नई दिल्ली: NPCIL Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल एनपीसीआईएल (NPCIL) में 325 पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर npcilcareers.co.in आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे पढ़कर ही आवेदन करें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में हो रही है 1.30 लाख पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आपको बता दें कि आवेदन का प्रोसेस 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वहीं उम्मीदवार 28 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। यानी आवेदन की अंतिम तारीख  28 अप्रैल 2023 है। इनमें वही लोग आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने गेट 2021, 2022 और 2023 में पास किया है। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

NPCIL Recruitment 2023: भर्ती डिटेल्स

मैकेनिकल: 123 पद

केमिकल: 50 पद

इलेक्ट्रिकल: 57 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स: 25 पद

इंस्ट्रूमेंटेशन : 25 पद

सिविल: 45 पद

NPCIL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन गेट के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

NPCIL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी केटेगरी के उम्मीवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST, PwBD, भूतपूर्व सैनिक, DODPKIA, महिला आवेदक और NPCIL के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- UPPSC PCS 2023: बढ़ा दी गई आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

इस तरह करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

इसके बाद NPCIL Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद पर्सनल जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद फीस जमा करें और संबंधित डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

अब आप फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

एनपीसीआईएल (NPCIL) में 325 पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर npcilcareers.co.in आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे पढ़कर ही आवेदन करें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *