most powerful website for creative-people

most powerful website for creative-people:- ऑनलाइन मीडिया के दौर में ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट का बड़ा रोल होता है। जब हम किसी ग्राफिक या इलुस्ट्रेट को देखते है तो वाह-वाह करते है। आज का लेख उन लोगों के लिए है, जो ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट में कुछ करना चाहते है या फिर पहले से कुछ कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ग्राफिक और इलुस्ट्रेट को देखते है जोकि विजुएल के माध्यम से उसमें मीनिगंफुल बनाया जाता है।

कंरट समय में कोविड 19 ने हमारी लाइफ में कही कहीं न कहीं इसने गंभीर असर डाला है। ऐसे बर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है ऐसे में क्या आप भी बर्क फ्रॉम होम करना चाहते है, अपनी स्किल डेवेलप करना चाहते है, क्या आप ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट में इटरेंस्ट रखते है तो आज हम आप को ऐसी पॉवरफुल बेवसाइट के बारे में बता रहे जो आप को जो आप को फुल टाइम जॉब दिलाएगी अगर आप ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट में इटरेंस्ट ऱखते है तो आप के लिए ये अच्छा साबित हो सकता है।

आज के समय में ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट के काम की अधिक मांग है सबसे अच्छी बात यह है कि इस काम को आप कहीं से कर सकते है जिससे लिए आप को ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होती है। अगर आप ने अच्छे से ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट सीख लिया तो आप को फ्रीलॉस में काम मिलने कतई मुश्किल होगा। कोविड का टाइम चल रहा है। ऐसे ज्यादतर कंपनी बर्क फ्रॉम होम करा रहीं है। ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट का काम को सीख कर आप भी अपनी कमाई को शुरु कर सकते है ।

ये है ग्राफिक डिजाइन और इलुस्ट्रेट की सबसे पावरफुल वेबसाइट

इन बेवसाइट पर आप को सबसे पहले क्या करना होगा लॉगइन के बाद में आपने प्रोफाइल को बनाना है।  उसमें अपने काम के बारे में बताना है,ताकि ज्यादा लोगों पता चल सके। ये प्लेटफार्म प्रैक्टिस ट्यूटोरियल से सिखाने के साथ सोशल नेटवर्क बनाने में सहायता करती हैं। एक तरह के सोशल नेटवर्क के तौर पर मान सकते है। तो आइए जानतें है इन साइट्स के बारे में

डेवियन आर्ट डॉट कॉम – DeviantArt.com 21 साल पुरानी वेबसाइट है। जो क्राफ्ट, डिजिटल आर्ट,फोटोग्राफी जैसे हुनर को बढ़ावा देती है। यहां पर फ्री में अकाउंट बनाने की सुविधा है। कम्युनिटी से दूसरे आर्टिस्ट सर्च कर उनसे जुड़ सकते हैं। अपने काम के लिए आइडिया ले सकते हैं। अन्य यूजर के को फॉलो कर उनके आर्ट वर्क को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें कमेंट, इमोजी और बैज के माध्यम से यूजर्स की बड़ाई कर सकते है। काम करने की लिए तैयार हैं ये बता सकते है। डेवियन आर्ट डॉट कॉम वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:-

Astrobiology me career/How to make career in Astrobiology?

स्टॉकब्रोकर क्या है/ Stock broker kaise bane?

Museology क्या है? Museology Me Career Kaise Banaye?

foreign exchange clerk kaise bane/ फॉरेन एक्सचेंज क्लर्क कैसे बनें?

career in actuarial science/ actuarial science में करियर कैसे बनाएं

Free Online Courses to Improve Personality and Career Skills

आर्ट स्टेशन:- artstation.com इसमें पांच तरह के अकाउंट बना सकते हैं और 70 तरह के जेनर्स इंटरेस्ट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।11 प्राइमरी सेक्शन हैं जिसमें सॉफ्टवेयर और डिजिटल असेट्स के लिए मार्केटप्लेस जैसे फीचर मिलते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म में कम्पीटीशन के मैग्जीन मिलती है। पॉडकास्ट होता है जिसमें आर्टिस्ट को ट्रेडिंग टॉपिक के बारे में चर्चा होती है। आर्ट स्टेशन वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ड्रिबल डॉट कॉम:- dribbble.com इसमें पांच की जगह तीन तरह के ही अकाउंट मिलते हैं। किसी आर्टिस्ट से कनेक्ट रहने के लिए कैटेगरी वाइज उसे सर्च कर सकते हैं और हायर कर सकते हैं। बतौर आर्टिस्ट खुद को प्रमोट कर सकते हैं। काम करने की लिए अवेलेबल हैं या नहीं बता सकते हैं। ये सारी चीजें ड्रिबल में फ्री हैं जबकि आर्ट स्टेशन और बिहांस डॉट नेट में पेड हैं।वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

इल्लो डॉट को:- Ello.co ये क्रिएटिव ब्रीफ के जरिए ब्रांड के पार्टनर,एजेंसी और पब्लिशर्स को सिलेक्ट करती है। उनके इंटरेस्ट के अनुसार प्रोजेक्ट देती है। जो सबसे अच्छा काम करने के लिए सिलेक्ट होती है उन्हें प्राइज दिया जाता है। इसमें गिववे प्रोग्राम चलाया जाता है जो कि इल्लो के आर्टिस्ट को सपोर्ट करती है। गिववे प्रोग्राम सप्ताह में तीन बार होता है। साइट मैंबर से उनके आर्ट वर्क को खरीद लेती है। कम्युनिटी में सिलेक्टेड लोगों इसे बेच दिया जाता है। इल्लो डॉट को वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

बिहांस डॉट नेट:- behance.net इसकी शुरुआत 2005 में हुई थी। ये ग्राफिक डिजाइन,फोटोग्राफी,इलुस्ट्रेशन,आर्किटेक्चर, प्रोडक्ट डिजाइन, फैशन, विज्ञापन, फाइन आर्टस, गेम डिजाइन पर फोकस करती है। साइट में जॉब सेक्शन है जहां फुल टाइम जॉब के अवसर मिलते हैं। बिहांस डॉट नेट वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें