024. पढ़ाई लिखाई कर चुके ऐसे कैंडिडेट जो देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के अवसर देख रहे हैं। तो आपको टाटा ग्रुप के इस संस्थान में आवेदन करने का मौका मिल रहा है। अगर आप उच्च शिक्षा वहां से कर चुके हैं। तो आपको टाटा ग्रुप का यह संस्थान नौकरी करने का बेहतर मौका दे रहा है। जी हां टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च ने (TATA TIFR Recruitment 2024) इस समय साइंटिफिक ऑफिसर, सुपरवाइजर वर्क, अस्सिटेंट विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं और योग्यता संबंधी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस खबर को लास्ट तक पढ़े क्योंकि हमने यहां पर पूरी जानकारी दी है।

दरअसल आप को बता दें कि टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग की संस्था है। जिससे इस संस्थान टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च में (TATA TIFR Recruitment 2024) इन दिनों कई पदों पर भर्ती हो रही है। अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपके यहां पर भर्ती योग्यता आयु सीमा चयन प्रक्रिया कैसे करें आवेदन इससे संबंधित जरूरी जानकारी प्रदान की जा रही है जिससे आप इस खबर में आवेदन करने के लिए लास्ट तक पढ़े।

TATA TIFR Recruitment 2024 पदों की जानकारी

टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) इस समय सरकारी नौकरी दे रहा है। आप यहां पर भर्ती पदों की जानकारी  नीचे टेबल में देख सकते हैं।

पद का नाम वैकेंसी
साइंटिफिक ऑफिसर (C) 01
साइंटिफिक ऑफिसर (B) 01
एडमिनिट्रेटिव असिस्टेंट (B) 01
सुपरवाइजर (कैंटीन) 02
क्लर्क 02
वर्क असिस्टेंट 06
प्रोजेक्ट साइंटिफिक ऑफिसर 03
ट्रेड्समैन ट्रेनी वेल्डर 01
ट्रेड्समैन ट्रेनी फिटर 01

 

TATA TIFR Recruitment 2024 में शैक्षिक योग्यता

अगर आप इस संस्थान में आवेदन करने की सोच रहे तो आपके पास बताई गई शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। जिसमें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं या आईआईटी ग्रैजुएट या बीटेक या कंप्यूटर साइंस, आईआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में मास्टर जैसी डिग्री होनी चाहिए। जानकारी के लिए हमने यहां पर आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक दिया है। जिसे डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।

TATA TIFR Recruitment 2024 आयु सीमा

टाटा इंस्टीट्यूट के इस भर्ती में आवेदन करने की सोच रहे कैंडिडेट की आयु 28 से 43 वर्ष के के बीच होने चाहिए। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर होगी। हालांकि अधिकतम आयु होने पर आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।

TATA TIFR Recruitment 2024 में चयन प्रोसेस

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपके यहां पर चयन प्रक्रिया के बारे में जरूर जानना चाहिए। जिससे आप तैयारी कर सकें। आपको बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट इस समय इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और ट्रेड स्किल टेस्ट के जरिए भर्ती कर रहा है।

TATA TIFR Recruitment 2024 में सैलरी

जो कैडिडेंट यहां पर TATA TIFR Recruitment 2024 में सफल होते हैं, तो  चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 18500 से लेकर 1,10,097 रुपये सैलरी हर महीने मिलेगी।

TATA TIFR Recruitment 2024 में कैसे करें आवेदन

अगर आप ने यहां पर TATA TIFR Recruitment 2024 के बारे में पढ़ लिया है, तो सरकारी कंपनी में नौकरी पाने आवेदन तुरंत करें है, जिससे नौकरी मिलने के चांस हो। आप यहां पर बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।  हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में आप कको एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी इंस्टीट्यूट में भेजनी है, जिसका पता नीचे दिया गया है।

  • सबसे पहले के आधिकारिक वेबासाइट tifrrecruitment.tifrh.res.in पर जाएं।
  • अब यहां पर  TATA TIFR Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आप के सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • जिसमें मांगी गई पर्सनल, पते और शैक्षिक योग्यता की जानकारी सही-सही भरें।
  • अब आप को यहां पर मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद में वर्ग के अनुसार लागू फीस भरें
  • लास्ट में आवेदन को सबमिट कर दें।

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, रिक्रूटमेंट सेल, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, 1, होमी भाभी रोड, नेवी नगर, कोलबा, मुंबई 400005।

TATA TIFR Recruitment 2024महत्वपूर्ण डेट्स  और लिंक

आवेदन शुरू होने की तिथि शुरु
आवेदन करने की अंतिम तिथि  26 अक्टूबर 2024
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़  यहां क्लिक करें
आवेदन करने का लिंक यहां क्लिक करें