Museology Me Career Kaise Banaye

Museology Me Career Kaise Banaye:-  क्या आप पूरानी विरासत को जानना संवारना चाहते है क्या आप को संस्कृति और विरासत के बारे में जानना पढ़ना अच्छा लगता है। क्या आप को इतिहास को जनना अच्छा लगता है तो आप के लिए में career in Museology में करियर बनाना अच्छा साबित हो सकता है।

इस लेख में मुजियोलॉजी Museology Me Career Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दे रहें है।  इस लेख मेंस्ट में आपको Museology Me Career Kaise बनाएं इससे संबधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस अट्रिकल में हम जानगें कि Museology Me Career Kaise Banaye के तहत what is Museology, how to make career in Museology, course for Museology, education qualification, career profile in Museology, salary top institute university and  more…

Museology Me Career Kaise Banaye

दुनिया में हर कोई चीज में अपना इतिहास को छोड़ कर जाती है। चाहें,संस्कृति और विरासत या कुछ और मानव जीवन के लिए आवश्यक है कि पिछले समय के मिली चीजों को सयोंजकर रखें उनके बारे में स्टडी करें। संस्कृति और विरासत का शिक्षा से गहरा संबंध है। अवशेषों और प्राचीन सामग्रियों को सुरक्षित रखकर संग्रहालय मानव इतिहास, संस्कृति और धर्म आदि की रक्षा में Museology Me Career Kaise Banaye अहम रोल अदा करते हैं।

यह अतीत को सुरक्षित रखने, शोध करने औऱ उसके बारे में जानकारी हासिल करने में मदद करता है। आप चाहे तो संग्रहालय की फील्ड में करियर (Museology Me Career Kaise Banaye)बनाकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजकर रखने में मदद कर सकते हैं। मौजूदा समय में संग्रहालय विज्ञान बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसी ऐसी तकनीक आ रही है जिससे कि संस्कृति और विरासत के बारे में जाननें, कमा करने और अन्य प्रकार से मदद हो रही है।

आप को बता दें कि पश्चिम में तो संग्रहालय विज्ञान काफी समय से लोकप्रिय है लेकिन भारत में पढ़ने के एक विषय के तौर पर इसका महत्व बढ़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय से लेकर प्राइवेट संस्थाए भी सामने आ रही है । सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार भी राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण पर जोर दे रही है। संग्रहालय विज्ञान के मैदान में करियर के कई ऑप्शन हैं जैसे संग्रहालय निदेशक, क्यूरेटर, एजुकेटर, एगजिबिट डिजाइनर, आर्किविस्ट और कन्जर्वेशन स्पेशलिस्ट, जिनमें सक्केसफुल करियर (Museology Me Career Kaise Banaye) बनाना जा सकता है।

संग्रहालय का विचार पश्चिम में पैदा हुआ। इसलिए वहां भारत की तुलना में संग्रहालय का अध्ययन ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन भारत में भी इसकी मांग पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। देश के अंदर कई प्राइवेट आर्ट गैलरी आ गई हैं।

Museology kya hai

दुनिया भर में कई लोगों के लिए संग्रहालय पसंदीदा जगह हैं। जब भी हम किसी संग्रहालय में जाते हैं, तो हम देखते हैं कि सब कुछ पूरी तरह से रखा गया है। हर साल वर्ल्ड 18 मई को म्यूजियम डे (विश्व संग्रहालय दिवस) मनाया जाता  है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता और महत्व के प्रति दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 1983 में 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस मनाने की पहल की थी।

National Museum, New Delhi - Wikipedia

म्यूजियम (Museum) में रखी वस्तुओं को मैनेज और व्यवस्थित करने की पढ़ाई को Museology कहा जाता है। इस प्रकार मुजियोलॉजी Museum Science हैं जिसके अंतर्गत म्यूजियम के मैनजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में सिखाया जाता है। संग्रहालय में कुशल (Museology Me Career Kaise Banaye) पेशेवरों का काम होता है।

बता दें कि जैसे-जैसे इतिहास और विरासत के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, म्यूजियोलॉजी यानी संग्रहालय विज्ञान के क्षेत्र में काम करनेवाले पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है। भारत में सरकारी से लेकर प्राइवेट तक तकरीबन 1000 से अधिक म्यूजियम हैं, जो बड़े पैमाने पर जॉब की पेशकश करते हैं। आपकी अगर इस विषय में रुचि है, तो इस क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

How to make career in Museology

किसी भी उपयुक्त विषय में बैचलर्स डिग्री के बाद आप संग्रहालय विज्ञान का कोर्स कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए जिन्होंने नॉर्मल ग्रेजुएशन किया है और एक अच्छे करियर की तलाश में हैं, उनके लिए म्यूजियोलॉजी एक बेहतरीन विकल्प है। हालांकि ग्रेजुएशन में ही म्यूजियोलॉजी (Museology Me Career Kaise Banaye) से संबधित कोर्स करके इस फील्ड में आगे बढ सकते है।

इसके अलावा एंथ्रोपॉलजी, आर्ट हिस्ट्री,  केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, जिऑलजी, हिस्ट्री, फिजिक्स, विजुअल आर्ट, जूलोजी या मकैनिकल, ईसीई, सीएसई आदि में बीई/बीटेक के बाद म्यूजियॉलजी का कोर्स करें तो ज्यादा बेहतर है। जिससे कि आप को(Museology Me Career Kaise Banaye) इसमें बेहतर करियर बना सकते है।

