Risk Manager kaise bane

Risk Manager kaise bane:- नमास्कार! दोस्तों स्वागत है आप के इस ब्लॉग में रिस्क मैनेजर कैसे बनें इस करियर ऑप्सन पर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता रहें है इस लेख में Risk Manager kaise bane इस लेख के तहत What is risk management,   How to become a risk manager, risk manager Kaise bane, Education qualification, top institute , job role, salary और आदि जानकारी के बारे में बात करेगें

Risk Manager kaise bane/ How to become a Risk Manager?

कॉमर्स से स्नातक की डिग्री पूरी कर लेने के बाद स्पेलाइजेशन प्राप्त करने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। ह्यूमन रिसोर्सेज, मार्केटिंग, अकाउंटेंसी, बैंकिंग और फाइनांस कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं। इसमें से रिस्क मैनेजर तेजी से उभरते करियर के तौर पर इन दिनों खासा प्रचलन में है। अब आप सोच रहे होंगे कि रिस्क मैनेजर कैसे बनें ? इससे संबधित जानकारी को सर्च कर रहे है तो इस विडियों में आपको रिस्क मैनेजर कैसे  बनें (Risk Manager kaise bane) इस करियर ऑप्सन पर डिटेल्स मिल जाएगी।

Risk Manager kaise bane

बिजनेस और एकनॉमी की अनिश्चित दुनिया में, हर ऑरगेनाइजेशन या कंपनी रिस्क को कम करने की कोशिश कर रही है। ऐसा करने के लिए, कंपनियां कई रणनीतियां अपनाती हैं जो उन्हें अचानक परिवर्तन या दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं। एक रिस्क मैनेजर एक प्रोफेशलन है जो कंपनियों को ठीक ऐसा करने में मदद करता है।

एक रिस्क मैनेजर (Risk Manager kaise bane) कंपनियों को उन उपायों को लागू करने में मदद करता है जो किसी भी परिणाम के प्रभाव को नियंत्रित करते हैं जो कंपनी के लिए हानिकारक और नुकसान हो सकते हैं, चाहे फाइनेंस हो या फिजकल प्रॉपर्टी के मामले में हो।

  रिस्क मैनेजमेंट क्या है/What is Risk Managing

साधारण शब्दों में, रिस्क मैनेजमेंट वो प्रक्रिया है जिसमें कोई भी संगठन अपने लेन-देन  के बराबर या बहुत कम नुक्सान और अधिकतम लाभ का मैनेजमेंट करती है। बिजनेस के उतार चढ़ावों में हर संगठन रिस्क को न्यूनतम रखने का प्रयास करता है।

इसलिए, रिस्क मैनेजर वो व्यक्ति होता है जो संगठन के लिए ईवेंट रिस्क के प्रबंधन का कार्य करता है। अब इस क्षेत्र में ऑपरेशनल रिस्क भी शामिल हो चुका है। तो चलिए आइए बात करते है रिस्क मैनेजर के कार्य होते है

रिस्क मैनेजर्स को बिजनेस में होने वाले कई प्रकार के रिस्क से निपटने के लिए पॉलसी या प्लानना बनाने, उसे आयोजित करने,  लीड करने और नियंत्रित करने जैसे कार्यों का ज़िम्मा भी सौंपा जाता है। रिस्क मैनेजर के तौर पर काम कर रहें कैडिडेट के काम में ये कार्य हो सकते है

  • जोखिम को पहचानना
  • जोखिम का अवलोकन करना
  • पहचाने हुए जोखिम से निपटने के लिए बेहतरीन तरीकों का चयन
  • रिस्क मैनेजमेंट तरीकों को लागू करना
  • प्रोग्राम का लगातार अवलोकन और संचालन करना

रिस्क मैनेजेर कैसे बनें/How to become Risk Manager

रिस्क मैनेजमेंट के लिए बेसिक नीड ग्रेजुएट है। हालांकि, जॉब प्रोफाइल और कंपनी के आधार पर आपके पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की भी नीड हो सकती है। अगर आप 12वीं पास हैं तो आप किसी अच्छे संस्थान से रिस्क मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और अगर आपने कॉमर्स में स्नातक डिग्री प्राप्त कर ली है, जैसे बी कॉम, तो आप रिस्क मैनेजमेंट में एमबीए कर सकते हैं।

Educational Qualification

तो चलिए अब बात करते है रिस्क मैनेजर बनने के लिए क्या Educational qualification होना चाहिए और कौन से कोर्स होते है। रिस्क मैनेजमेंट में कैडिडेट को विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर चलना होता है क्योंकि जितना संजीदा ये क्षेत्र है उतनी ही इस क्षेत्र में आने के लिए एजुकेशन एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  और ट्रेनिंग भी मायने रखता है।

इस फील्ड के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट होती है लेकिन जॉब प्रो फाइल के मद्देनज़र कुछ जिम्मेदारियों के लिए आपको पोस्ट ग्रेजूएशन होना जरूरी है। अलग अलग स्तर के अनुसार रिस्क मैनेजमेंट के तमाम कोर्स मौजूद हैं। हालांकि ग्रेजुएट कर चुके लोग रिस्क मैनेजर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन बेहतर रहेगा कि आप इस क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजूएशन में डिग्री प्राप्त करें।

रिस्क मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए ये मापदंड हो सकते हैं

  • संबन्धित क्षेत्र में स्नातक डिग्री या   समकक्ष
  • जीमैट या जीआरई में मान्य अंक
  • लैंगवेज प्रोफीशियेंसी टेस्ट जैसे टॉफ़ल, आईएल्ट्स या पीटीआई में मान्य अंक
  • 2-5 वर्षों का न्यूनतम अनुभव

Course

 Undergraduate Course:-  

  • बीबीए इन रिस्क मैनेजमेंट/BBA in Risk Management
  • बीकॉम इन रिस्क मैनेजमेंट/BCom in Risk Management

Graduate Course:-

  • पीजी डी इन इंश्योरेंस रिस्क मैनेजमेंट PG D in Insurance Risk Management
  • इंटरनैशनल पीजी डी इन रिस्क मैनेजमेंट/International PG D in Risk Management
  • पीजी डी इन रिस्क मैनेजमेंट /PG D in Risk Management
  • एमबीए इन रिस्क मैनेजमेंट/MBA in Risk Management

Diploma Course:-

  • सर्टिफाइड रिस्क एंड इंटरनल कंट्रोल प्रोफेशनल-एआईसीपी/Certified Risk and Internal Control Professional-AICP
  • इंस्टीट्यूट ऑफ रिस्क मैनेजमेंट द्वारा सर्टिफाइड कोर्स/Certified course by Institute of Risk Management

How to become a Successful  Risk Manager ?

इस फील्ड में कामयाब होना है तो इसके लिए रिस्क मैनेजर बनने के लिए आपको कौन सी पढ़ाई करनी है? यह भी जरुर जानना चाहिए कॉर्पोरेट सेक्टर में करियर की सोच रहे कैडिडेट के लिए सबसे जरुरी है कि कोर्स करने के दौरान इन्हें अच्छे पढें और स्किल डेवेलप करें तो चलिए आप को बताते है कि रिस्क मैनेजर बनने के  विषयों से क्या कोर्स करने की जरूरत है:

