नई दिल्ली: SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब जिन स्टूडेंट्स को भर्ती के लिए आवेदन करना है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके 3 मई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सरकार ने शुरू की नई स्कीम, 29 साल तक के युवाओं को मिलेंगे 8000 रुपये महीना, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं फॉर्म में करेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को 7 से 8 मई तक का समय दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी चाहिए हो तो वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
वहीं बता दें कि भर्ती के लिए स्टूडेंट्स का चयन तीन चरण की परीक्षा टियर-1, टियर-2 और टियर-3 के बाद होगा। आयोग भर्ती के लिए करीब 500 पदों पर नियुक्ति करेगा। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में होंगी।
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। ऐसे में अगर किसी सवाल का जवाब गलत होता है तो सही जवाब से 1/3 अंक काटे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए स्टडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वही सबसे जरूरी बात यह है कि सारे पदों के लिए पेपर- I जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: रेलवे में बंपर नौकरी का मौका, असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर निकली भर्ती, देखें डिटेल
ऐसे करें SSC CGL 2023 के लिए आवेदन
इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद सीजीएल भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब अपनी सारी जरूरी पर्सनल जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद फॉर्म भरें।
अब फॉर्म से जुड़े हुए सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब फॉर्म फीस भरें और सबमिट करें।
अब आप अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब जिन स्टूडेंट्स को भर्ती के लिए आवेदन करना है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके 3 मई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जानकारी मिल जाएगी।