
online course kaise kare: आज के समय में ऑनलाइन कोर्स करके करियर बनाया जा सकता है ऐसे कई वेबसाइट है जो इस तरह के कोर्स को कराते है यहां पर प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, ड्रिग्री कोर्स (कुछ यूनीवर्सिटी के द्वारा), किसी खास तकनीक पर आधारित ट्यूटोरियल पर होते है। कोर्स के होने के बाद में संबधित प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। इस लेख में हम आप को ऑनलाइन कोर्स कैसे करें online course kaise kare पर जानकारी दे रहे है। जिसमें हम इस टॉपिक पर विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देंगे। जिसमें आप को, how to do online course, online course equipment, online course, online course plate form, online course website, online course duration and fees, पर जानकारी मिलेगी।
online course kaise kare
Table of Contents
इंटरनेट ने दुनिया को एक छोटे से वैश्विक गांव में तब्दील कर दिया है। ऐसे दुनिया में कहीं पर पल भर में संपर्क किया जा सकता है। वो भी ऑडियों और वीडियों के रुप में, अब मत्वपूर्ण बात यह है कि आज के समय में ऑनलाइन काम को कहीं से भी किया जा सकता है। इस साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के वजह से अधिकतर काम को ऑनलाइन किया गया और इसमें रिकॉर्डतोड़ बढोत्तरी हुई है। जिसमें कोई भी क्षेत्र हो जैसे, शिक्षा, स्वास्थ्य़, तकनीक, ऑफिस वर्क, आदि है। इसका खास असर एजूकेशन (online course kaise kare) पर पड़ा है। जिसमें अधिकतर संस्थानों में ऑनलाइन लार्निंग को अपनाया गया है।
We also read-
After 12th engineering courses in hindi
After 12th arts stream all courses in hindi
Free Online Courses to Improve Personality and Career Skills
IIM IPM Program for Management Studies after 12th
ऑनलाइन कोर्स करके करियर online course kaise kare बनाया जा सकता है। इसके अलावा आप के कोई एडिशनल क्वलिफिकेशन और स्किल्स डेवपलप में बहुत ही काम आते है। जिससे कैंडिडेट वर्क में इम्पुवमेंट आता है। जिससे कैंडिडेट को करियर में ग्रोथ मिलती है। इसके अलावा कैंडिडेट के लर्निगं में बढोत्तरी होती है।
How to do online course
आज के समय में ऑनलाइऩ लार्निगं एक विस्तार ले चुका है। ऐसे कई वेबसाइट है जहां पर ऑनलाइन कोर्स को किया जा सकता है। coursera, udemy, lynda, unacademy, futurelearn के अलावा कई वेबसाइट है यहां से ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है। यहां पर आप को वीडियों कटेंट के रुप में क्लॉस मिल सकेगी। पहले से रिकार्ड वीडियों कटेंट एविलेवल होगा। वेबसाइट की रिजस्ट्रेशन, फीस के पे करने के बाद में ऑनलाइन लार्निंग शुरु कर सकते है। हांलाकि यहां पर आप कई फ्री में भी कोर्स एविलेवल होगें।
Online course website
online course kaise kare ऑनलाइन कोर्स करने के लिए कई वेबसाइट है जहां से ऑनलाइऩ कोर्स वेबसाइट कर सकते है सबसे पहले आप को इन वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद में जो कोर्स को आप करना चाहते है उसे वहां पर सर्च करें। यहां पर भाषा जो आप चाहते है ( अगर उस लेंग्वेंज कोर्स उपलब्ध हो) सेलेक्ट कर लें वहां पर दिए कोर्स की फीस को सबमिट कर दें।
- https://www.coursera.org/
- https://www.edx.org/
- https://www.udemy.com/
- https://www.lynda.com/
- https://www.futurelearn.com/
- https://unacademy.com/
Online course equipment
अगर आप कोई ऑनलाइन कोर्स या लार्निंग करना चाहते है तो आप पास में ये एक्युमेंट होने चाहिए
- स्मार्टफोन, टैवलेंट, लैपटॉप या कम्प्युटर होना चाहिए।
- इंटरनेट की कनेक्टिविटी के साथ- साथ बेहतर स्पीड भी होनी चाहिए।
- वेबकेम भी होना चाहिए जिससे की आप ऑनलाइन क्लॉस को अटेंड कर सकें। हांलाकि यह स्मार्टफोन, स्मार्टफोन, टैवलेंट, लैपटॉप में इनबिल्ड होता है।
- शान्त वातावरण होना चाहिए जिससे की आप का ध्यान ऑनलाइन क्लॉस में कंस्ट्रेट कर सकें।
- अगर आप किसी देऱ तक क्लॉस को अटेंड करने जा रहे है तो स्मार्टफोन, टैवलेंट, लैपटॉप या कम्प्युटर (किसी बैकअप के साथ जोड़ना) एक्युमेंट पूरी तरह से चार्ज होने चाहिए, जिससे की आप को क्लॉस को लेने में काई व्यवधान न पैदा हो।
Online course duration and fees
यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार कोर्स को चुनते है। किसी खास टॉपिक पर जैसे ट्यूटोरियल कुछ घटों के, शॉर्टर्टम कोर्स कुछ महीने के, डिग्री और डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक ( किसी यूनिवर्सटी से संचालित कोर्स) ड्यूरेशन हो सकती है। फीस के मामले में जैसा कोर्स उसी के हिसाब से उस कोर्स की फीस होती है।
उम्मीद है कि online course kaise kare ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। यंहा पर हम ने online course करने के लिए जानकारी दी है। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो हमे कॉमेंट कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page Linkdin page और Instragram पर जुड़ सकते है। वहां से करियर जानकारी के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर सकते है।