Mobile App Devloper kaise bane: आज हम इंटरनेट के दौर में जी रहे हैं। यानी कि हम पूरी तरह से डिजिटल हो गए हैं। हमें जब भी कोई जानकारी चाहिए होती तो हम किसी वेबसाइट या ऐप की मदद से उस जानकारी को चुटकियों में खोज लेते हैं। देखा जाए तो आज के समय हर तरह के ऐप उपलब्ध हैं। आज के समय सभी कंपनियां ऐप के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेचती हैं या मार्केटिंग करती है। यानी अब हर कंपनी अपना ऐप बनवाती है।
ऐसे में ऐप डेवलपिंग के क्षेत्र में काफी ग्रोथ आ चुकी है। पिछले कुछ सालों में इस फील्ड को लेकर क्रन्तिकारी बदलाव आया है। इस सेक्टर में जॉब अवसर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना बेहद जरूरी है।
Mobile App Devloper kaise bane
आप सर्टिफिकेट इन Mobile app Developing या फिर बीटेक या बीईई इन साइंस एंड इंजीनियरिंग या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स कर इस सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं।
अब अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं और इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आप एंड्राइड ऐप डेवलपिंग (Android App Developing) या मोबाइल एप डेवलपिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
Mobile App Devloper कैसे बनें?
अब अगर आप एक प्रोफेशनल तरीके से Android App Making के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं और भविष्य काफी तरक्की करना चाहते हैं तो आप आप 12वीं पीसीएम के बाद Computer Science and Engineering में डिग्री डिप्लोमा लेकर इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।
सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 10 हजार से 20 हजार के आसपास होती है और इस कोर्स को करने में आपको 3 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है।
कोर्स फीस
वहीं कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स में 3 साल समय लगेगा और इसकी फीस 40 से 70 हजार रूपये सालाना होती है।
बीटेक और बीईई इन कंप्यूटर साइंस 4 साल का कोर्स होता है। इसकी फीस 5 से 10 लाख कर बीच होती है। Bsc in Computer Science 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है, इसकी फीस 40 से 50 हजार सालाना होती है।
अब अगर आप Mobile App Devloping के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन फाइनेंसियल प्रॉब्लम के कारण ज्यादा फीस नहीं दे सकते हैं तो गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा इन कंप्यूटर सांइस कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लगेगा। वहीं इस कोर्स की फीस 8 से 10 हजार बीच होगी।
जब आप Mobile App Developing या एंड्राइड एप डेवलपिंग कोर्स कर लें तो इसके बाद आप किसी भी अच्छी एप डेवलपिंग कंपनी में इंटर्नशिप करें। इंटर्नशिप करने के बाद आपकी स्किल्स और नॉलेज में इजाफा होगा। दरअसल जब आप यहां पर किसी अनुभवी App Developer के साथ काम करेंगे तो आप इस फील्ड की सभी बारीकियों को समझ जाएंगे। अनुभव पाने के आपको किसी भी अच्छी मोबाइल एप डेवलपिंग कंपनी या Android App Developing कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Career After 12th: 12वीं पास होने के बाद बनाएं इन खास क्षेत्रों में करियर, मिलेगी शानदार सैलरी और ग्रोथ
Food Inspector Kaise Bane: How to become a Food Inspector?
Veterinary Doctor Kaise Bane / पशु चिकित्सक कैसे बनें, जानिए फुल जानकारी?
Sports Journalist Kaise Bane: How to Become a Sport Journalist?
एंड्राइड एप डेवलपिंग कोर्स में करियर स्कोप
आज के समय मोबाइल पर किसी भी काम को करने के लिए मोबाइल ऐप की जरूरत पड़ती है। जैसे किसी ऑनलाइन बात करने के लिए मेसेजिंग ऐप होता है, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए शॉपिंग ऐप होता है। अगर आप मोबाइल पर वीडियो देखना चाहते है तो आपके Smartphone में Video Player से रिलेटेड कोई एप होना चाहिए। यानी अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग ऐप होता है। ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं कि इस सेक्टर जॉब के कितने ज्यादा अवसर होंगे। आये दिन इसका स्कोप बढ़ता जा रहा हैं और आने वाले समय में इस सेक्टर में और भी जॉब आएंगी।
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है। लेकिन वेबसाइट के केस में ऐसा नहीं होता है। ऐप का इस्तेमाल आसान होने के कारण हर कोई मोबाइल को प्रयोग करता है। यही वजह है कि इस फील्ड में Mobile App Developer की मांग भी बढ़ी है। इस तरह से देखा जाए तो आज के समय Mobile App Developer के लिए बेहतरीन अवसर हैं। यानी कि आपको किसी भी कंपनी में App Developer की जॉब आसानी से मिल जाएगी।
यही अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का स्टार्टअप यानी कि Mobile App Developing कंपनी भी स्टार्ट कर सकते हैं। आप दूसरों को सर्विस दे सकते हैं। साथ ही खुद का ऐप बनाकर लाखों कमा सकते हैं।
आप फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं। आज कल हजारों लोग ऐप बनवाने के लिए App डेवलपर की तलाश करते है। ऐसे में आप इन लोगों को सर्विस देकर अच्छा-खासा कमा सकते हैं।
वही आप खुद का अगर मोबाइल ऐप बनाकर Admov के माध्यम से लाखों रुपये हर महीने कमा सकते हैं। जैसे कि आप कोई न्यूज़ एप देखते हैं तो यंहा पर आपको न्यूज़ के साथ मे एड भी दिखाई देते हैं जोकि एडमोव गूगल का प्रोडक्ट है वो यंहा पर एड देता है जिससे कि ये ऐप लाखों रुपये कमाता है। इसी तरह अगर आप भी अगर न्यूज़ एप या अन्य एप बनाते हैं और इसके बाद में admove का approvel लेकर अच्छा- खासा पैसा कमा सकते हैं।
Mobile App Developer का काम
ये लोग विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से Mobile App का निर्माण करते हैं। इसके बाद टेस्टिंग और इम्प्लीमेंट की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- बीई इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
- बीसीए
- एमएससी इन कंप्यूटर साइंस
- एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- एमई इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- एमसीए
स्किल्स
- अगर आप Mobile App Developer बनना चाहते हैं तो आपको टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना चाहिए।
- Mobile App Developer की फील्ड में जाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी है।
- आपको क्रिएटिव होना होगा यानी आपके अंदर क्रिएटिव एप डेवलोपमेन्ट के आईडिया आने चाहिए।
- साथ ही आपको इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज
वैसे तो Mobile App Developer का कोर्स करने के लिए बहुत सारे कॉलेज हैं, लेकिन हम आपको कुछ खास कॉलेज के नाम बताते हैं।
- आईआईटी, मद्रास
- आईआईटी, बॉम्बे
- आईआईटी, खरगपुर
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी हैदराबाद
- आईआईटी गोहाटी
- जादवपुर विश्विद्यालय, कोलकाता
- अन्ना विश्विद्यालय, चेन्नई
- BITS पिलानी
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- VIT वेल्लोर
- NIT’s
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- पंजाब यूनिवर्सिटी
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
- कोचीन यूनिवर्सिटी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- पुणे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
- मणिपाल यूनिवर्सिटी
- गुजरात यूनिवर्सिटी
Mobile App Developer की सैलरी
Mobile App Developer के क्षेत्र में काफी आकर्षक सैलरी होती है। करियर की शुरुआत में सैलरी 20 से 30 हजार महीना होती है। वहीं आप खुद का मोबाइल ऐप बनाकर Admove से कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हुए एक ऐप बनाने के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। अब इन बातों को समझा जाए तो मोबाइल ऐप डेवलपर के रूप में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस फील्ड में आपके लिए अवसर ही अवसर हैं।