  • बिज़नेस एथिक्स- इसमें व्यापार की उचित नीतियों और नैतिकताओं के बारे में पढ़ा जाता है जिन्हें किसी संगठन के साथ काम करने के  लिए समझने की जरूरत है।
  • कॉर्पोरेट फाइनांस–  ये फाइनांस  का वो भाग है जो पूँजी की सोर्सिंग , निवेश संबंधी निर्णयों और धन स्रोतों से निपटने वाले निगमों से संबंध रखता है।
  • मार्केटिंग एंड बिज़नेस इंवायर्मेंट-  ये उन फैक्टर और पॉवर से संबंधित है जो फर्म की ग्राहक से संबंध बनाए रखने की प्रक्रिया का निर्धारण करता है।
  • कॉर्पोरेट रिस्क मैनेजमेंट- इसमें वो प्रक्रिया शामिल है जिससे कंपनी अपने नुक्सान को न्यूनतम कर सर्वाधिकार लाभ का प्रबंधन करती है।
  • फ़ाइनेंशियल एनालिसिज एंड इंवेस्टमेंट- इसमें व्यापार, प्रोजेक्ट, बजट और अन्य वित्तीय लेन-देन के अवलोकन की प्रक्रिया शामिल है।
  • स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट एंड लीडर शिप- ये प्रबंधक के उस पद से संबंधित है जो संगठन की वित्तीय स्थिति के लिए रणनीति तैयार करता है।

Top Colleges

  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलौर/Indian Institute of Management, Bangalore
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड/Indian Institute of Management, Kozhikode
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलौर/Bharathiar University, Coimbatore
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर/Indian Institute of Management, Indore
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, अहमदाबाद /Indian Institute of Management Ahmedabad
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद/Indian School of Business, Hyderabad
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स, नवी मुंबई / National Institute of Securities Markets, Navi Mumbai
  • माइका, अहमदाबाद MICA, Ahmedabad

यह भी पढ़ें:-

fund manager kaise bane/ फ़ंड मेंनेजर कैसे बनें?

Mixology क्या है, Mixologist kaise bane?

Product Manager Kaise Bane / प्रोडक्ट मैनेजर कैसे बने ?

Mixology क्या है, Mixologist kaise bane?

Finance manager kaise bane

 Job Role Types in Risk manager

  • Financial Risk Manager
  • Enterprise Risk Manager
  • Operational Risk Manager
  • Supply Chain Risk Manager
  • Digital Risk Manager

 Employment Sector/Industry

रिस्क मैनेजमेंट कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो इडंस्टी के किसी भी क्षेत्र के लिए नया हो। सभी क्षेत्रों में बिजनेस और  आग्रेनाइजेशन रिस्क को कम करने की दिशा में काम करते हैं और उत्पन्न होने वाले किसी भी नकारात्मक प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए उपाय करते हैं। हालांकि, कुछ क्षेत्रों को रिस्क मैनेजमेंट की बहुत अधिक आवश्यकता महसूस होती है और कुछ अन्य को अपने आग्रेनाइजेशन के लिए रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी रखने के लिए लॉ और पॉलिसी की आवश्यकता होती है।

रिस्क मैनेजेर प्रोफेशनल हॉयर करने वाले कुछ शीर्ष क्षेत्रों Financial Institutions, Risk Management Consultancy Firms,  manufacturing Companies, Cyber Security Firms आदि फील्ड शामिल हैं।

रिस्क मैनेजमेंट के लिए टॉप भर्ती कंपनियां की बात करें तो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीबाज़ार इंडिया, एलआईसी, बजाज आलियांज जैसी प्रमुख कंपनिया है। इसके अलावा और कई कंपनिया में इन प्रोफेशनल को हॉ़यर किया जाता है।

Salary

भारत में रिस्क मैनेमेंट में काम करे रहे प्रोफेशनल को अच्छी सैलरी मिलती है, इस फील्ड में प्रोफेशनल को शुरुआती के तौर पर 5- 7 लाख का सालान पैकेज मिल सकता है। इस फील्ड में सैलरी जॉब रोल, कौन सी कंपनी है, अनुभव जैसे फैक्टर पर भी निर्भर करती है प्रोफेशनल का एक औसतन  12 लाख का सालाना सैलरी पैकेज हो सकता है।

Career Pedia को उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई  जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई भी सवाल, सुझाव या इस लेख में कोई त्रुटि रह गई है तो हमे कॉमेंट और Email कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page Linkdin page, Instragram और  Telegram channel पर जुड़ सकते है। वहां से करियर जानकारी के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पा सकते है। धन्यवाद !!