नई दिल्ली: हाल के सालों में भारतीय बाजार का ऑटो सेगमेंट काफी तरह से प्रभावित हुआ है, जिससे ग्राहकों को समय पर अपनी कार नही मिल पा रही थी। इस कढ़ी में देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुती सुजुकी ने बड़ा कदम उठाया है, कंपनी ने ग्राहकों के लिए मारूति सुजुकी जिम्नी ( Maruti suzuki Jimny की डिलीवरी शुरु कर दी है। कंपनी ने इस कार को काफी सस्ता रखा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसे अपना बना पाएगें।
दरअसल आप को बता दें कि भारतीय बाजार में सबसे बड़ी ऑटो मेकर मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 5 डोर वाली Jimny की डिलीवरी शुरू कर दी है। जिससे बुकिंग करने वाले ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। इसका प्राइस 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बताया जा रहा है कि, इसके लिए कंपनी को 30,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं।
इतना दमदार है Maruti Suzuki Jimny का इंजन
कंपनी ने नई Maruti Suzuki Jimny में 462 cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 104.8 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉर्क जनरेट जेनरेट करता है। वही कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में आने वाली कारों में ये इंजन काफी दमदार है, जो ऑफरोड में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
Maruti Suzuki Jimny में फीचर्स की नहीं है कोई कमी
कार मेकर कंपनी ने Maruti Suzuki ने नई Jimny 2023 में इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर 22.86 सेमी का टचस्क्रीन दिया है औऱ इसमें क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट और स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, डिजिटल लॉक और टेकोमीटर जैसे फीचर्स को लैस किया गया है। वही सेफ्टी के तौर पर कार में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशिएल, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट फंक्शन, रियर व्यू कैमरा, साइड इंपेक्ट डोर बीम्स, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर/फोर्स लिमिटर ढेर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।