PM Internship Scheme: सरकार युवाओं को दे रही हर महीने 5000 रुपए, उठाएं लाभ - Careerpedia

PM Internship Scheme: सरकार युवाओं को दे रही हर महीने 5000 रुपए, उठाएं लाभ

PM Internship Scheme. आखिरकार बजट 2024 में घोषणा हुई एक जबरदस्त योजना की शुरुआत हो गई है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। हम यहां पर बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के बारे में। पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए है। सरकार ने युवाओं को लाभ देने के लिए जबरदस्त प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का शुभारंभ कर दिया है। इसके जरिए भारत के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसके साथ ही हर महीने युवाओं को ₹5000 दिए जाएंगे। सरकार पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है।

ऐसे में अगर आप पढाई कर चुके है, जिससे कोई नौकरी की तलाश में है, जिससे यहां पर पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) में आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आप को कई सेक्टर में इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है। जिसके साल भर 5000 रुपए भी मिलेगें, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। हम यहां पर आगे योजना के बारे में और भी जानकारी दे रहे है।

पीएम इंटर्नशिप योजना कहां मिलेगी इंटर्नशिप (PM Internship Scheme)

दरअसल आप को बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत यहां पर कई सेक्टर में इंटर्नशिप मिलेगी। जिससे यहां पर ऊर्जा, तेल गैस जैसे अधिक सेक्टरों के लिए इसके साथी टूर ट्रेवल्स हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए इंटर्नशिप उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप पढ़ाई लिखाई कर चुके हैं और प्राइवेट या सरकारी कंपनियों में नौकरी के अवसर देख रहे हैं तो इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप योजना की खास डेट्स (PM Internship Scheme)

हम यहां पर पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे खास डेट्स की बात करें तो योजना में 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। इसके बाद अगले 27 अक्टूबर को सिलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी होगी और 7 नवंबर को आखिरी लिस्ट जारी होगी जिसके तहत 8 से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर युवाओं को मिलने लगेंगे। इसके बाद 2 दिसंबर तक सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप योजना कौन कर सकता है आवेदन (PM Internship Scheme)

अगर आप पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। तो योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। जिससे 12वीं पास कर चुके या फिर ऑनलाइन डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे हैं। इस योजना के तहत लाभ उठा सकते है। और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जिन कैंडिडेट की पारिवारिक सालाना आय 8 लाख से अधिक है या फिर परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है तो आवेदन नहीं कर सकते हैं। हालांकि इन बड़े संस्थान में भी ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट को इसमें बाहर रखा गया है।

पीएम इंटर्नशिप योजना जरूरी दस्तावेज (PM Internship Scheme)

अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं। तो आपके यहां बता दें। कि इन जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा। जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, एक्टिव बैंक खाता, शैक्षिक योग्यता के जरूरी दस्तावेज है।

पीएम इंटर्नशिप योजना में लाभ (PM Internship Scheme)

आप के मन में सवाल होगी की सरकार इंटर्नशिप योजना में कितना तक लाभ दे रही है। जो वही इस पीएम इंटर्नशिप योजना में जॉइन  पर एकमुश्त 6,000 रुपये की सहायता और एक साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की बैंक खाते में आएगें। बता दें कि यह इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी। सरकार करोड़ों रुपये का खर्च करने जा रही है।