नई दिल्ली: देश में के कई राज्यो में 10वीं और 12वीं की एक्जाम का स्टूडेंट इंतजार कर रहे हैं, जिससे जल्द ही 10वीं और 12वीं की एक्जाम की डेट आने वाली है तो वही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल (MP Board Exam Time Table) जारी कर दिया है, जो छात्रों को इसका इंतजार था। तो चलिए आप को यहां पर बताते हैं, MP Board Exam Time Table के बारे में जो बोर्ड ने जारी किया है।

आप को बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल (MP Board Exam Time Table)घोषित कर दिया गया है।

देखें  12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय सीमा

दसवीं की परीक्षा 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होकर 27 मार्च 2023 तक संचालित होगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 12:00 तक रखा गया है।

  • पहला पेपर 1 मार्च को हिंदी का होगा
  • दूसरा पेपर 3 मार्च को उर्दू का होगा। 
  • 7 मार्च को सोशल साइंस का पेपर रखा गया है।
  • 11 मार्च को गणित, 14 को संस्कृत।
  • 17 को अंग्रेजी  का पेपर रखा गया है।
  •  20 को विज्ञानका पेपर रखा गया है। 
  • 25 मार्च को मराठी गुजराती पंजाबी सिंधी मूकबधिर और दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग गायन वादन तबला पखवाज कंप्यूटर आदि का पेपर होगा।
  • 27 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयों का पेपर होगा।

देखें  12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय सीमा

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होकर 1 अप्रैल तक चलेगी।

  • 2 मार्च को पहला पेपर हिंदी का होगा।
  • 4 मार्च को अंग्रेजी का पेपर होगा।
  • 6 मार्च को फिजिक्स अर्थशास्त्र एनिमल हसबेंडरी मिलकर ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास प्रथम पत्र वोकेशनल कोर्स का होगा
  • 10 मार्च को बायोलॉजी का पेपर होगा
  • 13 मार्च को बायोटेक्नोलॉजी गायन वादन तबला पखवज।
  • 15 को राजनीति शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
  • 18 मार्च को केमिस्ट्री इतिहास व्यवसाय अध्ययन एलिमेंट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर ड्राइंग एंड पेंटिंग गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
  • 21 को मैथमेटिक्स।
  • 24 को समाज शास्त्र मनोविज्ञान कृषि मानव की होम साइंस ड्राइंग एंड डिजाइनिंग बुक्कीपिंग एंड अकाउंटेंसी एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट एंटरप्रेन्योरशिप आधार पाठ्यक्रम का पेपर होगा।
  • 27 मार्च को इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज के पेपर होंगे।
  • 28 मार्च को भूगोल क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर स्पीक लाइफ एंड डिजाइन शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य।
  • 29 मार्च को उर्दू मराठी।
  • 31 मार्च को नेशनल स्किल्स फॉर लिटिगेशन फ्रेमवर्क शारीरिक शिक्षा।
  • 1 अप्रैल को संस्कृत का पेपर होगा।

नोट- स्टूडेंट को ध्याने देने वाली बात ये हैं कि सराकरी स्कीम को जरुर देख लें। जिससे कोई त्रूटि ना रहें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *