नई दिल्ली: SSC CHSL Notification 2023: जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक कुल 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जो स्टूडेंट्स इच्छुक हैं वो कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से तय की गई तारीख तक आवेदन कर दें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- WB 10th 12th Result 2023: इस दिन जारी होगा बंगाल बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, फटाफट देखें
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इस भर्ती में ग्रुप सी पदों पर भर्तियां करेगा। इसमें 12वीं स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए अवर मंडल लिपिक / कनिष्ठ सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों भर्ती होंगी। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट्स फटाफट आवेदन करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 8 जून 2023 रखी गई है। स्टूडेंट्स को सलाह है कि 8 जून से पहले आवेदन फॉर्मजरूर भर लें, क्योंकि इसके बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन के लिए क्या योग्यता होगी?
इन पदों पर 12वीं पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसमें ऐसे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं, जो 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं या फिर दे चुके हैं।
उम्र सीमा
उम्र सीमा कैलकुलेशन के लिए 01-08-2023 तारीख रखी गई है। इसमें 02-08-1996 से पहले और 01-08-2005 के बाद पैदा नहीं हुए स्टूडेंट्स आवेदन करने योग्य होंगे। अलग-अलग केटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- NVS class 11 Admission 2023: इस तरह फिर से शुरु हुए नवोदय विद्यालय समिति में आवेदन, पढ़ें डीटेल्स
इस तरह करें आवेदन
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद SSC CHSL भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पर्सनल डिटेल डालकर सबमिट करें।
अब आवेदन फॉर्म को फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक कॉपी डाउनलोड कर लें।