नई दिल्ली: Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: अगर सरकारी नौकरी करने की चाह है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल राजस्थान सफाई कर्मचारी के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इसमें 176 नगरीय निकायों में 13184 भर्तियां होंगी। इसमें से 3670 पद ग्रेटर नगर निगम में हैं। अब जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- IAF Agniveer vayu recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में निकली नौकरी, यहां देखें हर एक डिटेल

बता दें कि इन पदों पर आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2023 रखी गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 अगस्त 2023 कर दिया गया है।

उम्र सीमा

इन पदों पर 18 से 40 साल की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम उम्र सीम में छूट नियमों के अनुसार मिलेगी। उम्र की कैलकुलेशन 1 जनवरी 2024 के हिसाब से की जाएगी। उम्मीदवार के पास निजी संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकान, मॉल आदि में काम करने के अनुवभव का 1 साल का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए दिव्यांग एवं राज्य के एससी, एसटी तथा जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं ओबीसी, एमबीसी और EWS के उम्मीदवारों को 350 आवेदन शुल्क देना होगा। सामन्य वर्ग को 450 आवेदन शुल्क देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू और प्रैक्टिकल के बाद होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा, जिसके बाद पोस्टिंग दी जाएगी। इसके बाद प्रैक्टिकल में झाड़ू लगवाने, नालियों की साफ सफाई समेत अन्य सफाई का काम कराए जा सकते हैं।

आवेदन करने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर यूजरआईडी पासवर्ड बनाएं।

अब लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।

अब SAFAI KARAMCHARI BHARTI 2023 (LSG) लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा, जिसमें सारी जानकारी भरें।

अब डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।

अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

इसे भी पढ़ें- UPPSC PCS Main Exam 2023: UPPSC पीसीएस मेंस 2023 के लिए आवेदन हो चुके हैं शुरू, देखें डिटेल

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

6 माह में जारी किया गया कैरेक्टर सर्टिफिकेट।

आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र।

किसी दस्तावेज में नाम गलत है तो सुधार करें। आवेदन के बाद फॉर्म रिजेक्ट होगा।

सफाई का 1 साल का न्यूनतम अनुभव प्रमाण पत्र।

आरक्षण प्रमाण पत्र।

पासपोर्ट साइज फोटो अधिकतम साइज 100 केबी। जेपीजी फॉर्मेट के साथ।

सिग्नेचर 50 केबी जेपीजी फॉर्मेट के साथ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *