NEET UG: अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल अब फ्री में आपका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है। जी हां आपने सही सुना। बता दें कि कर्नाटक के श्री मधुसुदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में फ्री में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर सकते हैं। यह कॉलेज कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में स्थित है और बिल्कुल फ्री में नीट (NEET UG) की पढ़ाई यानी एमबीबीएस की डिग्री दिलाएगा। इस नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है।
ये भी पढ़ें- UGC NET December 2023 Answer Key: जारी कर दी गई यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
अब देखा जाए तो उन करोड़ों लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है, जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। दरअसल देखा जाए तो जहां एक तरफ मेडिकल की पढ़ाई के लिए लाखों रुपये खर्च करने होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस कॉलेज में फ्री में पढ़ने का मौका मिल रहा है। ऐसे में यह एक बेहतरीन मौका है। इस कॉलेज में किन्हीं 100 छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई (NEET UG Free Admission) का मौका दिया जाएगा।
नहीं देनी होगी हॉस्टल फीस
इस कॉलेज में 100 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स का 50 सीटों पर सरकारी कोटे से एडमिशन होगा वहीं 50 सीटों पर मैनेजमेंट कोटे से होगा। इन दोनों कोटे में कोई फीस नहीं ली जाएगी। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ एडमिशन ही नहीं बल्कि पढ़ाई से जुड़ी जरूरी चीजें जैसे कॉपियां, किताबें, यूनिफॉर्म आदि भी फ्री में दी जाएंगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
ये भी पढ़ें- NEET PG 2023: आज जारी किया जा सकता है नीट पीजी का स्कोर कार्ड, इस तरह होगा चेक और डाउनलोड
कॉलेज हॉस्पिटल में देनी होगी सर्विस
अब जो स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उन्हें 5 सालों तक कॉलेज हॉस्पिटल में सर्विस देनी होगी। स्टूडेंट्स को इसके लिए सहमति देनी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का कहना है कि केईए सरकार के द्वारा तय मैट्रिक्स के मुताबिक ही स्टूडेंट्स से फीस ली जाती है। पर अगर कोई मेडिकल कॉलेज लिखित में यह कहता है कि वह स्टूडेंट्स से कोई फीस नहीं लेता है तो केइए स्टूडेंट्स से कोई फीस नहीं लेता है।