नई दिल्ली: SSC Constable GD 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से 8 अप्रैल को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने हिंसा लिया था। जिन स्टूडेंट्स का चयन हो चुका है, उनका पीईटी और पीएसटी टेस्ट 15 अप्रैल से होगा। पर फ़िलहाल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें- UP Class 10th 12th Results 2023: UP के 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट, बोर्ड सचिव ने दिया बड़ा बयान
जानकारी के अनुसार, आयोग की तरफ से आज यानी 12 अप्रैल को किसी भी समय रिजल्ट जारी किया जा सकता है। जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी और पीएसटी का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट देखने और डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी जीडी पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए जारी किए जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। स्टूडेंट्स के लिए सलाह है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। दरअसल बिना एडमिट कार्ड के ईटी और पीएसटी की परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड (How to download SSC Constable GD 2023 Admit Card)
इसके लिए सबसे पहले ssc.nic.in पर जाना होगा।
यहां होम पेज एडमिट कार्ड का खोलें।
अब अपनी क्षेत्र की वेबसाइट पर का चुनाव करें।
इस वेबसाइट पर जाकर पीईटी/पीएसटी के लिए एसएससी कांस्टेबल जीडी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब मांगी गई सारी जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
इसके बाद आपको एडमिट कार्ड दिखने लगेगा और आप चाहे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
इसे भी पढ़ें- BTSC Pharmacist Recruitment 2023: बिहार में फार्मासिस्ट पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये लोग ऐसे जल्दी करें आवेदन
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी जीडी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 10 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक करवाई गई थी। वहीं आंसर की 18 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक उपलब्ध करवाई गई थीं। इस भर्ती में कुल 50187 पदों को भरा जाना है। वैसे फाइनल मेरिट लिखित, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल को एकसाथ मिलकर जारी होगी।