अगर कैंडिडेट की वास्तव में इतिहास, संरक्षण विज्ञान एवं संग्रहालय के संग्रह के संरक्षण (हिस्ट्री, सांइस ऑफ प्रिजर्विंग एवं कन्जर्विंग म्यूजियम कलेक्शन) में रुचि है।   तो आप इस करियर विकल्प को चुन कर इसमें आगे बढ़ सकते हैं। म्यूजियोलॉजी या संग्रहालय विज्ञान असल में संग्रहालय प्रशासन और संग्रहालयों के प्रबंधन के विज्ञान के अध्ययन के लिए जाना जाता है। इसलिए इसमें कई तरह के कोर्स हैं।

Course for Career in Museology

 Under graduate course 

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन मुजियोलॉजी एंड आर्कियोलॉजी/Bachelor of Arts in Musicology and Archaeology
  • बीए इन मुजियोलॉजी/BA in Musicology
  • बीए इन आर्कियोलॉजी/BA in Archaeology

Diploma  course 

  • पीजी डिप्लोमा इन मुजियोलॉजी एंड कंजेर्वेसन/PG Diploma in Musicology and Conservation
  • पीजी डिप्लोमा इन मुजियोलॉजी एंड हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट/PG Diploma in Musicology and History of Indian Art
  • एडवांस डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड मुजियोलॉजी/Advance Diploma in Archaeology and Musicology

Post graduate course

  • एमए इन मुजियोलॉजी/MA in Musicology
  • एमए इन आर्कियोलॉजी/MA in Archaeology 

Doctoral course 

  • एमफिल इन मुजियोलॉजी एंड आर्कियोलॉजी/ MPhil in Musicology and Archaeology
  • पीएचडी इन मुजियोलॉजी एंड आर्कियोलॉजी/PhD in Musicology and Archaeology

Career option in Museology

  • रिसर्चर/Researcher /
  • टीचर/teacher
  • क्यूरेटर/Curator
  • म्यूजियम डायरेक्टर/Museum director
  • कन्जर्वेशन स्पेशलिस्ट/Conservation specialist
  • एगजिबिट डिजाइनर/Exhibit designer
  • आर्किविस्ट/Archivist

Top university and institute

  • नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट, न्यू दिल्ली/National Museum Institute, New Delhi
  • नेशनल रिसर्च लैबोरेट्री फॉर कंजर्वेशन एंड कल्चरल प्रॉपर्टी, लखनऊ/National Research Laboratory for Conservation and Cultural Property, Lucknow
  • स्कूल ऑफ आर्काइवल स्टडीज, न्यू दिल्ली/School of Archival Studies, New Delhi
  • सेंटर फॉर म्यूजियोलॉजी एंड कंजर्वेशन, जयपुर /Center for Museology and Conservation, Jaipur
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी/Calcutta University
  • तमिल यूनिवर्सिटी/Tamil university
  • जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर/Jeevaji University, Gwalior
  • असम यूनिवर्सिटी/Assam University
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी/Rajasthan University
  • जम्मू यूनिवर्सिटी/Jammu University
  • विश्व भारती यूनिवर्सिटी, बेस्ट बंगाल/Vishwa Bharati University, Best Bengal
  • मद्रास यूनिवर्सिटी/Madras University
  • हेमवतीनंदन बहुगणा यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड/Hemvatinandan Bahugana University, Uttarakhand
  • केरला यूनिवर्सिटी
  • Kerala University
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मौसूरUniversity of mousseur
  • आंध्र यूनिवर्सिटी/Andhra University
  • गुरुगोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली/Gurugovind Singh Indraprastha University, Delhi
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी/Kurukshetra University

यह भी पढ़ें-

foreign exchange clerk kaise bane/ फॉरेन एक्सचेंज क्लर्क कैसे बनें?

career in actuarial science/ actuarial science में करियर कैसे बनाएं

Career in Retail Management: Education Qualification,Job profile,career scope, salary & more

Top 5 Career Options in India

Career in geography: education qualification, career scope, salary, & more

Top institute and university

  • एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा/MS University of Baroda
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीचएयू)/Banaras Hindu University
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, नैशनल म्यूजियम इंस्टिट्यूट/University of Calcutta, National Museum Institute
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी/Aligarh Muslim University
  • रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी (सेल्फ फाइनैंस्ड)/Rabindra Bharti University (Self Financed)
  • दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज रिसर्च ऐंड मैनेजमेंट/Delhi Institute of Heritage Research and Management
  • नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट, न्यू दिल्ली/National Museum Institute, New Delhi
  • नेशनल रिसर्च लैबोरेट्री फॉर कंजर्वेशन एंड कल्चरल प्रॉपर्टी, लखनऊ/National Research Laboratory for Conservation and Cultural Property, Lucknow
  • स्कूल ऑफ आर्काइवल स्टडीज, न्यू दिल्ली/School of Archival Studies, New Delhi
  • सेंटर फॉर म्यूजियोलॉजी एंड कंजर्वेशन, जयपुर /Center for Museology and Conservation, Jaipur
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी/Calcutta University
  • तमिल यूनिवर्सिटी/Tamil university
  • जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर/Jeevaji University, Gwalior
  • असम यूनिवर्सिटी/Assam University
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी/Rajasthan University
  • जम्मू यूनिवर्सिटी/Jammu University
  • विश्व भारती यूनिवर्सिटी, बेस्ट बंगाल/Vishwa Bharati University, Best Bengal
  • मद्रास यूनिवर्सिटी/Madras University
  • हेमवतीनंदन बहुगणा यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड/Hemvatinandan Bahugana University, Uttarakhand
  • केरला यूनिवर्सिटी
  • Kerala University
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मौसूरUniversity of mousseur
  • आंध्र यूनिवर्सिटी/Andhra University
  • गुरुगोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली/Gurugovind Singh Indraprastha University, Delhi
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी/Kurukshetra University